मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड June 09, 2025, 11:23 IST
सारांश
Upcoming IPOs: ओसवाल पंप्स का आईपीओ 13 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 17 जून को बंद होगा। इसके तहत 890 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 0.81 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। कंपनी ने अभी तक प्राइस बैंड की घोषणा नहीं की है।
Upcoming IPOs: 9 जून से शुरू हो रहे नए सप्ताह में कुल 4 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं।
ओसवाल पंप्स का आईपीओ 13 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 17 जून को बंद होगा। इसके तहत 890 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 0.81 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। कंपनी ने अभी तक प्राइस बैंड की घोषणा नहीं की है।
जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर की जरूरतों, पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ओसवाल सोलर में निवेश, ऋण चुकौती और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
IIFL कैपिटल सर्विसेज, CLSA इंडिया, JM फाइनेंशियल, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और एक्सिस कैपिटल आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि MUFG इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है। ओसवाल पंप्स सोलर पंप, सबमर्सिबल पंप और प्रेशर पंप सहित कई तरह के पंप बनाता है।
यह आईपीओ 9 जून को खुलेगा और 11 जून को बंद होगा। आईपीओ के लिए 96-102 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी का इरादा 61.62 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसमें 60.40 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि OFS के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी।
कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी। GYR कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इसका बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि MUFG इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (लिंक इनटाइम) इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। आईपीओ के लिए मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड है।
यह आईपीओ 12 जून से 16 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कंपनी इसके जरिए 82.02 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए 135-143 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।
आईपीओ के तहत 57.36 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें OFS कंपोनेंट नहीं है। हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। इसके लिए मार्केट मेकर हेम फिनलीज प्राइवेट लिमिटेड है।
जैनिक पावर एंड केबल्स का आईपीओ 10 जून को खुलेगा और 12 जून को बंद होगा। इसके लिए प्राइस बैंड 100-110 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ का टोटल इश्यू साइज 51.30 करोड़ रुपये है। इसके तहत 46.63 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि OFS नहीं है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 17 जून को NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।
फास्ट ट्रैक फिनसेक प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। इसके लिए मार्केट मेकर रिखव सिक्योरिटीज लिमिटेड है।
गंगा बाथ फिटिंग्स के शेयर बुधवार, 11 जून को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। ₹32.65 करोड़ के इश्यू पर सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक 1.64 गुना बुकिंग हुई थी। इसमें सबसे आगे रहे थे खुदरा निवेशक, जिन्होंने अपने कोटा से 2.55 गुना बोली लगाई। वहीं, योग्य-संस्थागत निवेशकों ने 2.22 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों ने 0.73 गुना बुकिंग की थी।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।