return to news
  1. Upcoming IPOs: इस हफ्ते खुलेंगे 8 नए आईपीओ, 3 कंपनियों की होगी मार्केट में एंट्री

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs: इस हफ्ते खुलेंगे 8 नए आईपीओ, 3 कंपनियों की होगी मार्केट में एंट्री

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 21, 2025, 09:44 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

लैपटॉप और डेस्कटॉप रिफर्बिशर कंपनी GNG Electronics का ₹460.43 करोड़ का IPO 23 जुलाई को खुलेगा। इसमें 25 जुलाई तक निवेश का मौका रहेगा। इसका प्राइस बैंड 225-237 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 63 शेयरों का है।

Upcoming IPOs

Upcoming IPOs: 21 जुलाई से शुरु हो रहे नए हफ्ते में 8 नए आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं।

Upcoming IPOs: आईपीओ निवेशकों के पास इस सप्ताह निवेश के कई मौके होंगे। 21 जुलाई से शुरु हो रहे नए हफ्ते में 8 नए आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं। इसमें GNG Electronics और Indiqube Spaces का मेनबोर्ड इश्यू शामिल है। इसके अलावा, 3 कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग भी होगी। इस सप्ताह लिस्ट होने वाले शेयरों में Anthem Biosciences, Spunweb Nonwoven और Monika Alcobev शामिल हैं।

GNG Electronics IPO

लैपटॉप और डेस्कटॉप रिफर्बिशर कंपनी GNG Electronics का ₹460.43 करोड़ का आईपीओ 23 जुलाई को खुलेगा। इसमें 25 जुलाई तक निवेश का मौका रहेगा। इसका प्राइस बैंड 225-237 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 63 शेयरों का है।

इस आईपीओ के तहत ₹400 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, ₹60.43 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान के लिए और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। इसका एक हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी इस्तेमाल होगा।

GNG Electronics लैपटॉप और डेस्कटॉप को दोबारा तैयार (Refurbish) करने वाली अग्रणी कंपनियों में से एक है। इसका काम भारत, यूरोप, अमेरिका, यूएई और अफ्रीका जैसे कई देशों में फैला हुआ है। यह कंपनी ‘Electronics Bazaar’ नाम से अपना कारोबार करती है।

मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, जेएम फाइनेंशियल और IIFL कैपिटल सर्विसेज इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। कंपनी के शेयर 30 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट होंगे।

Indiqube Spaces IPO

वर्कप्लेस सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी IndiQube Spaces का आईपीओ 23 जुलाई से 25 जुलाई तक खुला रहेगा। इसके लिए प्राइस बैंड ₹225-₹237 प्रति शेयर तय किया गया है। इश्यू साइज 700 करोड़ रुपये का है। इसमें ₹650 करोड़ के नए शेयर जारी होंगे। वहीं, प्रमोटर ₹50 करोड़ मूल्य के शेयर OFS के जरिए बेचेंगे।

कंपनी नए केंद्रों की स्थापना के लिए ₹462.6 करोड़ का इस्तेमाल करेगी। वहीं, ₹93 करोड़ का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए होगा। सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी पैसे का इस्तेमाल किया जाना है।

आईपीओ का लॉट साइज 63 शेयरों का है। 2015 में स्थापित, इंडिक्यूब स्पेसेस 15 शहरों में 115 प्रॉपर्टीज में 8.40 मिलियन वर्ग फुट के पोर्टफोलियो को मैनेज करती है। JM फाइनेंशियल और ICICI सिक्योरिटीज IPO के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। इक्विटी शेयर 30 जुलाई को NSE और BSE पर लिस्ट होंगे।

PropShare Titania IPO

प्रॉपशेयर टाइटैनिया का इरादा आईपीओ के जरिए ₹473 करोड़ जुटाने का है। यह प्रॉपर्टी शेयर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट की दूसरी स्मॉल एंड मीडियम रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (SM REIT) स्कीम है। यह पब्लिक इश्यू 21 जुलाई से 25 जुलाई तक खुला रहेगा। प्राइस बैंड ₹10 लाख-₹10.6 लाख प्रति यूनिट तय किया गया है। यह टाइटैनिया यूनिट्स का नए शेयरों का इश्यू है जिसमें कोई OFS नहीं है।

ये रहे इस हफ्ते खुलने वाले SME IPO

  • Savy Infra & Logistics IPO: 21 जुलाई से 23 जुलाई तक
  • Swastika Castal IPO: 21 जुलाई से 23 जुलाई तक
  • Monarch Surveyors & Engineering Consultants IPO: 22 जुलाई से 24 जुलाई तक
  • TSC India IPO: 23 जुलाई से 25 जुलाई तक
  • Patel Chem Specialities IPO: 25 जुलाई से 9 जुलाई तक
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।