return to news
  1. Upcoming IPOs: जल्द खत्म होगा IPO का सूखा, अगले 5 महीने में 150 से अधिक कंपनियां जमा कर सकती हैं DRHP

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs: जल्द खत्म होगा IPO का सूखा, अगले 5 महीने में 150 से अधिक कंपनियां जमा कर सकती हैं DRHP

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 21, 2025, 12:43 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Upcoming IPOs: मार्केट रेगुलेटर सेबी के आंकड़ों से पता चलता है कि मौजूदा कैलेंडर ईयर में अब तक पहले पांच महीनों में 75 से अधिक आईपीओ डॉक्यूमेंट्स दाखिल किए गए हैं। अब मर्चेंट बैंकर्स को उम्मीद है कि वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में फाइलिंग की संख्या 150 से 200 के बीच हो सकती है।

ipo

Upcoming IPOs: इस साल की बात करें तो जनवरी 2025 में सबसे ज्यादा IPO फाइलिंग हुई।

Upcoming IPOs: अगर आप आईपीओ निवेशक हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। शेयर बाजार में रिकवरी के बीच कई कंपनियां आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक मर्चेंट बैंकर्स का कहना है कि आने वाले महीनों में करीब 150 से 200 कंपनियां DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) फाइल करेंगी।

अगर शेयर बाजार में तेजी बनी रही, तो अगले 5-6 महीनों में ये संख्या दोगुनी भी हो सकती है। मर्चेंट बैंकर्स के इंडस्ट्री बॉडी एसोसिएशन ऑफ इन्वेस्टमेंट बैंकर्स ऑफ इंडिया (AIBI) के चेयरमैन महावीर लुनावत ने कहा कि उन्हें अगले पांच महीनों में 200 से अधिक फाइलिंग की उम्मीद है।

2025 में अब तक IPO का लेखा-जोखा

मार्केट रेगुलेटर सेबी के आंकड़ों से पता चलता है कि मौजूदा कैलेंडर ईयर में अब तक पहले पांच महीनों में 75 से अधिक आईपीओ डॉक्यूमेंट्स दाखिल किए गए हैं। अब मर्चेंट बैंकर्स को उम्मीद है कि वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में फाइलिंग की संख्या 150 से 200 के बीच हो सकती है।

इस साल जनवरी 2025 में सबसे ज्यादा IPO फाइलिंग हुई। इस दौरान 25 से ज्यादा कंपनियों ने ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए। इसके बाद बाजार में गिरावट के चलते फरवरी में 13 और मार्च में 10 कंपनियों ने ही आईपीओ के लिए आवेदन किया। इसके बाद अप्रैल में बाजार सुधरा और करीब 20 कंपनियों ने फिर से फाइलिंग की।

मई में अब तक 6 से ज्यादा कंपनियां, जिनमें Canara HSBC Life Insurance और Canara Robeco AMC शामिल हैं, IPO दस्तावेज फाइल कर चुकी हैं। इसके अलावा, प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों से पता चलता है कि लगभग 70 कंपनियां जिन्हें अपने IPO के लिए SEBI की मंजूरी मिल चुकी है, वे जल्द ही बाजार में आ सकती हैं।

2024 में आया था रिकॉर्ड IPO

इसके पहले 2024 में 91 कंपनियों ने IPO लाया और करीब 1.60 लाख करोड़ रुपये जुटाए। 2025 में अप्रैल तक अब तक सिर्फ 10 कंपनियां मेनबोर्ड IPO ला पाईं और 18,704 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।