return to news
  1. Upcoming IPOs: इस महीने खुल सकते हैं Vikran Engg समेत 5 और आईपीओ, करीब ₹4700 करोड़ जुटाने की तैयारी

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs: इस महीने खुल सकते हैं Vikran Engg समेत 5 और आईपीओ, करीब ₹4700 करोड़ जुटाने की तैयारी

Upstox

3 min read | अपडेटेड August 21, 2025, 12:02 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Vikran Engineering का IPO 26 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 29 अगस्त को बंद होगा। यह मेनबोर्ड आईपीओ है, जिसका इश्यू साइज 772 करोड़ रुपये है। इसके तहत 721 करोड़ रुपये के 7.43 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।

ipo

Jain Resource Recycling आईपीओ के जरिए ₹2000 करोड़ जुटाने की तैयारी कर रही है।

Upcoming IPOs: अगस्त महीने में अब तक Regaal Resources समेत 10 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुके हैं। महीना खत्म होने में अब भी करीब 10 दिन बचे हुए हैं। ऐसे में निवेशकों को इस दौरान 5 और आईपीओ में निवेश का मौका मिल सकता है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक इनमें Vikran Engineering, Jain Resource Recycling, Jinkushal Industries, Anlon Healthcare और Sunshine Pictures जैसी कंपनियां शामिल हैं।

Vikran Engineering IPO

विक्रान इंजीनियरिंग का आईपीओ 26 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 29 अगस्त को बंद होगा। यह मेनबोर्ड आईपीओ है, जिसका इश्यू साइज 772 करोड़ रुपये है। इसके तहत 721 करोड़ रुपये के 7.43 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 51 करोड़ रुपये के 0.53 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी।

Jain Resource Recycling IPO

जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग आईपीओ के जरिए ₹2000 करोड़ जुटाने की तैयारी कर रही है। DRHP के अनुसार आईपीओ के तहत ₹500 करोड़ मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, ₹1500 करोड़ के शेयरों की बिक्री OFS के जरिए की जाएगी। OFS के तहत, मयंक पारीक और कमलेश जैन अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। आय का इस्तेमाल कुछ बकाया उधारों के भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

Jinkushal Industries IPO

जिनकुशल इंडस्ट्रीज के आईपीओ से लगभग ₹1000 करोड़ जुटाए जाने की संभावना है। आईपीओ में 8,650,000 नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रमोटर अनिल कुमार जैन, अभिनव जैन और संध्या जैन द्वारा 10,00,000 शेयरों का OFS भी होगा। प्राप्त फंड का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। कंपनी ग्लोबल मार्केट्स में नई/कस्टमाइज्ड और यूज्ड/नवीनीकृत निर्माण मशीनों के एक्सपोर्ट ट्रेडिंग में लगी हुई है।

Anlon Healthcare IPO

एनलॉन हेल्थकेयर का आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसमें 1,40,00,000 नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें OFS शामिल नहीं है। DRHP के अनुसार, नए इश्यू से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर की जरूरतों, ऋण चुकौती, वर्किंग कैपिटल जरूरतों और कॉर्पोरेट सामान्य उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। यह केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी उच्च शुद्धता वाले एडवांस फार्मास्युटिकल इंटरमीडिएट्स और एक्टिव फार्मास्युटिकल इनग्रेडिएंट्स के उत्पादन में लगी हुई है।

Sunshine Pictures IPO

विपुल शाह समर्थित सनशाइन पिक्चर्स का आईपीओ भी इसी महीने खुलने की उम्मीद है। इसके तहत लगभग ₹500 करोड़ जुटाने की उम्मीद है, नए शेयरों के जारी होने के साथ-साथ प्रमोटर विपुल अमृतलाल शाह और शेफाली विपुल शाह द्वारा ओएफएस (ऑफिस) का भी मिश्रण है।

इससे प्राप्त राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा। सनशाइन पिक्चर्स एक प्रोडक्शन हाउस है जो फिल्मों, टेलीविजन धारावाहिकों और वेब सीरीज के निर्माण, विकास, विपणन और वितरण में लगा हुआ है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख