मार्केट न्यूज़
5 min read | अपडेटेड January 18, 2025, 13:41 IST
सारांश
IPO इस हफ्ते: सोमवार 20 जनवरी को Barflex Polyfilms IPO NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा। एक मेनबोर्ड IPO Denta Water इस हफ्ते लॉन्च होगा।
इस हफ्ते 6 IPOs के शेयर्स का अलॉटमेंट भी होगा फाइनल
आने वाले में हफ्ते शेयर बाजार में खूब हलचल रहने वाली है। इस हफ्ते Denta Water मेनबोर्ड आईपीओ (Initial Public Offering, IPO) लॉन्च होगा। इसके अलावा 4 SME IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। हफ्ते की शुरुआत में ही सोमवार 20 जनवरी को Barflex Polyfilms के शेयर NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) SME प्लेटफॉर्म पर उतरेंगे। यहां एक नजर डालते हैं आईपीओ ऐक्टिविटी पर जिनमें निवेशकों की होगी दिलचस्पी-
Denta Water & Infra Solutions मेनबोर्ड आईपीओ बुधवार, 22 जनवरी को खुलेगा। ₹220.5 करोड़ के इस आईपीओ में ऑफर पर 75 लाख नए इक्विटी शेयर्स हैं। इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) का हिस्सा नहीं है। यानी आईपीओ से आने वाला कैपिटल कंपनी को जाएगा, प्रमोटर्स को नहीं।
इस पर बोली शुक्रवार 24 जनवरी तक चलेगी। अगले सोमवार 27 जनवरी को इसके शेयर्स का अलॉटमेंट फाइनल होगा। इसके बाद 28 जनवरी को शेयर्स का डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर और रीफंड जारी होगा। NSE और BSE पर शेयर्स की लिस्टिंग 29 जनवरी को हो सकती है।
कंपनी ने इस आईपीओ के लिए ₹279-294 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। खुदरा निवेशकों के लिए लॉट साइज ₹14,700 की कीमत के 50 शेयर्स का है। Denta Water वॉटर इंजिनियरिंग से लेकर कंस्ट्रक्शन सर्विसेज तक देती है। यह वॉटर इन्फ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट, ग्राउंडवॉटर रीचार्ज प्रॉजेक्ट्स में प्रमुखता से काम करती है। कंपनी का प्लान इस आईपीओ के जरिए अपनी कैपिटल और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने का है।
सबसे पहले सोमवार 20 जनवरी को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा CapitalNumbers Infotech Ltd IPO जिस पर बोली 22 जनवरी तक लगेगी। ₹169 करोड़ के आईपीओ के लिए 400 शेयर्स का लॉट साइज तय किया गया है जिसकी कुल कीमत ₹1,00,000 की है। इसमें ₹250-263 का प्राइस बैंड है।
इसके शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट 23 जनवरी को होगा और स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग 27 जनवरी को हो सकती है। कंपनी डिजिटल कंसल्टिंग और आईटी इंजिनियरिंग सर्विसेज देती है।
इसके बाद बुधवार 22 जनवरी को Rexpro Enterprises Ltd IPO का आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च होगा। इस पर शुक्रवार 24 जनवरी तक बोली लगेगी। ₹53 करोड़ के आईपीओ में ₹1,45,000 की कीमत के 1000 शेयर्स का लॉट साइज तय किया गया है। ₹145-145 का प्राइस बैंड तय किया गया है।
शेयर्स का अलॉटमेंट 27 जनवरी को फाइनल होगा और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग 29 जनवरी को होगी। कंपनी महाराष्ट्र के वसई में आधारित है और फैशन, लाइफस्टाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रोसरी जैसे सेक्टर्स में सर्विसेज देती है। इसका प्लान आईपीओ कैपिटल से उपकरण खरीदकर फैक्ट्री अपडेट करने का है।
CLN Energy Ltd आईपीओ गुरुवार 23 जनवरी को खुलेगा और 27 जनवरी तक चलेगा। ₹72.3 करोड़ के इस आईपीओ में 29 लाख नए इक्विटी शेयर्स सेल पर हैं। इसके लिए प्राइस बैंड ₹235-₹250 प्रति शेयर का रखा गया है। लॉट साइज 600 शेयर्स का है जिसकी कुल कीमत ₹1,50,000 है।
शेयर्स का अलॉटमेंट 28 जनवरी को फाइनल होगा और स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग 30 जनवरी को हो सकती है। 2019 में बनी कंपनी लीथियम आयन बैटरी और मोटर बनाती है। यह आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल मशीनरी खरीदने, वर्किंग कैपिटल और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में करेगी।
GB Logistics आईपीओ शुक्रवार 24 जनवरी को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस पर बोली 28 जनवरी तक लगेगी। शेयर्स का अलॉटमेंट 29 जनवरी को फाइनल होगा और स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग 31 जनवरी को हो सकती है। करीब 25 लाख नए शेयर्स ऑफर पर हैं।
कंपनी गाड़ियों से लेकर वाहन चालकों तक की सर्विसेज देती है। इसका प्लान आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल बकाये चुकाने और बुनियादी जरूरतें पूरी करने का है।
हफ्ते के पहले दिन ही Barflex Polyfilms Ltd SME IPO की NSE पर एंट्री सोमवार 20 जनवरी को होगी। करीब ₹40 करोड़ के इस बुक बिल्डिंग इशू में 20.53 लाख नए शेयर्स सेल पर हैं जबकि 45.17 लाख शेयर्स ऑफर पर सेल पर हैं।
इसके लिए प्राइस बैंड ₹57-₹60 का तय किया गया है और खुदरा निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 2000 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹1,20,000 है।
लेखकों के बारे में
अगला लेख