return to news
  1. Upcoming IPOs: Hexaware Tech, Ajax Engg... इस हफ्ते लॉन्च होंगे 2 मेनबोर्ड IPO, 4 SME IPO, और क्या-क्या

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs: Hexaware Tech, Ajax Engg... इस हफ्ते लॉन्च होंगे 2 मेनबोर्ड IPO, 4 SME IPO, और क्या-क्या

Upstox

4 min read | अपडेटेड February 10, 2025, 08:11 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Upcoming IPOs this week: Chamunda Electricals Limited, Ken Enterprises, Amwill Healthcare Limited, Readymix Construction Machinery, Solarium Green Energy और Eleganz Interiors स्टॉक मार्केट पर लिस्ट होंगे।

इस हफ्ते दो मेनबोर्ड और चार SME IPO होंगे लॉन्च।

इस हफ्ते दो मेनबोर्ड और चार SME IPO होंगे लॉन्च।

फरवरी 2025 का दूसरा हफ्ता शेयर बाजार में काफी गहमागहमी का रहने वाला है। कई कंपनियों के वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजों के ऐलान और केंद्रीय बजट के साथ-साथ रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी रिपोर्ट आने के बाद, निवेशकों का ध्यान बाजार में कंपनियों की परफॉर्मेंस पर रहेगी। इसी बीच 10 फरवरी को शुरू हो रहे हफ्ते में IPO (Initial Public Offering) ऐक्टिविटी तेज रहने वाली है।

इस हफ्ते दो मेनबोर्ड- Ajax Engineering Limited और Hexaware Technologies Limited IPO, और चार SME IPO- Chandan Healthcare Limited, P S Raj Steels Limited, Maxvolt Energy Industries और Voler Car Limited- पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे।

वहीं, Chamunda Electricals Limited, Ken Enterprises, Amwill Healthcare Limited, Readymix Construction Machinery, Solarium Green Energy और Eleganz Interiors स्टॉक मार्केट पर लिस्ट होंगे।

यहां एक नजर डालते हैं इस हफ्ते लॉन्च होने वाले IPOs पर-

Hexaware Technologies Limited IPO

इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी कंपनी Hexaware Technologies का ₹8,750 करोड़ का आईपीओ 12 फरवरी को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस पर बोली 14 फरवरी तक चलेगी। इस बुक बिल्डिंग इशू में नए शेयर्स की सेल नहीं है और 12.36 करोड़ शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं। यानी इससे आने वाला कैपिटल प्रमोटर्स को मिलेगा, कंपनी को नहीं जाएगा।

इस इशू के लिए प्राइस बैंड ₹674 से ₹708 प्रति शेयर का रखा गया है और लॉट साइज 21 शेयर्स का है। शेयर्स का अलॉटमेंट 15 फरवरी को फाइनल होगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी की लिस्टिंग 19 फरवरी को हो सकती है।

Ajax Engineering Limited IPO

निर्माणक्षेत्र के लिए कॉन्क्रीट उपकरण बनाने वाली कंपनी Ajax Engineering का आईपीओ 10 फरवरी को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलकर 12 फरवरी तक चलेगा। इसके शेयर्स का अलॉटमेंट 13 फरवरी को फाइनल होगा और NSE-BSE पर लिस्टिंग 17 फरवरी को हो सकती है।

इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹599-629 प्रति शेयर का है और लॉट साइज 23 शेयर्स का। ₹1269.35 Cr के इस बुक बिल्डिंग इशू में 2,02 करोड़ शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं और नए शेयर्स की बिक्री नहीं होगी।

Chandan Healthcare Limited SME IPO

उत्तर भारत में डायग्नोस्टिक सेंटर्स, पथॉलजी और रेडियॉलजी सर्विसेज देने वाली कंपनी Chandan Healthcare का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 10 फरवरी को खुलकर 12 फरवरी तक चलेगा। इसके शेयर्स का अलॉटमेंट 13 फरवरी को फाइनल हो सकता है और स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग 17 फरवरी को हो सकती है।

इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹151 से ₹159 का तय किया गया है। लॉट साइज 800 शेयर्स का है। ₹107.36 करोड़ के इस इशू में 44.52 लाख नए शेयर्स और 23 लाख शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं।

P S Raj Steels Limited SME IPO

स्टेनलेस स्टील के पाइप और ट्यूब बनाने वाली कंपनी P S Raj Steels का आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 12 फरवरी को खुलकर 14 फरवरी तक चलेगा। शेयर्स का अलॉटमेंट 17 फरवरी को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग 19 फरवरी को हो सकती है।

इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹132 से ₹140 का तय किया गया है। लॉट साइज 1000 शेयर्स का है। ₹28.28 करोड़ के आईपीओ में 20.20 लाख नए शेयर्स की सेल है और ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है।

Voler Car Limited SME IPO

मल्टिनेशनल कंपनियों और कॉर्पोरेट क्लाइंट्स को ट्रांसपोर्टेशन सेवाएं देने वाली कंपनी Voler Car का आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 12 फरवरी को खुलकर 14 फरवरी तक चलेगा। शेयर्स का अलॉटमेंट 17 फरवरी को और शेयर्स की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग 19 फरवरी को हो सकती है।

इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹85 से ₹90 का तय किया गया है। लॉट साइज 1600 शेयर्स का है। ₹27 करोड़ के इस बुक बिल्डिंग इशू में 30 लाख नए शेयर्स की सेल है और ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है।

Maxvolt Energy Industries SME IPO

लीथियम-आयन बैट्री निर्माण से जुड़ी कंपनी Maxvolt Energy का आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 12 फरवरी को खुलेगा। इस पर वोटिंग 14 फरवरी तक चलेगी। शेयर्स का अलॉटमेंट 17 फरवरी को फाइनल होगा और शेयर मार्केट पर लिस्टिंग 19 फरवरी को हो सकती है।

इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹171-180 प्रति शेयर का तय किया गया है। लॉट साइज 800 शेयर्स का है। ₹54 करोड़ के इस इशू में 24 लाख नए शेयर्स और 6 लाख शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं।

इन IPO के शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट भी इस हफ्ते-

सोमवार 10 फरवरी को Ken Enterprises IPO और Amwill Healthcare Limited IPO, मंगलवार 11 फरवरी को Readymix Construction Machinery IPO और Solarium Green Energy, बुधवार 12 फरवरी को Eleganz Interiors और गुरुवार 13 फरवरी को Ajax Engineering Limited IPO के शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट होगा।

ये कंपनियां स्टॉक मार्केट पर उतरेंगी-

मंगलवार 11 फरवरी को Chamunda Electricals Limited, बुधवार 12 फरवरी को Ken Enterprises और Amwill Healthcare Limited, गुरुवार 13 फरवरी को Readymix Construction Machinery और Solarium Green Energy, और शुक्रवार 14 फरवरी को Eleganz Interiors स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगी।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख