return to news
  1. Upcoming IPOs: इस हफ्ते 5 SME IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए होंगे लॉन्च, Dr. Agarwals की स्टॉक मार्केट पर एंट्री

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs: इस हफ्ते 5 SME IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए होंगे लॉन्च, Dr. Agarwals की स्टॉक मार्केट पर एंट्री

Upstox

4 min read | अपडेटेड February 04, 2025, 08:24 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Upcoming IPOs: सब-स्टेशन और सोलर पावर जनरेशन पार्क को ऑपरेट और मेंटेन करने वाली कंपनी Chamunda Electricals का IPO मंगलवार 4 फऱवरी को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा।

इस हफ्ते 5 SME IPOs तेज रखेंगे शेयर बाजार पर ऐक्टिविटी।

इस हफ्ते 5 SME IPOs तेज रखेंगे शेयर बाजार पर ऐक्टिविटी।

केंद्रीय बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार में होते उतार-चढ़ाव पर निवेशकों की नजर टिकी हुई है। इसी बीच कुछ ऐसे IPO (Initial Public Offering) भी ऐसी आने वाली हैं, जिन्हें लेकर निवेशकों के बीच में उत्साह हो सकता है। 3 फरवरी को शुरू हुए हफ्ते में यूं तो कोई मेनबोर्ड आईपीओ नहीं हैं, लेकिन 5 SME IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं जिनके बारे में जानकारी जरूरी है।

इनके अलावा Dr Agarwal's Health Care और Malpani Pipes And Fittings इस हफ्ते स्टॉक मार्केट पर उतरने भी वाले हैं। ऐसे में बाजार में ऐक्टिविटी तेज रहने की उम्मीद है।

यहां एक नजर डालते हैं उन IPOs पर जो इस हफ्ते पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे-

Chamunda Electricals IPO

सब-स्टेशन और सोलर पावर जनरेशन पार्क को ऑपरेट और मेंटेन करने वाली कंपनी Chamunda Electricals का IPO मंगलवार 4 फऱवरी को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस पर बोली 6 फरवरी तक लगेगी। ₹14.6 करोड़ के इस बुक बिल्डिंग इशू में सिर्फ 29.19 लाख नए शेयर्स की सेल है और कोई ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है।

यानी इस आईपीओ से आने वाला कैपिटल कंपनी को मिलेगा, किसी प्रमोटर के हिस्से में नहीं जाएगा। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹47 ₹50 प्रति शेयर का तय किया गया है। खुदरा निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 3000 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹1.41 लाख की है।

बुकिंग बंद होने के बाद शेयर्स का अलॉटमेंट 7 फरवरी को फाइनल होगा जबकि रीफंड और डीमैट अकाउंट में शेयर्स का ट्रांसफर 10 फरवरी को होंगे। इसके बाद स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग 11 फरवरी को हो सकती है। कंपनी का प्लान इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल नई टेस्टिंग किट और उपकरण खरीदने, कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, बकाये चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में लगाने का है।

Ken Enterprises IPO

टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी कंपनी Ken Enterprises का IPO बुधवार, 5 फरवरी को लॉन्च होने वाला है। इस पर बोली 7 फरवरी तक चलेगी। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड की जगह ₹94 प्रति शेयर की एक कीमत तय की गई है। ₹83.65 करोड़ के पब्लिक ऑफर में ₹58.27 करोड़ के नए शेयर्स और ₹25.38 करोड़ के शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 1200 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹ 1,12,800 है।

इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल कंपनी देश-विदेश में अधिग्रहण करने, नई मशीनरी खरीदने और कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में करेगी।

Amwill Healthcare IPO

हेल्थकेयर सर्विसेज देने वाली कंपनी Amwill Healthcare का आईपीओ 5 फरवरी को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। करीब ₹60 करोड़ के इस आईपीओ में ₹48.88 करोड़ की कीमत के 44 लाख नए शेयर्स और ₹11.10 करोड़ के शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं। इस BSE SME इशू के लिए प्राइस बैंड ₹105 से ₹111 प्रति शेयर का तय किया गया है।

इस आईपीओ पर बुकिंग 7 फरवरी तक चलेगी और स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग 12 फरवरी को हो सकती है। आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, मार्केटिंग और ब्रांड को मजबूती देने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में करेगी।

Readymix Construction IPO

Readymix Construction IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 6 फरवरी को खुलेगा और बोली 10 फरवरी तक लगेगी। इसमें ₹37.66 करोड़ के नए शेयर्स हैं और ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। इस इशू के लिए प्राइस बैंड ₹121 से ₹123 प्रति शेयर का तय किया गया है।

स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग 13 फरवरी को हो सकती है। कंपनी इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल बकाये चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में करेगी।

Eleganz Interiors IPO

Eleganz Interiors के आईपीओ पर बुकिंग 7 फरवरी से शुरू होकर 11 फरवरी तक चलेगी। कंपनी के स्टॉक्स मार्केट में 14 फरवरी को लिस्ट हो सकते हैं। इस इशू में ₹78.07 करोड़ के 60.05 लाख नए शेयर्स हैं और ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। इसके लिए प्राइस बैंड ₹123 से ₹130 प्रति शेयर का रखा गया है।

खुदरा निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 1000 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹1.23 लाख की है। इस इशू से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल बकाये चुकाने, सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख