return to news
  1. Upcoming IPO: Anthem Biosciences समेत 4 कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी, कुल 6345 करोड़ रुपये जुटाने का है प्लान

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPO: Anthem Biosciences समेत 4 कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी, कुल 6345 करोड़ रुपये जुटाने का है प्लान

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 08, 2025, 17:57 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Upcoming IPO: Anthem Biosciences, Aye Finance, BlueStone Jewellery and Lifestyle और GK Energy के आईपीओ को सेबी की मंजूरी मिल गई है। ये चारों कंपनियां मिलकर अपने आईपीओ के माध्यम से कम से कम 6345 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही हैं।

Upcoming IPO: मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने 4 कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी दे दी है।

Upcoming IPO: मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने 4 कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी दे दी है।

Upcoming IPO: आईपीओ निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने 4 कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी दे दी है। इनमें एंथम बायोसाइंसेज (Anthem Biosciences), आय फाइनेंस (Aye Finance), ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल (BlueStone Jewellery and Lifestyle) और जीके एनर्जी (GK Energy) शामिल हैं। ये चारों कंपनियां मिलकर अपने आईपीओ के माध्यम से कम से कम 6345 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही हैं।

मार्केट रेगुलेटर सेबी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इन कंपनियों ने सेबी के सामने दिसंबर 2024 में आईपीओ की मंजूरी के लिए दस्तावेजों का मसौदा दाखिल किया था। सेबी ने इनके आवेदनों पर एक से तीन अप्रैल के बीच ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया है। इस तरह उन्हें सार्वजनिक निर्गम लाने की मंजूरी मिल गई है।

Anthem Biosciences IPO

एंथम बायोसाइंसेज का 3395 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित है। इसका मतलब है कि इश्यू से कंपनी को कोई आय नहीं मिलेगी।

Aye Finance IPO

आय फाइनेंस के आईपीओ में 885 करोड़ रुपये के नए शेयर और 565 करोड़ रुपये का OFS शामिल है। नए इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग कैपिटल बेस बढ़ाने के लिए किया जाएगा।

BlueStone Jewellery and Lifestyle IPO

ब्लूस्टोन ज्वेलरी 1000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने के साथ मौजूदा शेयरधारकों के पास मौजूद 2.4 करोड़ इक्विटी शेयरों का OFS लेकर आएगी। नए इश्यू से जुटाई जाने वाली 750 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा।

GK Energy IPO

जीके एनर्जी के आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर और 84 लाख इक्विटी शेयरों का OFS शामिल है। इश्यू से जुटाए जाने वाले 422.46 करोड़ रुपये का इस्तेमाल लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा। चारों कंपनियों के शेयर BSE और NSE में लिस्ट किए जाएंगे।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।