return to news
  1. IPO में अलॉटमेंट चाहिए? Jio, BCCL और Hero FinCorp में मिलेगा शेयरहोल्डर कोटा में अप्लाई करने का सुनहरा मौका

मार्केट न्यूज़

IPO में अलॉटमेंट चाहिए? Jio, BCCL और Hero FinCorp में मिलेगा शेयरहोल्डर कोटा में अप्लाई करने का सुनहरा मौका

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड December 24, 2025, 14:26 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Upcoming IPOs with shareholder quota: शेयरहोल्डर कोटा IPO में एक अलग कैटेगरी है। जब किसी लिस्टेड कंपनी की सब्सिडियरी का आईपीओ आता है, तो इश्यू का एक छोटा हिस्सा आमतौर पर पेरेंट कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए रिजर्व रखा जाता है, जिसे शेयरहोल्डर कोटा कहते हैं।

IPO

Coal India अपनी सब्सिडियरी कंपनियों का IPO लाने जा रही है।

Upcoming IPOs with shareholder quota: आमतौर पर आईपीओ निवेशक अलॉटमेंट नहीं मिलने की वजह से मुनाफा कमाने से चूक जाते हैं। ऐसे निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, कई बड़ी लिस्टेड कंपनियां आने वाले महीनों में अपनी सब्सिडियरी कंपनियों का आईपीओ लॉन्च करने वाली हैं। इनमें Reliance Jio और Hero FinCorp से लेकर BCCL और Greaves Electric Mobility जैसे आईपीओ शामिल हैं। इन आईपीओ में निवेशकों को शेयरहोल्डर कोटा के तहत अप्लाई करने का मौका मिलेगा, जिससे उन्हें अलॉटमेंट मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

क्या होता है IPO में शेयरहोल्डर कोटा

शेयरहोल्डर कोटा IPO में एक अलग कैटेगरी है। जब किसी लिस्टेड कंपनी की सब्सिडियरी का आईपीओ आता है, तो इश्यू का एक छोटा हिस्सा आमतौर पर पेरेंट कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए रिजर्व रखा जाता है, जिसे शेयरहोल्डर कोटा कहते हैं। इन्वेस्टर्स पेरेंट कंपनी का सिर्फ एक शेयर रखकर भी IPO अलॉटमेंट के लिए अपना चांस बढ़ा सकते हैं।

इन IPOs में होगा शेयरहोल्डर कोटा

Coal India अपनी सब्सिडियरी कंपनियों का आईपीओ लाने जा रही है। कोल इंडिया ने कहा कि उसके बोर्ड ने कंपनी की दो पूरी तरह से स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनियों महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) और साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) की लिस्टिंग के लिए मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही अगले साल की शुरुआत में BCCL IPO की संभावना को लेकर बाजार में हलचल बनी हुई है।

BCCL IPO

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCL IPO लगभग ₹1300 करोड़ का हो सकता है। यह आईपीओ ऑफर फॉर सेल (OFS) हो सकता है। इसके तहत कोल इंडिया अपनी होल्डिंग का लगभग 10% हिस्सा कम कर सकती है, जिसमें लगभग 46.57 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे।

Hero FinCorp IPO

हीरो मोटोकॉर्प की सब्सिडियरी कंपनी हीरो फिनकॉर्प का IPO एक और ऑफर होगा जिसमें निवेशकों को काफी दिलचस्पी है। इस IPO में ₹2,100 करोड़ का फ्रेश इश्यू और मौजूदा शेयरहोल्डर्स द्वारा ₹1568 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। इस तरह कंपनी कुल 3,668.13 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है।

Reliance Jio IPO

रिलायंस जियो का IPO 2026 की पहली छमाही में मार्केट में आने वाला है। इसमें भी शेयरहोल्डर कोटा शामिल होने की उम्मीद है। यह रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी है। पैरेंट कंपनी का एक शेयर भी खरीदकर आप आईपीओ में शेयरहोल्डर कोटा के लिए एलिजिबल हो सकते हैं।

Greaves Electric Mobility IPO

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को भी अपने IPO के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। यह ₹1,000 करोड़ के इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू और मौजूदा शेयरहोल्डर्स द्वारा OFS का कॉम्बिनेशन है। जो लोग Greaves Cotton के शेयर रखते हैं, उन्हें आने वाले ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी IPO के शेयरहोल्डर कोटा में अप्लाई करने का मौका मिल सकता है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख