मार्केट न्यूज़
.png)
5 min read | अपडेटेड December 01, 2025, 08:53 IST
सारांश
शेयर बाजार में दिसंबर का पहला हफ्ता आईपीओ की बहार लेकर आ रहा है। इस हफ्ते मीशो, एक्यूस और विद्या वायर्स समेत कुल 11 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहे हैं। इसमें मेनबोर्ड और एसएमई दोनों तरह के इश्यू शामिल हैं। हम आपको सभी आईपीओ की डीटेल्स अलग-अलग बता रहे हैं।

दिसंबर के पहले हफ्ते में मीशो समेत कई कंपनियों के आईपीओ बाजार में दस्तक देंगे।
Upcoming IPOs: शेयर बाजार के प्राइमरी मार्केट में दिसंबर की शुरुआत काफी हलचल भरी रहने वाली है। अगर आप भी आईपीओ में पैसा लगाने का इंतजार कर रहे थे, तो आपके लिए इस हफ्ते कई शानदार मौके आने वाले हैं। दिसंबर के पहले सप्ताह में एक या दो नहीं, बल्कि कम से कम 11 कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहे हैं। इसमें मीशो, एक्यूस और विद्या वायर्स जैसी मेनबोर्ड कंपनियों के साथ-साथ कई छोटी और मझोली यानी एसएमई कंपनियों के इश्यू भी शामिल हैं।
इस हफ्ते का सबसे बड़ा आकर्षण ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो का आईपीओ होगा। कंपनी बाजार से कुल 5,421.2 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। मीशो का आईपीओ 3 दिसंबर को खुलेगा और निवेशक 5 दिसंबर तक इसमें बोली लगा सकेंगे। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 105 रुपये से 111 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेशकों को कम से कम 135 शेयरों के एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी। इसकी लिस्टिंग 10 दिसंबर को होने वाली है।
प्रिसिजन कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी एक्यूस का आईपीओ भी निवेशकों के रडार पर रहेगा। यह 921.81 करोड़ रुपये का इश्यू है। इसका सब्सक्रिप्शन 3 दिसंबर से शुरू होकर 5 दिसंबर तक चलेगा। कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 118 रुपये से 124 रुपये प्रति शेयर रखा है। खुदरा निवेशकों के लिए लॉट साइज 120 शेयरों का तय किया गया है। इसकी लिस्टिंग भी 10 दिसंबर को होगी।
मेनबोर्ड सेगमेंट में तीसरा नाम विद्या वायर्स का है। कंपनी 300.01 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार में आ रही है। इसका प्राइस बैंड 48 रुपये से 52 रुपये प्रति शेयर है। यह आईपीओ भी 3 दिसंबर को खुलेगा और 5 दिसंबर को बंद होगा। इसमें निवेश करने के लिए कम से कम 288 शेयरों का लॉट खरीदना होगा। इसकी लिस्टिंग 10 दिसंबर को निर्धारित है।
एसएमई सेगमेंट की बात करें तो एस्ट्रोन मल्टीग्रेन का 18.40 करोड़ रुपये का आईपीओ 1 दिसंबर को खुलेगा और 3 दिसंबर को बंद होगा। इसका फिक्स्ड प्राइस 63 रुपये प्रति शेयर है। इसमें एक लॉट में 4,000 शेयर होंगे। इसकी लिस्टिंग बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 8 दिसंबर को होगी।
इनविक्टा डायग्नोस्टिक 28.12 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू ला रही है। इसका प्राइस बैंड 80 से 85 रुपये प्रति शेयर है। यह इश्यू 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक खुला रहेगा। निवेशकों को कम से कम 3,200 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा। इसकी लिस्टिंग 8 दिसंबर को होगी।
स्पिब एडहेसिव्स का 33.72 करोड़ रुपये का आईपीओ भी 1 दिसंबर को खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 52 से 56 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। खुदरा निवेशकों के लिए लॉट साइज 4,000 शेयरों का है। यह इश्यू 3 दिसंबर को बंद होगा और 8 दिसंबर को एनएसई एसएमई पर लिस्ट होगा।
यह कंपनी 85.60 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ ला रही है। इसका प्राइस बैंड 125 रुपये से 132 रुपये प्रति शेयर है। सब्सक्रिप्शन 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक चलेगा। इसमें लॉट साइज 2,000 शेयरों का रखा गया है। इसकी लिस्टिंग 8 दिसंबर को एनएसई एसएमई पर होगी।
रेवेलकेयर का 24.10 करोड़ रुपये का आईपीओ भी 1 दिसंबर से 3 दिसंबर के बीच खुला रहेगा। कंपनी ने प्राइस बैंड 123 रुपये से 130 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेशकों को एक लॉट में 2,000 शेयर मिलेंगे। इसकी लिस्टिंग बीएसई एसएमई पर 8 दिसंबर को होगी।
हेलोजी हॉलिडेज का 10.96 करोड़ रुपये का आईपीओ 2 दिसंबर को खुलेगा और 4 दिसंबर को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 110 रुपये से 118 रुपये प्रति शेयर है। इसमें लॉट साइज 2,400 शेयरों का है। इसकी लिस्टिंग बीएसई एसएमई पर 9 दिसंबर को होगी।
नियोकेम बायो सॉल्यूशंस 44.97 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक अपना आईपीओ ला रही है। इसका प्राइस बैंड 93 रुपये से 98 रुपये प्रति शेयर है। निवेशकों को 2,400 शेयरों के लॉट के लिए बोली लगानी होगी। इसकी लिस्टिंग 9 दिसंबर को एनएसई एसएमई पर होगी।
हफ्ते के आखिर में लग्जरी टाइम का आईपीओ आएगा। यह 18.74 करोड़ रुपये का इश्यू 4 दिसंबर को खुलेगा और 8 दिसंबर को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 78 रुपये से 82 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 3,200 शेयरों का है। इसकी लिस्टिंग 11 दिसंबर को बीएसई एसएमई पर होगी।
सिर्फ नए आईपीओ ही नहीं, बल्कि इस हफ्ते कुछ कंपनियों की शेयर बाजार में एंट्री यानी लिस्टिंग भी होने वाली है। जिन कंपनियों के शेयर लिस्ट होने वाले हैं उनमें एसएसएमडी एग्रोटेक इंडिया, मदर नूट्री फूड्स, केके सिल्क मिल्स, पर्पल वेयर इन्फोकोंम, एग्जाटो टेक्नोलॉजीज और लॉजीसियल सॉल्यूशंस शामिल हैं।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।