return to news
  1. Upcoming IPOs: इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में तगड़ा एक्शन, 8 नए आईपीओ के साथ 4 कंपनियों की मार्केट में एंट्री

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs: इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में तगड़ा एक्शन, 8 नए आईपीओ के साथ 4 कंपनियों की मार्केट में एंट्री

Shubham Singh Thakur

4 min read | अपडेटेड May 26, 2025, 08:00 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Upcoming IPOs: इस हफ्ते खुलने वाले 8 में से 4 आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट से हैं, जिनमें Prostarm Info Systems, Leela Hotels (Schloss Bangalore), Aegis Vopak Terminals और Scoda Tubes शामिल हैं। बाकी 4 आईपीओ SME सेगमेंट से हैं।

Upcoming IPOs: 26 मई से शुरू हो रहे नए सप्ताह में 8 नए आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं। इसके अलावा, 4 ऐसी कंपनियां भी है।

Upcoming IPOs: 26 मई से शुरू हो रहे नए सप्ताह में 8 नए आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं। इसके अलावा, 4 ऐसी कंपनियां भी है।

Upcoming IPOs: आईपीओ निवेशकों के लिए यह हफ्ता शानदार होने वाला है। दरअसल, 26 मई से शुरू हो रहे नए सप्ताह में 8 नए आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं। इसके अलावा, 4 ऐसी कंपनियां भी हैं, जिनकी इस दौरान मार्केट में लिस्टिंग होगी। इनमें 4 आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट से हैं, जिनमें Prostarm Info Systems, Leela Hotels (Schloss Bangalore), Aegis Vopak Terminals और Scoda Tubes शामिल हैं। बाकी 4 आईपीओ SME सेगमेंट से हैं।

Prostarm Info Systems IPO

यह आईपीओ 27 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 29 मई को बंद होगा। इसके लिए 95-105 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी 168 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। लॉट साइज 142 शेयरों का है। इसमें 1.60 करोड़ नए शेयर जारी होंगे, जबकि OFS कंपोंनेंट नहीं है।

निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 30 मई को होने की उम्मीद है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 3 जून को को BSE, NSE प्लेटफॉर्म पर होनी है। यह कंपनी एनर्जी स्टोरेज और पावर कंडीशनिंग इक्विपमेंट्स के डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और सेलिंग के बिजनेस में है, जिसे "पावर सॉल्यूशन प्रोडक्ट्स" के रूप में जाना जाता है।

Leela Hotels IPO (Schloss Bangalore)

यह आईपीओ 26 मई को खुलेगा और 28 मई को बंद हो जाएगा। कंपनी 3500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है। इसमें 2500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे, जबकि 1000 करोड़ रुपये का OFS है। प्राइस बैंड 413-435 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। लॉट साइज 34 शेयरों का है।

शेयरों का अलॉटमेंट 29 मई को होने की उम्मीद है, जबकि शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE प्लेटफॉर्म पर 2 जून को हो सकती है। Schloss Bangalore की स्थापना 20 मार्च, 2019 को हुई थी। यह भारत में "The Leela" ब्रांड के तहत संचालित एक लक्जरी हॉस्पिटैलिटी कंपनी है। यह लक्जरी होटल और रिसॉर्ट का स्वामित्व, संचालन, प्रबंधन और विकास करती है।

Aegis Vopak Terminals IPO

यह आईपीओ 26 मई को खुलेगा और 28 मई को बंद होगा। प्राइस बैंड 223-235 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इश्यू साइज 2800 करोड़ रुपये है। इसमें 11.91 करोड़ नए शेयर जारी होंगे, जबकि ऑफर फॉर सेल नहीं है। लॉट साइज 63 शेयरों का है।

शेयरों का अलॉटमेंट 29 मई को और लिस्टिंग BSE, NSE पर 2 जून को होने की उम्मीद है। यह कंपनी 2013 में इनकॉर्पोरेट हुई है। यह लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) और कई लिक्विड प्रोडक्ट्स के लिए स्टोरेज टर्मिनलों का स्वामित्व और संचालन करती है। कंपनी पेट्रोलियम, वनस्पति तेल, लुब्रिकेंट्स, केमिकल्स और प्रोपेन और ब्यूटेन जैसी गैसों के लिए सुरक्षित स्टोरेज और संबंधित इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदान करती है।

Scoda Tubes IPO

Scoda Tubes का आईपीओ 28 मई को खुलेगा और इसमें 30 मई तक निवेश का मौका रहेगा। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 130-140 शेयरों का है। कंपनी 220 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें 1.57 करोड़ नए शेयर जारी होंगे, जबकि OFS नहीं है। लॉट साइज 100 शेयरों का है।

निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 2 जून को होने की उम्मीद है, जबकि लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 4 जून है। यह कंपनी साल 2008 में इनकॉर्पोरेट हुई है, जो स्टेनलेस-स्टील ट्यूब और पाइप बनाती है। कंपनी मोटे तौर पर दो तरह के प्रोडक्ट्स ऑफर करती है: (i) सीमलेस ट्यूब/पाइप और (ii) वेल्डेड ट्यूब/पाइप।

अगले हफ्ते SME सेगमेंट में भी हलचल

अगले हफ्ते SME प्लेटफॉर्म पर भी हलचल रहने वाली है। इस दौरान कुल 4 आईपीओ खुलेंगे, जिनमें Neptune Petrochemicals, Nikita Papers, Astonea Labs और Blue Water Logistics शामिल हैं। Neptune Petrochemicals का आईपीओ 28 मई को खुलेगा और 30 मई को बंद होगा। Nikita Papers, Astonea Labs और Blue Water Logistics का आईपीओ 27 मई से 29 मई तक ओपन रहेगा।

इन 4 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

अगले हफ्ते शेयर बाजार में दो मेनबोर्ड आईपीओ की लिस्टिंग होगी, जिसमें Borana Weaves और Belrise Industries शामिल हैं। Borana Weaves के शेयर मंगलवार, 28 मई और Belrise Industries के शेयर बुधवार, 29 मई को लिस्ट होने वाले हैं। SME सेगमेंट में भी इस हफ्ते दो कंपनियों की लिस्टिंग होगी, जिनमें Unified Data-Tech और Dar Credit and Capital शामिल हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.