return to news
  1. Upcoming IPOs: Dhariwal Buildtech समेत 3 कंपनियों के आईपीओ को SEBI की हरी झंडी, समझिए क्या है इनका प्लान

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs: Dhariwal Buildtech समेत 3 कंपनियों के आईपीओ को SEBI की हरी झंडी, समझिए क्या है इनका प्लान

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 23, 2025, 14:16 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Dhariwal Buildtech के IPO के तहत 950 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। कुल फंड में से 300 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए, 203 करोड़ रुपये कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट खरीदने के लिए और 174.2 करोड़ रुपये बकाया कर्ज के भुगतान या प्रीपेमेंट के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे।

Upcoming IPOs

Upcoming IPOs: ESDS सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन अपने IPO से 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

Upcoming IPOs: आईपीओ निवेशकों के लिए जरूरी खबर है। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने 3 कंपनियों के आईपीओ को फंड जुटाने के लिए मंजूरी दे दी है। इनमें कंस्ट्रक्शन फर्म Dhariwal Buildtech, क्लाउड इंफ्रा और डेटा सेंटर सर्विस प्रोवाइडर ESDS Software Solution और BLS Polymers शामिल हैं। सेबी ने आज मंगलवार को यह जानकारी दी। ये तीनों IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होंगे, जिनमें कोई ऑफर-फॉर-सेल (OFS) कंपोनेंट नहीं होगा।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

अपडेट के अनुसार इन कंपनियों ने अप्रैल और सितंबर के बीच सेबी के पास अपने IPO पेपर जमा किए थे, और इन्हें 15-19 दिसंबर के दौरान रेगुलेटर से ऑब्जर्वेशन लेटर मिला है। ऑब्जर्वेशन लेटर जारी करने का मतलब है कि कंपनी को एक साल के भीतर अपना आईपीओ लॉन्च करना होगा। ये कंपनियां BSE और NSE स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगी।

Dhariwal Buildtech

DRHP के मुताबिक Dhariwal Buildtech के आईपीओ के तहत 950 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। कुल फंड में से 300 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए, 203 करोड़ रुपये कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट खरीदने के लिए और 174.2 करोड़ रुपये बकाया कर्ज के भुगतान या प्रीपेमेंट के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। इसके अलावा बाकी रकम सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए रखी जाएगी।

यह कंपनी एक लीडिंग इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन फर्म है, जो सड़कों और हाईवे, स्टेट हाईवे, PMGSY सड़कों, पुलों, रेलवे ओवरब्रिज और सुरंगों, साथ ही रेलवे, सिंचाई, ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य सिविल वर्क प्रोजेक्ट्स में स्पेशलाइज्ड है।

ESDS Software Solution

ESDS सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन अपने IPO से 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जो पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा। यह कंपनी का आईपीओ लाने का दूसरा प्रयास है। इससे पहले उसने सितंबर 2021 में ड्राफ्ट पेपर फाइल किए थे।

ऑफर डॉक्यूमेंट के अनुसार जुटाए गए फंड में से 480.7 करोड़ रुपये का इस्तेमाल क्लाउड कंप्यूटिंग इक्विपमेंट और अपने डेटा सेंटर के लिए दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर की खरीद और इंस्टॉलेशन के लिए किया जाएगा। वहीं बाकी फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाना है।

ESDS सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन क्लाउड, मैनेज्ड सर्विसेज, डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन की पूरी रेंज प्रदान करता है। इसकी पेशकश में इंफ्रास्ट्रक्चर-एज-ए-सर्विस (IaaS) शामिल है, जिसमें कोलोकेशन और डेटा सेंटर सर्विसेज, क्लाउड सर्विसेज और क्लाउड कंप्यूटिंग, साथ ही मैनेज्ड सर्विसेज और सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (SaaS) शामिल हैं।

BLS Polymers

BLS पॉलीमर्स के IPO में 1.7 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी करने की योजना है। यह कंपनी टेलीकम्युनिकेशन, पावर, रेलवे, पानी और तेल और गैस डिस्ट्रीब्यूशन जैसे उद्योगों के लिए कस्टम पॉलीमर कंपाउंड की एक विस्तृत श्रृंखला बनाती है।

इश्यू से मिलने वाली रकम में से लगभग 69.84 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कुछ मौजूदा प्रोडक्ट्स की क्षमता बढ़ाकर अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का विस्तार करने के लिए किया जाएगा। लगभग 75 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। बाकी रकम सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए आवंटित की जाएगी।

इन कंपाउंड का इस्तेमाल तारों और केबलों की शीथिंग, जैकेटिंग और इंसुलेटिंग के साथ-साथ भूमिगत पाइपलाइनों को जंग और पर्यावरणीय क्षति से बचाने के लिए कोटिंग के लिए किया जाता है। कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो डायवर्सिफाइड है, जो इसे तार, केबल और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों के लिए कस्टमाइज्ड सॉल्यूशन प्रदान करने में सक्षम बनाता है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख