return to news
  1. Upcoming IPOs: अगले हफ्ते 1 नया आईपीओ, 11 कंपनियों की लिस्टिंग, 2026 में आएंगे ये बड़े इश्यू

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs: अगले हफ्ते 1 नया आईपीओ, 11 कंपनियों की लिस्टिंग, 2026 में आएंगे ये बड़े इश्यू

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड December 27, 2025, 14:40 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

SME सेगमेंट में Modern Diagnostic & Research Centre अपना IPO बुधवार, 31 दिसंबर 2025 को लॉन्च करेगा। यह IPO शुक्रवार, 2 जनवरी 2026 तक खुला रहेगा। कंपनी इस इश्यू के जरिए ₹36.89 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके तहत 41 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

Upcoming IPOs

Upcoming IPOs: अगले हफ्ते कुल 11 कंपनियों की मार्केट में एंट्री होने वाली है।

Upcoming IPOs: 2025 में भारत के IPO मार्केट ने 1.7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बड़ी रकम जुटाई। अब साल के आखिरी हफ्ते में प्राइमरी मार्केट की रफ्तार धीमी पड़ती दिख रही है। 29 दिसंबर से शुरू हो रहे नए सप्ताह में सिर्फ एक नया IPO खुलेगा, जिसका नाम Modern Diagnostic and Research Centre है। मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई नया IPO नहीं आ रहा है। हालांकि, इस दौरान फोकस लिस्टिंग पर ज्यादा रहेगा क्योंकि 11 कंपनियों की मार्केट में एंट्री होने वाली है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

Modern Diagnostic and Research Centre IPO

SME सेगमेंट में Modern Diagnostic & Research Centre अपना IPO बुधवार, 31 दिसंबर 2025 को लॉन्च करेगा। यह IPO शुक्रवार, 2 जनवरी 2026 तक खुला रहेगा। कंपनी इस इश्यू के जरिए ₹36.89 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके तहत 41 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

IPO का प्राइस बैंड ₹85 से ₹90 प्रति शेयर तय किया गया है और एक लॉट में 1,600 शेयर होंगे। यानी निवेशकों को इसमें आवेदन करने के लिए कम से कम ₹2.88 लाख लगाने होंगे। यह डायग्नोस्टिक कंपनी देश के 8 राज्यों में 21 सेंटर चलाती है। FY25 में कंपनी का मुनाफा 55% बढ़ा है और एसेट-लाइट मॉडल की वजह से मार्जिन में भी अच्छी सुधार हुआ है।

इस IPO का अलॉटमेंट 5 जनवरी 2026 को फाइनल होने की उम्मीद है। शेयर 6 जनवरी को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में आ सकते हैं और कंपनी के शेयरों की BSE SME पर लिस्टिंग 7 जनवरी 2026 को होने की संभावना है।

अगले हफ्ते 11 लिस्टिंग

लिस्टिंग की बात करें तो मेनबोर्ड में सिर्फ गुजरात किडनी की एंट्री होगी। वहीं SME सेगमेंट में EPW India, Shyam Dhani Industries और Sundrex Oil Co की लिस्टिंग NSE SME पर होगी, जबकि Dachepalli Publishers की लिस्टिंग BSE SME पर मंगलवार, 30 दिसंबर 2025 को होगी।

इसके बाद बुधवार, 31 दिसंबर 2025 को Dhara Rail Projects NSE SME पर और Nanta Tech, Admach Systems, Bai Kakaji Polymers और Apollo Techno Industries BSE SME पर लिस्ट होंगी। हफ्ते की आखिरी SME लिस्टिंग E to E Transportation Infrastructure की होगी, जो शुक्रवार, 2 जनवरी 2026 को NSE SME पर डेब्यू करेगी।

2026 में दिखेंगे कई बड़े IPOs

IPO मार्केट के लिए 2026 की शुरुआत काफी मजबूत रहने की उम्मीद है। फिलहाल ₹2 लाख करोड़ से ज्यादा के IPOs या तो मंजूर हो चुके हैं या मंजूरी के इंतजार में हैं। Reliance Jio और PhonePe जैसी बड़ी कंपनियां भी लाइन में हैं। बैंकर्स का मानना है कि जनवरी में बाजार पूरी तरह खुलते ही IPO गतिविधियां तेज हो जाएंगी।

जनवरी के दूसरे हफ्ते से IPO बाजार में फिर से रौनक लौट सकती है। Coal India की पूरी तरह स्वामित्व वाली कंपनी Bharat Coking Coal (BCCL) अगले कुछ हफ्तों में IPO ला सकती है। यह इश्यू पूरी तरह Offer for Sale (OFS) होगा, जिसमें Coal India अपनी करीब 10% हिस्सेदारी बेचेगी।

इसके अलावा, नजदीकी भविष्य में Fractal (भारत का पहला AI आधारित IPO माना जा रहा है) और Hero Fincorp (एक बड़ी NBFC कंपनी) के IPO भी बाजार में आने की संभावना है। कुल मिलाकर 2026 में IPO बाजार फिर से तेज रफ्तार पकड़ सकता है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख