return to news
  1. Upcoming IPOs: इस सप्ताह खुलेंगे HDB Financial समेत कुल 12 नए आईपीओ, 8 कंपनियों की मार्केट में होगी एंट्री

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs: इस सप्ताह खुलेंगे HDB Financial समेत कुल 12 नए आईपीओ, 8 कंपनियों की मार्केट में होगी एंट्री

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड June 23, 2025, 08:02 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

मेनबोर्ड सेगमेंट में HDB Financial Services का ₹12500 करोड़ का आईपीओ लॉन्च होगा, जो 2025 का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है। इसके अलावा, Globe Civil Projects, Ellenbarrie Industrial Gases, Kalpataru और Sambhv Steel Tubes के आईपीओ भी खुलेंगे।

Upcoming IPOs

Upcoming IPOs: 23 जून से शुरू हो रहे नए हफ्ते में कुल 12 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं।

Upcoming IPOs: आईपीओ निवेशकों के लिए यह सप्ताह शानदार साबित हो सकता है। 23 जून यानी कि आज से शुरू हो रहे नए सप्ताह में कुल 12 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं। इनमें से 5 आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट से हैं, जबकि 7 SME इश्यू हैं। इसके अलावा, कुल 8 कंपनियों की शेयर बाजार में एंट्री भी होगी, जिसमें एक मेनबोर्ड और 7 SME इश्यू शामिल हैं।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

मेनबोर्ड सेगमेंट

मेनबोर्ड सेगमेंट में HDB Financial Services का ₹12500 करोड़ का आईपीओ लॉन्च होगा, जो 2025 का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है। इसके अलावा, Globe Civil Projects, Ellenbarrie Industrial Gases, Kalpataru और Sambhv Steel Tubes के आईपीओ भी खुलेंगे। इसके अलावा, मेनबोर्ड सेगमेंट से 28 जून को Arisinfra Solutions की मार्केट में लिस्टिंग होगी।

HDB Financial Services IPO

HDB Financial Services का IPO 25 जून को खुलेगा और 27 जून 2025 को बंद होगा। कंपनी 12500 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। इस आईपीओ के तहत 2500 करोड़ रुपये के 3.37 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा, 10000 करोड़ रुपये के 13.51 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। इसके शेयरों की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 2 जुलाई है।

Globe Civil Projects IPO

ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स का आईपीओ 24 जून को बोली के लिए खुलेगा और 26 जून को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 67-71 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी 119 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके तहत 1.67 करोड़ नए शेयर जारी होंगे, जबकि इसमें OFS नहीं है। इसके शेयरों की लिस्टिंग 1 जुलाई को हो सकती है।

Ellenbarrie Industrial Gases IPO

यह आईपीओ 24 जून को खुलेगा और 26 जून को बंद होगा। कंपनी 852.52 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। प्राइस बैंड 380-400 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसमें 452 करोड़ रुपये का OFS भी शामिल है। इसकी लिस्टिंग 1 जुलाई को होनी है।

Kalpataru IPO

यह आईपीओ 24 जून को खुलकर 26 जून को बंद हो जाएगा। इसका इश्यू साइज 1590 करोड़ रुपये है। इसके तहत 3.84 करोड़ नए शेयर जारी होंगे, जबकि OFS नहीं है। इसके लिए ऑफर प्राइस 387-414 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी के कर्मचारियों को 38 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसकी लिस्टिंग 1 जुलाई को होनी है।

Sambhv Steel Tubes IPO

इस आईपीओ में 25 जून से 27 जून तक निवेश का मौका रहेगा। टोटल इश्यू साइज 540 करोड़ रुपये है, जिसमें 440 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा, 100 करोड़ रुपये का OFS भी शामिल है। प्राइस बैंड 77-82 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इसके शेयर 2 जुलाई को लिस्ट हो सकते हैं।

SME सेगमेंट

SME प्लेटफॉर्म भी अगले सप्ताह बिजी रहने वाला है। इस दौरान कुल 7 नए आईपीओ खुलेंगे, जबकि 7 कंपनियों की लिस्टिंग भी होगी। सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले आईपीओ में AJC Jewel Manufacturers, Abram Food, Icon Facilitators, Shri Hare-Krishna Sponge Iron, Suntech Infra Solutions, Ace Alpha Tech और PRO FX Tech शामिल हैं।

जिन 7 कंपनियों की लिस्टिंग होगी उनमें Samay Project Services, Patil Automation, Eppeltone Engineers, Influx Healthtech, Safe Enterprises Retail Fixtures, Mayasheel Ventures और Aakaar Medical Technologies शामिल हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख