मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड June 16, 2025, 08:42 IST
सारांश
Upcoming IPOs: Arisinfra Solutions का आईपीओ इस हफ्ते खुलने वाला इकलौता मेनबोर्ड पब्लिक इश्यू है। यह आईपीओ 18 जून से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 20 जून को बंद होगा। इसके लिए प्राइस बैंड 210-222 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का इरादा 499.60 करोड़ रुपये जुटाने का है। वहीं, सोमवार को दो SME IPO- Samay Project Services और Patil Automation लॉन्च हो रहे हैं।
Upcoming IPOs: इस हफ्ते 5 कंपनियों की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग भी होगी।
इसके अलावा, तीन आईपीओ ऐसे भी हैं, जो पहले से खुले हुए हैं और इनमें इस हफ्ते भी निवेश का मौका मिलेगा। इसका मतलब है कि इस हफ्ते आप कुल 9 आईपीओ में निवेश कर सकेंगे।
यह इस हफ्ते खुलने वाला इकलौता मेनबोर्ड पब्लिक इश्यू है। यह आईपीओ 18 जून से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 20 जून को बंद होगा। इसके लिए प्राइस बैंड 210-222 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का इरादा 499.60 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके शेयरों की लिस्टिंग 25 जून को BSE और NSE पर होगी।
यह आईपीओ सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी 16 जून को खुलेगा और 18 जून को बंद होगा। इसके लिए प्राइस बैंड 32-34 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। टोटल इश्यू साइज 14.69 करोड़ रुपये का है। इसके शेयरों की लिस्टिंग 23 जून को NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।
यह आईपीओ भी 16 जून को खुलने वाला है और इसमें 18 जून तक निवेश किया जा सकेगा। प्राइस बैंड 114-120 रुपये प्रति शेयर का रखा गया है। कंपनी करीब 70 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके शेयर 23 जून को NSE SME पर लिस्ट होंगे।
स्मार्ट मीटर सहित इलेक्ट्रॉनिक एनर्जी मीटर बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ 17 जून को खुलेगा और 19 जून को बंद हो जाएगा। कंपनी 43.96 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इसके लिए प्राइस बैंड 125-128 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसकी लिस्टिंग NSE SME पर 24 जून को होने की उम्मीद है।
हेल्थकेयर सेक्टर की इस कंपनी के आईपीओ में 18 जून से 20 जून तक निवेश का मौका रहेगा। इसके लिए प्राइस बैंड 91-96 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इश्यू साइज 58.57 करोड़ रुपये का है। इसमें 48 करोड़ रुपये के नए शेयर और 10.56 करोड़ रुपये का OFS शामिल है। इसकी लिस्टिंग NSE SME पर 25 जून को होने की उम्मीद है।
रोड और हाईवे कंस्ट्रक्शन से जुड़ी इस कंपनी का आईपीओ 20 जून से 24 जून तक खुला रहेगा। इसका इश्यू साइज 27.28 करोड़ रुपये है। प्राइस बैंड 44-47 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लिस्टिंग 27 जून को NSE SME पर होगी।
मेनबोर्ड सेगमेंट में Oswal Pumps आईपीओ का 17 जून को सब्सक्रिप्शन बंद हो जाएगा। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 18 जून को होने की उम्मीद है। कंपनी के शेयर 20 जून को मार्केट में एंट्री करेंगे।
इस हफ्ते SME सेगमेंट से 4 कंपनियों की लिस्टिंग होगी। इनमें से Sacheerome की 16 जून को, Monolithisch India की 17 जून को और Jainik Power and Cables की 19 जून को NSE SME प्लेटफॉर्म पर एंट्री होगी। इसके अलावा, Aten Papers & Foam के शेयर 20 जून को BSE SME प्लेटफॉर्म पर एंट्री करेंगे।
3 ऐसे आईपीओ हैं, जो पहले से खुले हुए हैं और इनमें इस हफ्ते भी निवेश किया जा सकेगा। मेनबोर्ड सेगमेंट से Oswal Pumps का आईपीओ 13 जून को खुला था और इसमें 17 जून तक सब्सक्रिप्शन का मौका है। Monolithisch India NSE SME के आईपीओ में 16 जून तक और Aten Papers & Foam BSE SME के आईपीओ में 17 जून तक निवेश कर सकेंगे।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।