return to news
  1. Upcoming IPOs: अगले हफ्ते भी आईपीओ की बहार, खुलेंगे 20 नए इश्यू, 27 कंपनियों की मार्केट में होगी एंट्री

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs: अगले हफ्ते भी आईपीओ की बहार, खुलेंगे 20 नए इश्यू, 27 कंपनियों की मार्केट में होगी एंट्री

Shubham Singh Thakur

5 min read | अपडेटेड September 27, 2025, 11:39 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Upcoming IPOs, mainboard ipo, ipo listings, Glottis, Om Freight, Fabtech, Advance Agrolife, आईपीओ

Upcoming IPOs

Upcoming IPOs: अगले हफ्ते कुल 4 मेनबोर्ड आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे।

Upcoming IPOs: प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त एक्शन के बाद अब सितंबर का महीना खत्म होने वाला है। अब आने वाले नए हफ्ते में भी आईपीओ निवेशकों को निवेश के कई मौके मिलने वाले हैं। अगले हफ्ते कुल 4 मेनबोर्ड आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। इसके अलावा, 16 SME इश्यू भी दलाल स्ट्रीट पर आने वाले हैं। इसके अलावा, कुल 27 कंपनियां लिस्टिंग के लिए भी तैयार नजर आ रही हैं।

बता दें कि सितंबर महीने में कुल 25 मेनबोर्ड आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले, जो कि जनवरी 1997 के बाद से किसी भी महीने में सबसे अधिक संख्या है। इसके अलावा, इस महीने SME सेगमेंट में 56 नए आईपीओ आए हैं।

मेनबोर्ड IPOs

Glottis IPO

ग्लोटिस के आईपीओ में 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक निवेश का मौका रहेगा। इसके तहत 160 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 147 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री होगी। इस तरह कंपनी कुल 307 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है। इस इश्यू का प्राइस बैंड 120-129 रुपये प्रति शेयर है। इसके शेयरों की लिस्टिंग 7 अक्टूबर को होने की उम्मीद है।

Om Freight Forwarders IPO

ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स 122.31 करोड़ रुपये के इश्यू साइज के साथ आ रहा है। इसके तहत 24.44 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे, जबकि 97.88 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) है। 3 दिन की बोली प्रक्रिया 29 सितंबर को खुलेगी और 3 अक्टूबर को बंद होगी। इश्यू का प्राइस बैंड 128-135 रुपये प्रति शेयर है। लिस्टिंग 8 अक्टूबर को होनी है।

Fabtech Technologies IPO

फैबटेक टेक्नोलॉजीज का 230.35 करोड़ रुपये का IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है। इसका प्राइस बैंड 181-191 रुपये प्रति शेयर के बीच है। यह इश्यू 29 सितंबर को खुलेगा और 1 अक्टूबर को बंद होगा। शेयर 7 अक्टूबर को लिस्ट होने वाले हैं।

Advance Agrolife IPO

एग्री बिजनेस पर फोकस्ड एडवांस एग्रोलाइफ आईपीओ के जरिए 192.86 करोड़ रुपये जुटाएगी, जो कि पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है। यह मेनबोर्ड IPO 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक बोली के लिए खुला रहेगा। इस इश्यू के लिए 95-100 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, और लिस्टिंग 8 अक्टूबर को होने की उम्मीद है।

खुलने वाले हैं ये SME IPOs

Company Nameइश्यू साइज (₹ करोड़)प्रकार (फ्रेश/OFS)प्राइस / बैंड (₹)सब्सक्रिप्शन तारीखें
Chiraharit31.07फिक्स्ड प्राइस (फ्रेश)21 प्रति शेयर29 सितम्बर – 3 अक्टूबर
Sodhani Capital10.71फ्रेश + OFS-29 सितम्बर – 1 अक्टूबर
Vijaypd Ceutical19.25पूरी तरह फ्रेश35 प्रति शेयर29 सितम्बर – 1 अक्टूबर
Om Metallogic22.35पूरी तरह फ्रेश86 प्रति शेयर29 सितम्बर – 1 अक्टूबर
Suba Hotels75.47पूरी तरह फ्रेश-29 सितम्बर – 1 अक्टूबर
Dhillon Freight Carrier10.08पूरी तरह फ्रेश-29 सितम्बर – 1 अक्टूबर
Shlokka Dyes63.50बुक-बिल्ट95–10030 सितम्बर – 6 अक्टूबर
Valplast Technologies28.09बुक-बिल्ट51–5430 सितम्बर – 3 अक्टूबर
B.A.G. Convergence48.72बुक-बिल्ट82–8730 सितम्बर – 3 अक्टूबर
Zelio E-Mobility78.34फ्रेश + OFS129–13630 सितम्बर – 3 अक्टूबर
Shipwaves Online56.35फिक्स्ड प्राइस12 प्रति शेयर30 सितम्बर – 6 अक्टूबर
Sheel Biotech34.02बुक-बिल्ट59–6330 सितम्बर – 3 अक्टूबर
Munish Forge73.92फ्रेश + OFS91–9630 सितम्बर – 3 अक्टूबर
Sunsky Logistics16.84पूरी तरह फ्रेश46 प्रति शेयर30 सितम्बर – 3 अक्टूबर
Greenleaf Envirotech21.90पूरी तरह फ्रेश136 प्रति शेयर30 सितम्बर – 6 अक्टूबर
Infinity Infoway24.42पूरी तरह फ्रेश-30 सितम्बर – 3 अक्टूबर

अगले हफ्ते कुल 11 मेनबोर्ड IPOs की लिस्टिंग

तारीखकंपनी का नाम (Company Name)
29 सितम्बरAtlanta Electricals, Ganesh Consumer Products
30 सितम्बरSeshaasai Technologies, Solarworld Energy Solutions, Jaro Institute of Technology Management & Research, Anand Rathi Share & Stock Brokers
1 अक्टूबरEpack Prefab Technologies, BMW Ventures, Jain Resource Recycling
3 अक्टूबरJinkushal Industries, Trualt Bioenergy

ये 17 कंपनियां SME प्लेटफॉर्म पर होंगी लिस्ट

तारीखकंपनी का नाम (Company Name)
29 सितम्बरPrime Cable Industries
30 सितम्बरBharatRohan Airborne Innovations, Aptus Pharma, True Colours, NSB BPO Solutions (BSE SME)
30 सितम्बरEcoline Exim, Matrix Geo Solutions (NSE SME)
1 अक्टूबरSolvex Edibles (BSE SME)
1 अक्टूबरSystematic Industries, Justo Realfintech, Praruh Technologies (BSE SME)
1 अक्टूबरGurunanak Agriculture India (NSE SME)
3 अक्टूबरTelge Projects, Earkart, Gujarat Peanuts & Agri Products, Chatterbox Technologies, Bhavik Enterprises (BSE SME)
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख