मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड September 01, 2025, 07:08 IST
सारांश
Upcoming IPOs: दवा कंपनी अमांता हेल्थकेयर का आईपीओ 1 सितंबर से 3 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसके लिए 120-126 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। यह स्टेराइल लिक्विड फॉर्मूलेशन बनाने वाली दवा कंपनी है। कंपनी का इरादा 126 करोड़ रुपये जुटाने का है।
Upcoming IPOs: अगले हफ्ते कुल 8 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं।
दवा कंपनी अमांता हेल्थकेयर का आईपीओ 1 सितंबर से 3 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसके लिए 120-126 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। यह स्टेराइल लिक्विड फॉर्मूलेशन बनाने वाली दवा कंपनी है। कंपनी का इरादा 126 करोड़ रुपये जुटाने का है। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 119 शेयर है।
इस आईपीओ के तहत एक करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी होंगे, जबिक ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी। कंपनी इस राशि का उपयोग कैपिटल एक्सपेंडिचर और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करने की योजना बना रही है।
SME सेगमेंट से अगले हफ्ते कुल 7 IPOs खुलने के लिए तैयार हैं, जिनके बारे में यहां बताया गया है।
प्रिंटिंग और पैकेजिंग कंपनी रचित प्रिंट्स का आईपीओ 1 सितंबर से 3 सितंबर तक खुलने वाला है। कंपनी का लक्ष्य 0.13 करोड़ नए शेयरों के जरिए 19.49 करोड़ रुपये जुटाना है। प्राइस बैंड 140 रुपये से 149 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
कंस्ट्रक्शन कंपनी गोयल कंस्ट्रक्शन का आईपीओ 2 सितंबर से 4 सितंबर के बीच खुलेगा। इसका ऑफर साइज 99.77 करोड़ रुपये का है। इस इश्यू में 80.81 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें 18.96 करोड़ रुपये का OFS भी शामिल है। शेयरों की कीमत 249 रुपये से 262 रुपये के बीच है।
आईटी कंसल्टिंग और सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ऑप्टिवैल्यू टेक कंसल्टिंग भी 2 सितंबर से 4 सितंबर के बीच अपना आईपीओ खोलेगी। कंपनी 61.69 लाख शेयर जारी करके 51.82 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। प्राइस बैंड 80 रुपये से 84 रुपये है। खुदरा निवेशकों को कम से कम दो लॉट (3200 शेयर) के लिए आवेदन करना होगा।
टेक सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी ऑस्टर सिस्टम्स का आईपीओ 3 सितंबर को खुलेगा और 8 सितंबर को बंद होगा। प्राइस बैंड 52-55 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसमें 28.3 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी 15.57 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
एल्युमीनियम प्रोडक्ट्स के कारोबार में लगी शारव्या मेटल्स का आईपीओ 4 सितंबर को लॉन्च होगा और 9 सितंबर को बंद होगा। इश्यू का साइज 58.80 करोड़ रुपये है। इसमें 49 करोड़ रुपये का नया इश्यू और 9.80 करोड़ रुपये का OFS शामिल है।
प्लास्टिक पैकेजिंग निर्माता विगोर प्लास्ट इंडिया भी 4 सितंबर से 9 सितंबर के बीच बाजार में आएगा। कंपनी 25.10 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इस इश्यू में 20.24 करोड़ रुपये के नए शेयर और 4.86 करोड़ रुपये का OFS शामिल है। प्राइस बैंड 77 रुपये से 81 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
वशिष्ठ लक्जरी फैशन का आईपीओ 5 सितंबर से 10 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इसका प्राइस बैंड 109-111 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 1200 शेयरों का है। कंपनी 8.87 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
कंपनी का नाम | लिस्ट होने की तारीख |
---|---|
Classic Electrodes | 1 सितंबर |
Shivashrit Foods | 1 सितंबर |
Anondita Medicare | 1 सितंबर |
Globtier Infotech | 2 सितंबर |
NIS Management | 2 सितंबर |
Current Infraprojects | 3 सितंबर |
Anlon Healthcare | 3 सितंबर |
Sattva Engineering Construction | 3 सितंबर |
Vikran Engineering | 3 सितंबर |
Oval Projects Engineering | 4 सितंबर |
Abril Paper Tech | 5 सितंबर |
Sugs Lloyd | 5 सितंबर |
Snehaa Organics | 5 सितंबर |
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।