मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड March 10, 2025, 07:25 IST
सारांश
IPOs This Week: इस हफ्ते स्टॉक मार्केट में कई इशू को लेकर हलचल रहने वाली है। 10 मार्च से शुरू हो रहे नए सप्ताह में केवल दो IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। इन कंपनियों में PDP Shipping & Projects और Super Iron Foundry शामिल हैं। नए हफ्ते में सिर्फ एक कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग होगी, जिसका नाम NAPS Global India है।
नए सप्ताह में केवल दो आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। (तस्वीर: Shutterstock)
PDP शिपिंग एंड प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का आईपीओ 10 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसमें 12 मार्च तक निवेश का मौका रहेगा। पब्लिक इश्यू के लिए 135 रुपये प्रति शेयर का ऑफर प्राइस तय किया गया है।
PDP शिपिंग एंड प्रोजेक्ट्स का इरादा आईपीओ के जरिए 12.65 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसमें 9.37 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी। इसके शेयरों की लिस्टिंग BSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।
सुपर आयरन फाउंड्री लिमिटेड का आईपीओ 11 मार्च को खुलेगा और 13 मार्च को बंद हो जाएगा। इसके लिए 108 रुपये का ऑफर प्राइस रखा गया है। लॉट साइज 1200 शेयरों का है। कंपनी 68.05 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
यह भी 63 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है और ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।
NAPS ग्लोबल इंडिया का आईपीओ 4 मार्च से 6 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 7 मार्च को कर दिया गया। अब इसके शेयरों की लिस्टिंग BSE SME प्लेटफॉर्म पर 11 मार्च को होने वाली है।
इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से 1.17 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। निवेशकों ने कुल 15.53 लाख इक्विटी शेयर खरीदे, जबकि ऑफर साइज 13.2 लाख शेयरों का था। रिटेल निवेशकों ने इस इश्यू को अच्छा सपोर्ट दिया और अपने रिजर्व हिस्से से 1.6 गुना अधिक बोली लगाई, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए तय हिस्सा 0.89 गुना सब्सक्राइब हुआ।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख