मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड March 17, 2025, 07:52 IST
सारांश
Upcoming IPO: 17 मार्च यानी कि आज से शुरू हो रहे हफ्ते में तीन नए आईपीओ खुलने वाले हैं। इसमें एक आईपीओ मेनबोर्ड से है जबकि दो SME इश्यू हैं। इनमें पारादीप परिवहन (Paradeep Parivahan), डिवाइन हीरा ज्वैलर्स (Divine Hira Jewellers) और एरिसिनफ्रा सॉल्यूशंस (Arisinfra Solutions) का आईपीओ शामिल हैं।
Upcoming IPO: Paradeep Parivahan का आईपीओ 17 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा।
पारादीप परिवहन का आईपीओ 17 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। यह BSE SME इश्यू है, जिसमें 19 मार्च तक निवेश का मौका रहेगा। आईपीओ के लिए 93-98 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।
कंपनी का इरादा 44.86 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके तहत, 45.78 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है।
सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 20 मार्च को होने की उम्मीद है। वहीं, इसकी लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 24 मार्च 2025 है। आईपीओ के लिए मिनिमम लॉट साइज 1200 शेयरों का है। इसमें रिटेल निवेशकों को कम से कम ₹1,17,600 का निवेश करना होगा।
यह कंपनी 2000 में स्थापित हुई थी। परादीप परिवहन लिमिटेड एक पोर्ट सर्विस प्रावाइडर है जो लॉजिस्टिक्स, जहाजों की देखभाल (शिप हसबेंड्री) और माल ढुलाई (स्टीवडोरिंग) में एक्सपर्टाइज रखती है। यह ओडिशा के पारादीप पोर्ट में स्थित है।
डिवाइन हीरा ज्वैलर्स का NSE SME आईपीओ भी 17 मार्च को खुलेगा और 19 मार्च को बंद हो जाएगा। कंपनी इससे 31.84 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसके तहत, 35.37 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे। वहीं, इसमें OFS नहीं है।
यह 90 रुपये प्रति शेयर का फिक्स्ड प्राइश इश्यू है। लॉट साइज 1600 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को इसमें कम से कम 1,44,000 रुपये का निवेश करना होगा।
सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 20 मार्च को होगा। वहीं, लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 24 मार्च तय की गई है। डिवाइन हीरा ज्वैलर्स जुलाई 2022 में इनकॉर्पोरेट हुई है। कंपनी प्रीमियम 22 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के डिजाइन और मार्केटिंग के बिजनेस में है।
नए हफ्ते में मेनबोर्ड सेगमेंट का इकलौता आईपीओ 20 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। एरिसिनफ्रा सॉल्यूशंस के पब्लिक इश्यू में 25 मार्च तक निवेश का मौका रहेगा। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक आईपीओ के तहत 2.86 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे।
सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 26 मार्च को होगा। वहीं, लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 28 मार्च है। इसके लिए प्राइस बैंड की घोषणा अभी नहीं की गई है।
एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड की स्थापना 2021 में हुई थी। यह एक आधुनिक प्लेटफॉर्म है जो कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को आसानी से सामग्री खरीदने और अपने फाइनेंस को बेहतर तरीके से मैनेज करने में मदद करता है।
एरिसइन्फ्रा एक बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) टेक्नोलॉजी बेस्ड कंपनी है, जो निर्माण सामग्री के बढ़ते बाजार में काम करती है। यह कंपनी खरीद प्रक्रिया को डिजिटल और आसान बनाने पर फोकस करती है, ताकि ग्राहकों को शुरुआत से अंत तक एक बेहतर सर्विस मिल सके।
नए हफ्ते में दो कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग होगी, जिसमें Super Iron Foundry और PDP Shipping & Projects शामिल हैं। दोनों शेयरों की लिस्टिंग BSE SME प्लेटफॉर्म पर होनी है।
सुपर आयरन फाउंड्री के शेयरों की लिस्टिंग 19 मार्च को होगी। आईपीओ को बोली के अंतिम दिन यानी 13 मार्च को 1.5 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। यह इश्यू 11 मार्च को खुला था। BSE के आंकड़ों के अनुसार निवेशकों ने 4,789 एप्लिकेशन के माध्यम से 96.79 लाख शेयरों के लिए आवेदन किया, जबकि ऑफर साइज 63.01 लाख शेयरों का है।
पीडीपी शिपिंग एंड प्रोजेक्ट्स के शेयरों की लिस्टिंग 18 मार्च को होनी है। ₹12.65 करोड़ का यह आईपीओ 10 मार्च से 12 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। BSE SME इश्यू अंतिम दिन तक कुल 1.06 गुना सब्सक्राइब हो गया। इसे 8.9 लाख शेयरों के मुकाबले 9.47 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिली।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख