return to news
  1. Upcoming IPOs: इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त हलचल, 9 आईपीओ में निवेश का मौका, 5 की होगी लिस्टिंग

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs: इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त हलचल, 9 आईपीओ में निवेश का मौका, 5 की होगी लिस्टिंग

Shubham Singh Thakur

4 min read | अपडेटेड June 16, 2025, 08:42 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Upcoming IPOs: Arisinfra Solutions का आईपीओ इस हफ्ते खुलने वाला इकलौता मेनबोर्ड पब्लिक इश्यू है। यह आईपीओ 18 जून से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 20 जून को बंद होगा। इसके लिए प्राइस बैंड 210-222 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का इरादा 499.60 करोड़ रुपये जुटाने का है। वहीं, सोमवार को दो SME IPO- Samay Project Services और Patil Automation लॉन्च हो रहे हैं।

Upcoming IPOs: इस हफ्ते 5 कंपनियों की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग भी होगी।

Upcoming IPOs: इस हफ्ते 5 कंपनियों की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग भी होगी।

Upcoming IPOs: प्राइमरी मार्केट में इस हफ्ते जबरदस्त हलचल देखने को मिलेगी। दरअसल, 16 जून से शुरू हो रहे नए सप्ताह में कुल 6 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं। इनमें से एक आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट से हैं, जबकि शेष 5 SME इश्यू हैं। इस हफ्ते 5 कंपनियों की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग भी होगी।

इसके अलावा, तीन आईपीओ ऐसे भी हैं, जो पहले से खुले हुए हैं और इनमें इस हफ्ते भी निवेश का मौका मिलेगा। इसका मतलब है कि इस हफ्ते आप कुल 9 आईपीओ में निवेश कर सकेंगे।

Arisinfra Solutions IPO

यह इस हफ्ते खुलने वाला इकलौता मेनबोर्ड पब्लिक इश्यू है। यह आईपीओ 18 जून से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 20 जून को बंद होगा। इसके लिए प्राइस बैंड 210-222 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का इरादा 499.60 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके शेयरों की लिस्टिंग 25 जून को BSE और NSE पर होगी।

Samay Project Services NSE SME IPO

यह आईपीओ सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी 16 जून को खुलेगा और 18 जून को बंद होगा। इसके लिए प्राइस बैंड 32-34 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। टोटल इश्यू साइज 14.69 करोड़ रुपये का है। इसके शेयरों की लिस्टिंग 23 जून को NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।

Patil Automation NSE SME IPO

यह आईपीओ भी 16 जून को खुलने वाला है और इसमें 18 जून तक निवेश किया जा सकेगा। प्राइस बैंड 114-120 रुपये प्रति शेयर का रखा गया है। कंपनी करीब 70 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके शेयर 23 जून को NSE SME पर लिस्ट होंगे।

Eppeltone Engineers NSE SME IPO

स्मार्ट मीटर सहित इलेक्ट्रॉनिक एनर्जी मीटर बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ 17 जून को खुलेगा और 19 जून को बंद हो जाएगा। कंपनी 43.96 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इसके लिए प्राइस बैंड 125-128 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसकी लिस्टिंग NSE SME पर 24 जून को होने की उम्मीद है।

Influx Healthtech NSE SME IPO

हेल्थकेयर सेक्टर की इस कंपनी के आईपीओ में 18 जून से 20 जून तक निवेश का मौका रहेगा। इसके लिए प्राइस बैंड 91-96 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इश्यू साइज 58.57 करोड़ रुपये का है। इसमें 48 करोड़ रुपये के नए शेयर और 10.56 करोड़ रुपये का OFS शामिल है। इसकी लिस्टिंग NSE SME पर 25 जून को होने की उम्मीद है।

Mayasheel Ventures NSE SME IPO

रोड और हाईवे कंस्ट्रक्शन से जुड़ी इस कंपनी का आईपीओ 20 जून से 24 जून तक खुला रहेगा। इसका इश्यू साइज 27.28 करोड़ रुपये है। प्राइस बैंड 44-47 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लिस्टिंग 27 जून को NSE SME पर होगी।

इस हफ्ते 5 कंपनियों की लिस्टिंग

मेनबोर्ड सेगमेंट में Oswal Pumps आईपीओ का 17 जून को सब्सक्रिप्शन बंद हो जाएगा। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 18 जून को होने की उम्मीद है। कंपनी के शेयर 20 जून को मार्केट में एंट्री करेंगे।

इस हफ्ते SME सेगमेंट से 4 कंपनियों की लिस्टिंग होगी। इनमें से Sacheerome की 16 जून को, Monolithisch India की 17 जून को और Jainik Power and Cables की 19 जून को NSE SME प्लेटफॉर्म पर एंट्री होगी। इसके अलावा, Aten Papers & Foam के शेयर 20 जून को BSE SME प्लेटफॉर्म पर एंट्री करेंगे।

पहले से खुले इन IPO में भी कर सकेंगे निवेश

3 ऐसे आईपीओ हैं, जो पहले से खुले हुए हैं और इनमें इस हफ्ते भी निवेश किया जा सकेगा। मेनबोर्ड सेगमेंट से Oswal Pumps का आईपीओ 13 जून को खुला था और इसमें 17 जून तक सब्सक्रिप्शन का मौका है। Monolithisch India NSE SME के आईपीओ में 16 जून तक और Aten Papers & Foam BSE SME के आईपीओ में 17 जून तक निवेश कर सकेंगे।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.