return to news
  1. Upcoming IPOs: Laxmi Dental IPO 13 जनवरी को खुलेगा, अगले हफ्ते और किस IPO पर होगा फोकस?

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs: Laxmi Dental IPO 13 जनवरी को खुलेगा, अगले हफ्ते और किस IPO पर होगा फोकस?

Upstox

5 min read | अपडेटेड January 10, 2025, 16:15 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Upcoming IPOs: इस हफ्ते एक मेनबोर्ड IPO लॉन्च होगा जबकि 3 स्टॉक मार्केट पर एंट्री करेंगे। इनके अलावा NSE, BSE SME प्लेटफॉर्म्स पर भी रहेगी हलचल।

₹698 करोड़ का Laxmi Dental का IPO 15 जनवरी तक चलेगा

₹698 करोड़ का Laxmi Dental का IPO 15 जनवरी तक चलेगा

आने वाला हफ्ता शेयर बाजार के लिए काफी हलचल का रहने वाला है। इस हफ्ते नए IPO (Initial Public Offering) लॉन्च होंगे ही, कई कंपनियां स्टॉक मार्केट पर एंट्री भी करेंगी। Quadrant Future Tek, Standard Glass Lining, Delta Autocorp जैसी कंपिनियों के आईपीओ पर निवेशकों ने जमकर बोली लगाई थी।

अब 13 जनवरी को शुरू हो रहे हफ्ते में एक मेनबोर्ड IPO, एक SME IPO लॉन्च होंगे, तो 7 कंपनियां बाजार में एंट्री करेंगी जिनमें से 3 मेनबोर्ड और 4 SME हैं। वहीं, दो SME IPO बुकिंग के लिए खुले रहेंगे। एक नजर डालते हैं इस हफ्ते के अहम IPOs पर

Laxmi Dental IPO

डेंटल प्रॉडक्ट्स देने वाली कंपनी Laxmi Dental का मेनबोर्ड IPO सोमवार, 13 जनवरी को लॉन्च होगा। इस पर बुधवार, 15 जनवरी तक बोली लगेगी। ₹698 करोड़ के इस इशू के लिए प्राइस बैंड ₹407-428 का रखा गया है। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश की सीमा 33 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹13,431 है।

इसके शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट 16 जनवरी को होगा और स्टॉक मार्केट पर लिस्टिंग 20 जनवरी को होगी। इस बुक बिल्डिंग इशू में ₹138 करोड़ के नए शेयर्स और ₹560.06 करोड़ के शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं।

कंपनी का प्लान इस आईपीओ के जरिए अपने और अपनी सब्सिडियरीज के बकाये चुकाने का है। अपने लिए और अपनी सब्सिडियरी के लिए नई मशीनरी खरीदने में भी निवेश किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी की सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को भी इससे पूरा किया जाएगा।

अलाइनर्स से लेकर क्राउन और ब्रिज तक Laxmi Dental कई तरह के डेंटल प्रॉडक्ट्स उपलब्ध कराती है। यह डिजिटल डेंटिस्ट्री सलूशन्स भी देती है। इसके तीन बिजनेस सेगमेंट हैं- लैब, अलाइनर सलूशन और पीडियाट्रिक डेंटल प्रॉडक्ट्स।

यह भारत के साथ-साथ अमेरिकी और ब्रिटेन जैसे देशों में भी डेंटल सर्विसेज देती है। भारत में सितंबर 2024 तक इसकी 6 मैन्युफैक्चरिंग फसिलटीज थीं जिनमें से 5 मुंबई में और एक कोच्चि, केरल में।

वित्तीय रिपोर्ट कार्ड
विवरणFY23FY24H1FY25
राजस्व (₹ करोड़)161.6193.5116.7
शुद्ध लाभ/हानि (₹ करोड़)-4.1  25.2  22.7 

Kabra Jewels Ltd IPO

Kabra Jewels Ltd का SME IPO बुधवार, 15 जनवरी को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस पर बिडिंग शुक्रवार, 17 जनवरी तक चलेगी। यह बुक बिल्डिंग इशू ₹40 करोड़ का है। इसके लिए प्राइस बैंड ₹121-₹128 तय किया गया है। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश की सीमा 1000 शेयर्स के एक लॉट की है जिसकी कुल कीमत ₹1,28,000 है। इसकी NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग अगले हफ्ते 22 जनवरी को होगी।

कंपनी इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल बकाये चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों में निवेश के लिए करेगी। Kabra Jewels रीटेल ज्वेलरी बिजनेस कंपनी है जो हीरे, सोने-चांदी के जेवर बनाती है। इसके अहमदाबाद में 6 शोरूम हैं।

इनके अलावा इस हफ्ते Sat Kartar Shopping Ltd IPO और Barflex Polyfilms Ltd. IPO पर भी निवेशकों का ध्यान रहेगा। दोनों ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लॉन्च होने वाले SME IPO हैं। इन पर बोली लगना शुक्रवार 10 जनवरी को शुरू हुआ था।

Sat Kartar Shopping Ltd IPO

Sat Kartar Shopping Ltd IPO ₹33.8 करोड़ का इशू है। इस पर मंगलवार, 14 जनवरी तक बोली लगेगी। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹77-81 का तय किया गया है। खुदरा निवेशकों के लिए लॉट साइज 1600 शेयर्स का है जिसकी कुल कीमत ₹1,23,200 है।

इसके शेयर्स का अलॉटमेंट बुधवार, 15 जनवरी को फाइनल होगा और अगले दिन 16 जनवरी को शेयर्स का डीमैट ट्रांसफर और रीफंड जारी होगा। NSE के SME प्लेटफॉर्म पर शेयर्स की लिस्टिंग शुक्रवार, 17 जनवरी को होगी।

Barflex Polyfilms IPO

Barflex Polyfilms IPO ₹39.42 करोड़ का इशू है। इस पर बोली बुधवार, 15 जनवरी तक लगेगी। शेयर्स का अलॉटमेंट 16 जनवरी को फाइनल होगा और रीफंड, डीमैट ट्रांसफर अगले दिन 17 जनवरी को होगा। इसकी लिस्टिंग भी NSE के SME प्लेटफॉर्म पर होगी।

यह अगले हफ्ते 20 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंज पर उतरेगा। इस इशू के लिए प्राइस बैंड ₹57-60 का रखा गया है। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 2000 शेयर्स का है जिनकी कुल कीमत ₹1,14,000 है।

इस हफ्ते स्टॉक मार्केट पर उतरने वाली कंपनियां

Indobell Insulation Ltd और Standard Glass Lining Technology Ltd जहां सोमवार, 13 जनवरी को स्टॉक मार्केट पर उतरेंगी वहीं, BR Goyal Infrastructure Ltd, Capital Infrastructure Trust InvIT, Delta Autocorp Ltd, Quadrant Future Tek Ltd और Avax Apparels And Ornaments Ltd 14 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख