मार्केट न्यूज़

3 min read | अपडेटेड January 09, 2026, 15:53 IST
सारांश
अगले हफ्ते शेयर बाजार में आईपीओ की बहार आने वाली है। 12 जनवरी से 19 जनवरी के बीच कुल छह कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आ रही हैं। इनमें मुख्य बोर्ड पर अमागी मीडिया लैब्स और पांच अन्य एसएमई कंपनियां शामिल हैं। साथ ही भारत कोकिंग कोल समेत पांच कंपनियों की लिस्टिंग भी होगी।

शेयर बाजार में अगले सप्ताह एक साथ कई कंपनियों की एंट्री होने जा रही है।
नया साल भारतीय शेयर बाजार के प्राइमरी मार्केट के लिए बहुत ही शानदार साबित हो रहा है। अगले हफ्ते बाजार में एक बार फिर से गहमागहमी बढ़ने वाली है क्योंकि एक के बाद एक कुल 6 कंपनियों के आईपीओ निवेश के लिए खुलने जा रहे हैं। इन कंपनियों में एक बड़ी मेन बोर्ड की कंपनी और पांच SME सेगमेंट की कंपनियां शामिल हैं। बाजार में नई पूंजी लगाने के शौकीन निवेशकों के लिए यह एक बड़ा मौका है क्योंकि अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां अपना विस्तार करने के लिए पब्लिक से पैसा जुटा रही हैं।
अगले सप्ताह का सबसे बड़ा आकर्षण अमागी मीडिया लैब्स का आईपीओ होने वाला है। यह एक क्लाउड आधारित सॉफ्टवेयर कंपनी है जो मीडिया और एंटरटेनमेंट के सेक्टर में अपनी सेवाएं देती है। कंपनी का आईपीओ 13 जनवरी से शुरू होकर 16 जनवरी तक खुला रहेगा। इसके लिए कंपनी ने 343 रुपये से 361 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। यह कुल 1,788.62 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव है। इसमें 816 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि बाकी का हिस्सा ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचा जाएगा। कंपनी अपनी तकनीक को और भी मजबूत करने और भविष्य में अन्य कंपनियों के अधिग्रहण के लिए इस फंड का इस्तेमाल करेगी।
मुख्य बोर्ड के अलावा छोटे और मध्यम उद्योगों के लिए बने SME सेगमेंट में भी काफी हलचल रहने वाली है। अवाना इलेक्ट्रोसिस्टम्स का आईपीओ 12 जनवरी को खुलेगा जिसकी कीमत 56 से 59 रुपये तय की गई है। इसके साथ ही नर्मदा पीतल उद्योग का 44.87 करोड़ रुपये का आईपीओ भी 12 जनवरी को ही निवेश के लिए खुल रहा है। इन छोटी कंपनियों के आईपीओ में लॉट साइज बड़ा होता है इसलिए निवेशकों को अपनी वित्तीय क्षमता के अनुसार ही इसमें हाथ डालना चाहिए। इंडो एसएमसी और जीआरई रिन्यू एनरटेक के आईपीओ भी क्रमशः 13 और 14 जनवरी से शुरू हो रहे हैं जो निवेशकों को अलग-अलग सेक्टर में पैसा लगाने का विकल्प दे रहे हैं।
हफ्ते के बीच में आर्मर सिक्योरिटी इंडिया का आईपीओ भी 14 जनवरी को खुलेगा। यह कंपनी सुरक्षा सेवाओं से जुड़ी है और इसके शेयर का भाव 55 से 57 रुपये के बीच रखा गया है। अमागी मीडिया लैब्स की तरह यह कंपनियां भी अपनी कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए बाजार से फंड जुटा रही हैं। अमागी मीडिया लैब्स की खास बात यह है कि वह भारत की टॉप-50 मीडिया कंपनियों में से लगभग 45 प्रतिशत के साथ सीधे जुड़ी हुई है। कंपनी की क्लाउड तकनीक वीडियो सामग्री को स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी तक पहुंचाने में मदद करती है। इस तरह के आधुनिक बिजनेस मॉडल वाली कंपनियों में अक्सर बड़े निवेशकों की ज्यादा रुचि देखी जाती है।
अगले हफ्ते न केवल नए आईपीओ खुलेंगे बल्कि पांच ऐसी कंपनियां भी हैं, जिनकी शेयर बाजार में लिस्टिंग होने वाली है। इनमें सबसे प्रमुख नाम भारत कोकिंग कोल का है जिसकी लिस्टिंग पर पूरे बाजार की नजर रहेगी। इसके अलावा SME सेगमेंट में गैबियन टेक्नोलॉजीज, यजुर फाइबर्स, विक्टरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और डेफरेल टेक्नोलॉजीज के आईपीओ की भी लिस्टिंग होगी। लिस्टिंग वाले दिन इन शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव की उम्मीद की जा रही है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।