return to news
  1. Upcoming IPOs: इस हफ्ते खुलने जा रहे Highway Infra समेत 9 नए आईपीओ, 15 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs: इस हफ्ते खुलने जा रहे Highway Infra समेत 9 नए आईपीओ, 15 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

Shubham Singh Thakur

4 min read | अपडेटेड August 04, 2025, 12:15 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Upcoming IPOs: इस हफ्ते खुलने वाले SME इश्यू में Essex Marine, Aaradhya Disposal Industries, BLT Logistics, Jyoti Global Plast, Bhadora Industries, Parth Electricals & Engineering और Sawaliya Foods Products शामिल हैं।

Upcoming IPOs

Upcoming IPOs: हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ 5 अगस्त से 7 अगस्त तक खुला रहेगा।

Upcoming IPOs: प्राइमरी मार्केट में 4 अगस्त यानी आज से शुरू हो रहे नए सप्ताह में जबरदस्त हलचल दिखने वाली है। इस हफ्ते कुल 9 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहे हैं। इनमें Highway Infrastructure का 1 आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट से है। इसके अलावा, इसमें 1 रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) इश्यू और 7 SME इश्यू भी शामिल हैं। लिस्टिंग की बात करें तो इस हफ्ते कुल 15 कंपनियां शेयर बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार हैं।

इस हफ्ते खुलने वाले SME इश्यू में Essex Marine, Aaradhya Disposal Industries, BLT Logistics, Jyoti Global Plast, Bhadora Industries, Parth Electricals & Engineering और Sawaliya Foods Products शामिल हैं।

Highway Infrastructure IPO

हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ 5 अगस्त से 7 अगस्त तक खुला रहेगा। इसके लिए प्राइस बैंड 65-70 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी 130 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें 97.52 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। वहीं, 32.48 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी।

प्राप्त फंड का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किया जाएगा। शेयरों का अलॉटमेंट 8 अगस्त और लिस्टिंग की संभावित तारीख 12 अगस्त तय की गई है। पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स इस इश्यू का एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज़ रजिस्ट्रार है। कंपनी के शेयर NSE और BSE पर लिस्ट होंगे।

Knowledge Realty Trust REIT IPO

नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट REIT का आईपीओ 5 अगस्त को खुलेगा और 7 अगस्त को बंद होगा। इसने अपने ₹4800 करोड़ के REIT-IPO के लिए ₹95 से ₹100 प्रति यूनिट का प्राइस बैंड तय किया है। इस इश्यू में नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट (KRT) द्वारा ₹4800 करोड़ तक के नए यूनिट्स जारी होंगे।

कंपनी ने अपने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) में कहा, "हम भारत में एक प्रमुख ऑफिस प्लेटफॉर्म हैं और लिस्टिंग के बाद हम भारत के सबसे बड़े ऑफिस REIT बन जाएंगे।" KRT के पास कुल 46.3 मिलियन वर्ग फुट लीज पर देने योग्य जगह है, जिसमें 37.1 मिलियन वर्ग फुट तैयार हो चुकी है। 1.2 मिलियन वर्ग फुट अंडर-कंस्ट्रक्शन है। वहीं, 8 मिलियन वर्ग फुट भविष्य में विकसित की जाएगी। ये आंकड़े मार्च 2025 तक के हैं।

इस हफ्ते खुलने वाले SME IPOs

आईपीओ नामखुलने की तारीखबंद होने की तारीखइश्यू साइज (₹ करोड़)
Bhadora Industries4 अगस्त6 अगस्त₹55.62 करोड़
Parth Electricals4 अगस्त6 अगस्त₹49.72 करोड़
Jyoti Global Plast4 अगस्त6 अगस्त₹35.44 करोड़
Aaradhya Disposal Industries4 अगस्त6 अगस्त₹45.10 करोड़
BLT Logistics4 अगस्त6 अगस्त₹9.72 करोड़
Essex Marine4 अगस्त6 अगस्त₹23.01 करोड़
Sawaliya Foods Products7 अगस्त11 अगस्त₹34.83 करोड़

इस हफ्ते ये 15 कंपनियां होंगी लिस्ट

आईपीओ नामलिस्टिंग तारीख
PropShare Titania SM REIT IPO4 अगस्त
Repono IPO4 अगस्त
Umiya Mobile IPO4 अगस्त
Kaytex Fabrics IPO5 अगस्त
Aditya Infotech IPO5 अगस्त
Laxmi India Finance IPO5 अगस्त
B.D. Industries IPO6 अगस्त
Sri Lotus Developers IPO6 अगस्त
M&B Engineering IPO6 अगस्त
Takyon Networks IPO6 अगस्त
Mehul Colours IPO6 अगस्त
NSDL IPO6 अगस्त
Cash Ur Drive Marketing IPO7 अगस्त
Renol Polychem IPO7 अगस्त
Flysbs Aviation IPO8 अगस्त
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख