मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड October 04, 2025, 13:23 IST
सारांश
NBFC Tata Capital का ₹15511.87 करोड़ का मेगा-आईपीओ 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक खुला रहेगा। कंपनी ने प्रति शेयर ₹310-₹326 का प्राइस बैंड तय किया है और इसके एक लॉट में 46 शेयर शामिल हैं। इस आईपीओ के तहत 6846 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।
Upcoming IPOs: अगले हफ्ते 29 कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग होने वाली है।
NBFC टाटा कैपिटल का ₹15511.87 करोड़ का मेगा-आईपीओ 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक खुला रहेगा। कंपनी ने प्रति शेयर ₹310-₹326 का प्राइस बैंड तय किया है और इसके एक लॉट में 46 शेयर शामिल हैं। इस आईपीओ के तहत 6846 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, 8665.87 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर (OFS) सेल के जरिए की जाएगी।
OFS के तहत Tata Sons 23 करोड़ शेयर बेचेगी, जबकि इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन 3.58 करोड़ शेयर बेचने की तैयारी में है। नए इश्यू से प्राप्त फंड का इस्तेमाल टियर-1 कैपिटल बेस को मजबूत करने और भविष्य की कैपिटल की जरूरतों, जिसमें आगे उधार देना भी शामिल है, को पूरा करने के लिए किया जाएगा। टाटा कैपिटल एक डायवर्सिफाइड फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है जो कॉर्पोरेट, रिटेल और इंस्टीट्यूशनल कस्टमर्स को कई तरह की सर्विसेज प्राइवड करती है।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया अपने आईपीओ के माध्यम से ₹11607.01 करोड़ जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। यह आईपीओ 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड ₹1080-₹1140 प्रति शेयर तय किया गया है और एक लॉट में 13 शेयर हैं।
इस आईपीओ में दक्षिण कोरिया स्थित पैरेंट कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक द्वारा OFS के तहत 10.18 करोड़ से अधिक शेयरों की बिक्री की जाएगी। वहीं, इसमें नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्रमुख घरेलू उपकरणों और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की लीडिंग कंपनी है। यह भारत और विदेशों में बी2बी और बी2सी दोनों ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट्स बेचती है।
फार्मास्युटिकल कंपनी रुबिकॉन रिसर्च का आईपीओ 9 से 13 अक्टूबर तक बोली के लिए खुलेगा। इसका प्राइस बैंड ₹461-₹485 प्रति शेयर है। कंपनी 1,377.50 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें 500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 877.50 करोड़ रुपये का OFS शामिल है। इस इश्यू से प्राप्त फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और इनऑर्गेनिक ग्रोथ और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। रुबिकॉन रिसर्च एक फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन कंपनी है जिसका मुख्य फोकस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) और इनोवेशन पर है।
Alpha Alternatives कंपनी ₹400 करोड़ जुटाने के लिए Anantam Highways Trust का IPO ला रही है। यह एक रोड इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) है, जो सड़कों से जुड़े प्रोजेक्ट्स में निवेश करती है। इस ट्रस्ट को Alpha Alternatives Fund Advisors LLP ने शुरू किया है।
इस IPO का प्राइस बैंड ₹98 से ₹100 प्रति यूनिट तय किया गया है। इश्यू 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक खुला रहेगा। कंपनी इस फंड का उपयोग अपनी प्रोजेक्ट कंपनियों (SPVs) को लोन देने और सामान्य कारोबारी जरूरतों को पूरा करने में करेगी। Anantam Highways Trust के पास शुरुआती पोर्टफोलियो में सात प्रोजेक्ट SPVs होंगे, जिनकी कुल लंबाई 271.65 किलोमीटर है। ये प्रोजेक्ट 5 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में फैले हुए हैं।
Mittal Sections कंपनी ₹52.91 करोड़ जुटाने के लिए BSE SME प्लेटफॉर्म पर IPO ला रही है। यह पूरी तरह से नया इश्यू है, जिसके तहत कंपनी 37 लाख शेयर जारी करेगी। इस IPO का प्राइस बैंड ₹136 से ₹143 प्रति शेयर रखा गया है। यह इश्यू 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक खुला रहेगा। खुदरा निवेशकों को इसमें कम से कम 2000 शेयरों का निवेश करना होगा।
कंपनी इस फंड का इस्तेमाल जमीन खरीदने, फैक्ट्री बनाने, मशीनें और उपकरण खरीदने, वर्किंग कैपिटल जरूरतें पूरी करने, कर्ज चुकाने और सामान्य कारोबारी कामों के लिए करेगी। Mittal Sections कंपनी लोहे और स्टील के बेसिक उत्पाद बनाती है। यह माइल्ड स्टील सेक्शन्स और स्ट्रक्चरल स्टील प्रोडक्ट्स जैसे राउंड बार, MS फ्लैट बार, एंगल और चैनल्स का निर्माण करती है।
अगले हफ्ते लिस्ट होने वाली कंपनियों में Pace Digitek, Glottis, Fabtech Technologies, Om Freight Forwarders, Advance Agrolife, WeWork India, Rukmani Devi Garg Agro Impex, Manas Polymers, KVS Castings, MPK Steels, Bhavik Enterprises, Ameenji Rubber, Dhillon Freight Carrier, Om Metallogic, Suba Hotels, Vijaypd Ceutical, Sodhani Capital, Munish Forge, Sheel Biotech, Chiraharit, Zelio E-Mobility, BAG Convergence, Infinity Infoway, Sunsky Logistics, Valplast Technologies, Greenleaf Envirotech, DSM Fresh Foods, Shlokka Dyes और NSB BPO Solutions शामिल हैं।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।