return to news
  1. Upcoming IPOs: अगले हफ्ते खुलेंगे 2 मेनबोर्ड समेत 5 नए आईपीओ, 12 कंपनियों की होगी शेयर बाजार में एंट्री

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs: अगले हफ्ते खुलेंगे 2 मेनबोर्ड समेत 5 नए आईपीओ, 12 कंपनियों की होगी शेयर बाजार में एंट्री

Shubham Singh Thakur

4 min read | अपडेटेड September 12, 2025, 17:10 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

डेकोरेटिव वॉल पैनल मेकर Euro Pratik Sales का IPO 16 सितंबर से 18 सितंबर तक खुला रहेगा। इसके लिए प्राइस बैंड ₹235 से ₹247 प्रति शेयर तय किया गया है। इसका इश्यू साइज 451.31 करोड़ रुपये है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है।

ipo

Euro Pratik और VMS TMT के 2 मेनबोर्ड IPOs अगले हफ्ते खुलने वाले हैं।

Upcoming IPOs: आईपीओ निवेशकों के लिए 15 सितंबर से शुरू हो रहा नया हफ्ता एक्शन से भरपूर रहने वाला है। इस दौरान 5 नए आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। इनमें मेनबोर्ड सेगमेंट से Euro Pratik और VMS TMT के 2 आईपीओ शामिल हैं। वहीं, शेष 3 इश्यू SME सेगमेंट से हैं। जिन निवेशकों ने आईपीओ में पैसा लगाया है और लिस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए भी अगला हफ्ता रोमांचक हो सकता है। दरअसल, इस दौरान 12 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए तैयार हैं।

Euro Pratik Sales IPO

डेकोरेटिव वॉल पैनल मेकर यूरो प्रतीक सेल्स का आईपीओ 16 सितंबर से 18 सितंबर तक खुला रहेगा। इसके लिए प्राइस बैंड ₹235 से ₹247 प्रति शेयर तय किया गया है। इसका इश्यू साइज 451.31 करोड़ रुपये है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है, जिसका मतलब है कि कंपनी को इससे कोई आय नहीं होगी। इसके तहत प्रमोटर्स द्वारा 1.83 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी।

इसका लॉट साइज 60 शेयरों का है, जिसका मतलब है कि रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,820 रुपये का निवेश करना होगा। सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 19 सितंबर को किया जाएगा। वहीं, BSE और NSE प्लेटफॉर्म लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 23 सितंबर है।

यूरो प्रतीक सेल्स डेकोरेटिव वॉल पैनल और डेकोरेटिव लैमिनेट इंडस्ट्री के बिजनेस में काम करती है। कंपनी डेकोरेटिव वॉल पैनल और डेकोरेटिव लैमिनेट बनाती और बेचती है। डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स और एक्सिस कैपिटल इस आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि MUFG इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है।

VMS TMT IPO

TMT बार मेकर VMS TMT का आईपीओ 17 सितंबर को खुलेगा और 19 सितंबर को बंद होगा। इसके लिए प्राइस बैंड 94-99 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का इरादा 148.50 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके तहत 1.50 करोड़ नए शेयर जारी होंगे, जबकि OFS नहीं है। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी।

इस आईपीओ का लॉट साइज 150 शेयरों का है। रिटेल निवेशको को इसमें कम से कम 14,850 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और कर्ज चुकाने के लिए करेगी। गुजरात स्थित यह कंपनी थर्मो-मैकेनिकल ट्रीटमेंट बार (टीएमटी बार) बनाती है।

अगले हफ्ते के SME IPOs

अगले हफ्ते SME सेगमेंट में 3 आईपीओ खुलेंगे, जिनमें Sampat Aluminium, TechD Cybersecurity और JD Cables शामिल हैं।

कंपनी का नामआईपीओ डेटइश्यू साइजप्राइस बैंड
TechD Cybersecurity15 सितंबर से 17 सितंबर₹38.99 करोड़₹183 से ₹193
Sampat Aluminium17 सितंबर से 19 सितंबर₹30.53 करोड़₹114 से ₹120
JD Cables18 सितंबर से 22 सितंबर₹95.99 करोड़₹144 से ₹152

इन 12 कंपनियों की शेयर बाजार में होगी लिस्टिंग

कंपनी का नामलिस्टिंग डेट
Vashishtha Luxury Fashion15 सितंबर
Nilachal Carbo Metalicks16 सितंबर
Krupalu Metals16 सितंबर
Taurian MPS16 सितंबर
Karbonsteel Engineering16 सितंबर
Shringar House of Mangalsutra17 सितंबर
Urban Company17 सितंबर
Dev Accelerator17 सितंबर
Jay Ambe Supermarkets17 सितंबर
Galaxy Medicare17 सितंबर
Airfloa Rail Technology18 सितंबर
L.T.Elevator19 सितंबर
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.