return to news
  1. Upcoming IPOs: अगले सप्ताह 1,2,3 नहीं बल्कि 9 कंपनियां ला रही हैं आईपीओ, यहां जानें हर एक डीटेल

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs: अगले सप्ताह 1,2,3 नहीं बल्कि 9 कंपनियां ला रही हैं आईपीओ, यहां जानें हर एक डीटेल

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 06, 2025, 15:36 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

अगले हफ्ते आईपीओ बाजार बेहद गर्म रहने वाला है। 8 से 15 सितंबर के बीच कुल 9 कंपनियां अपना आईपीओ ला रही हैं, जिनमें Urban Company और Shringar House of Mangalsutra जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इसके अलावा, कई SME कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग भी तय है।

आने वाले आईपीओ

अर्बन कंपनी समेत कौन-कौन से आईपीओ अगले सप्ताह आने वाले हैं?

भारतीय शेयर बाजार में IPO का जोश लगातार बढ़ता जा रहा है। सितंबर का दूसरा हफ्ता निवेशकों के लिए एक बड़ा मौका लेकर आ रहा है। कुल 9 कंपनियां अपने-अपने IPO लॉन्च करने वाली हैं। इसमें Urban Company और Dev Accelerator जैसे चर्चित नाम भी शामिल हैं। तो अगर आप भी इस बार आईपीओ सब्सक्राइब करने की सोच रहे हैं तो एक बार उन कंपनियों की डीटेल समझ लीजिए, जो इस बार दलाल स्ट्रीट पर अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी में हैं।

इस कंपनी का होगा सबसे बड़ा IPO

इस हफ्ते का सबसे चर्चित IPO गुरुग्राम की Urban Company का होगा। कंपनी का 1,900 करोड़ का IPO 10 सितंबर से 12 सितंबर तक खुलेगा। इसमें ₹472 करोड़ के नए शेयर जारी होंगे और ₹1,428 करोड़ के शेयर OFS के जरिए बेचे जाएंगे। कंपनी ने प्रति शेयर ₹98 से ₹103 का प्राइस बैंड तय किया है। एक लॉट में 145 शेयर होंगे। Urban Company जुटाए गए फंड का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी अपग्रेड, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑफिस स्पेस और मार्केटिंग पर करेगी। यह कंपनी ब्यूटी, होम रिपेयर और क्लीनिंग जैसी सर्विसेज में भरोसेमंद नाम बन चुकी है।

Dev Accelerator का फ्लेक्सिबल ऑफिस स्पेस मॉडल

Dev Accelerator Ltd भी 10 से 12 सितंबर के बीच IPO लेकर आएगी। इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹143.35 करोड़ जुटाएगी। इसमें 2.35 करोड़ नए शेयर होंगे, जबकि OFS का हिस्सा नहीं होगा। प्राइस बैंड ₹56 से ₹61 तय किया गया है। कंपनी DevX ब्रांड के तहत फ्लेक्सिबल ऑफिस स्पेस उपलब्ध कराती है। जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल नए ऑफिस सेंटर्स की सेटिंग, कर्ज चुकाने और कॉरपोरेट जरूरतों में होगा। 2017 से कंपनी ने इस सेक्टर में मजबूत पकड़ बनाई है।

₹400.95 करोड़ का आईपीओ ला रही ये कंपनी

मुंबई स्थित Shringar House of Mangalsutra Ltd भी 10 से 12 सितंबर के बीच अपना ₹400.95 करोड़ का आईपीओ लेकर आ रही है। कंपनी ने प्राइस बैंड ₹155 से ₹165 तय किया है और लॉट साइज 90 शेयर होगा। खास बात यह है कि पूरा इश्यू फ्रेश इक्विटी का होगा, यानी कोई OFS हिस्सा नहीं होगा। 2009 में स्थापित यह कंपनी अमेरिकन डायमंड, पर्ल्स और सेमी-प्रेशियस स्टोन से बने मंगलसूत्र की ज्वेलरी के लिए जानी जाती है।

ये है SME IPOs की लिस्ट

Krupalu Metals: ₹13.48 करोड़, 8 से 10 सितंबर, प्राइस ₹72

Karbonsteel Engineering: ₹59.30 करोड़, 8 से 10 सितंबर, प्राइस ₹151–159

Nilachal Carbo Metalicks: ₹56.10 करोड़, 8 से 10 सितंबर, प्राइस ₹85

Jay Ambe Supermarkets: ₹18.45 करोड़, 9 से 11 सितंबर, प्राइस ₹74–78

Taurian MPS: ₹42.53 करोड़, 9 से 11 सितंबर, प्राइस ₹162–171

Airfloa Rail Technology: ₹91.10 करोड़, 11 से 15 सितंबर, प्राइस ₹133–140

इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

8 सितंबर: Rachit Prints (BSE SME) 9 सितंबर: Amanta Healthcare 10 सितंबर: Optivalue Tek Consulting (NSE SME) और Goel Construction (BSE SME) 11 सितंबर: Austere Systems (BSE SME) 12 सितंबर: Sharvaya Metals (BSE SME) और Vigor Plast (NSE SME)

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।