return to news
  1. Upcoming IPOs: इस हफ्ते 3 आईपीओ में निवेश का मौका, दो कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs: इस हफ्ते 3 आईपीओ में निवेश का मौका, दो कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 12, 2025, 10:04 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Upcoming IPOs: इस हफ्ते दो NSE SME आईपीओ खुलेंगे, जिनमें Integrity Infrabuild Developers और Accretion Pharmaceuticals शामिल हैं। इसके अलावा, निवेशक Virtual Galaxy Infotech के आईपीओ में भी निवेश कर सकेंगे। यह इश्यू 9 मई से खुला है और 14 मई को बंद होगा।

Upcoming IPO: लिस्टिंग की बात करें तो सप्ताह के पहले कारोबारी दिन दो कंपनियां मार्केट में एंट्री के लिए तैयार हैं।

Upcoming IPO: लिस्टिंग की बात करें तो सप्ताह के पहले कारोबारी दिन दो कंपनियां मार्केट में एंट्री के लिए तैयार हैं।

Upcoming IPOs: आईपीओ निवेशकों के लिए जरूरी खबर है। इस हफ्ते निवेशकों के पास 3 आईपीओ में निवेश का मौका रहेगा। इस दौरान दो NSE SME आईपीओ खुलेंगे, जिनमें Integrity Infrabuild Developers और Accretion Pharmaceuticals शामिल हैं। इसके अलावा, निवेशक Virtual Galaxy Infotech के आईपीओ में भी निवेश कर सकेंगे। यह इश्यू 9 मई से खुला है और 14 मई को बंद होगा।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

लिस्टिंग की बात करें तो सप्ताह के पहले कारोबारी दिन दो कंपनियां मार्केट में एंट्री के लिए तैयार हैं। Srigee DLM और Manoj Jewellers के आईपीओ आज 12 मई को लिस्ट होंगे।

Integrity Infrabuild Developers NSE SME IPO

इंटीग्रिटी इंफ्राबिल्ड डेवलपर्स का आईपीओ 13 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 15 मई को बंद होगा। कंपनी का इरादा 12 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके तहत 12 लाख नए इक्विटी शेयर जारी होंगे, जबकि इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है। इश्यू के लिए 100 रुपये का फिक्स्ड ऑफर प्राइस तय किया गया है।

ये शेयर 20 मई को NSE SME पर लिस्ट होने वाले हैं। आर्यमान फाइनेंशियल सर्विसेज इस इश्यू का प्रबंधन कर रही है और आर्यमान कैपिटल मार्केट्स मार्केट मेकर के रूप में काम कर रही है।

Accretion Pharmaceuticals IPO

इस सप्ताह एक्रीशन फार्मास्यूटिकल्स का आईपीओ भी सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। यह बुक-बिल्ट इश्यू 14 मई को खुलेगा और इसका टारगेट 29.46 लाख शेयरों के नए इश्यू के माध्यम से 29.75 करोड़ रुपये जुटाना है।

इसके लिए प्राइस बैंड 96-101 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। वहीं, 1200 शेयरों का लॉट साइज है। आईपीओ के तहत 29.46 लाख नए शेयर जारी होंगे, जबकि इसमें ऑफर फॉर सेल नहीं है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 21 मई को होनी है।

Virtual Galaxy Infotech IPO

वर्चुअल गैलेक्सी इन्फोटेक का आईपीओ 9 मई से खुल गया है और इसमें 14 मई तक निवेश का मौका रहेगा। इसके लिए इश्यू प्राइस 135-142 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी 93.29 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें 65.70 लाख नए शेयर जारी होंगे, जबकि OFS नहीं है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 19 मई को होनी है।

दो कंपनियां होंगी लिस्ट

इस हफ्ते 12 मई को दो SME कंपनियां भी शेयर बाजार में एंट्री करेंगी। इनमें Manoj Jewellers और Srigee DLM के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने के लिए तैयार हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख