मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड March 03, 2025, 07:22 IST
सारांश
Upcoming IPOs: 3 मार्च को शुरू हो रहे हफ्ते में NAPS Global India SME IPO लॉन्च होने जा रहा है। इस पर बुकिंग मंगलवार, 4 मार्च से शुरू होगी। इसके अलावा इस हफ्ते 4 कंपनियों के शेयर्स की लिस्टिंग होने वाली है। तीन IPO शेयर्स Beezaasan Explotech, Nukleus Office Solutions, Shreenath Paper BSE के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे जबकि Balaji Phosphates NSE SME प्लेटफॉर्म पर उतरेगी।
NAPS ग्लोबल इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 4 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।
इसके अलावा, 4 कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग होने वाली है। इसमें Beezaasan Explotech BSE SME, Nukleus Office Solutions BSE SME, Shreenath Paper BSE SME और Balaji Phosphates NSE SME शामिल हैं।
NAPS ग्लोबल इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 4 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 11.88 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ के लिए 90 रुपये प्रति शेयर का फिक्स्ड ऑफर प्राइस तय किया गया है। निवेशकों के पास इसमें 6 मार्च तक निवेश का मौका रहेगा।
NAPS ग्लोबल इंडिया के आईपीओ के तहत 11.88 करोड़ रुपये के 13.20 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी।
शेड्यूल के मुताबिक Beezaasan Explotech के शेयरों की लिस्टिंग सोमवार, 3 मार्च को होने की उम्मीद है। ₹59 करोड़ का यह इशू 21 फरवरी को लॉन्च हुआ था। यह BSE के SME प्लेटफॉर्म पर उतरेगा। इस IPO के लिए लॉट साइज 800 शेयर्स का और प्राइस बैंड ₹165-₹175 का तय किया गया था।
वहीं, ₹31.7 करोड़ के Nukleus Office Solutions IPO की लिस्टिंग भी BSE SME प्लेटफॉर्म पर मंगलवार, 4 मार्च को होनी है। इसमें 600 के लॉट साइज और ₹234 प्रति शेयर की कीमत तय की गई थी। ₹23.36 करोड़ Shreenath Paper IPO के शेयर बुधवार, 5 मार्च को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। इसमें सिर्फ नए शेयर्स की सेल है।
इसके अलावा, Balaji Phosphates में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 7 मार्च से ट्रेडिंग शुरू होगी। 7 मार्च को कंपनी NSE के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकती है। ₹41.58 करोड़ के इस इशू पर 28 फरवरी को बोली लगनी शुरू हुई थी और अभी मंगलवार, 4 मार्च तक इस पर बुकिंग चलेगी।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख