मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड May 19, 2025, 09:48 IST
सारांश
Upcoming IPOs: Borana Weaves का आईपीओ 20 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 22 मई को बंद होगा। यह एक मेनबोर्ड इश्यू है, जिसके लिए 205-216 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी पब्लिक इश्यू के जरिए 144.89 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
Upcoming IPOs: अगले हफ्ते तीन नए आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं।
Borana Weaves का आईपीओ 20 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 22 मई को बंद होगा। यह एक मेनबोर्ड इश्यू है, जिसके लिए 205-216 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी पब्लिक इश्यू के जरिए 144.89 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
इसके तहत 67.08 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी।
आईपीओ के लिए लॉट साइज 69 शेयरों का है। सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 23 मई को होने की उम्मीद है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 27 मई को BSE और NSE पर होनी है।
सूरत, गुजरात में स्थित Borana Weaves साल 2020 में इनकॉर्पोरेट हुई है। कंपनी अनब्लीच्ड सिंथेटिक ग्रे फैब्रिक बनाती है। इसका इस्तेमाल फैशन, ट्रेडिशनल टेक्सटाइल, टेक्निकल टेक्सटाइल, होम डेकोरेशन, इंटीरियर डिजाइन जैसे इंडस्ट्रीज में प्रोसेसिंग (रंगाई और छपाई सहित) के लिए बेस के रूप में किया जाता है।
Belrise Industries का आईपीओ 21 मई को खुलेगा और 23 मई को बंद होगा। यह भी एक मेनबोर्ड इश्यू है। कंपनी इसके जरिए 2,150 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके तहत 23.88 करोड़ नए शेयर जारी होंगे, जबकि इसमें OFS कंपोनेंट नहीं है।
Belrise Industries के आईपीओ के लिए 85-90 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। लॉट साइज 166 शेयरों का है। शेयरों का अलॉटमेंट 26 मई को होगा, जबकि लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 28 मई है। इसकी लिस्टिंग BSE, NSE पर होगी।
Belrise Industries साल 1988 में इनकॉर्पोरेट हुई है। कंपनी दोपहिया, तीनपहिया और चारपहिया यात्री और कमर्शियल गाड़ियों के लिए ऑटोमोटिव शीट मेटल और कास्टिंग पार्ट्स, पॉलिमर कंपोनेंट, सस्पेंशन और मिरर सिस्टम बनाती है। यह भारत में एक ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है।
यह NSE SME इश्यू है, जो कि 21 मई को खुलेगा और 23 मई को बंद हो जाएगा। कंपनी का इरादा 25.66 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके तहत 42.76 लाख नए शेयर जारी होंगे, जबकि इसमें OFS नहीं है।
आईपीओ के लिए 57-60 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। लॉट साइज 2000 शेयरों का है। इसके शेयरों की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी। शेयरों का अलॉटमेंट 26 मई को फाइनल होगा। वहीं, लिस्टिंग 28 मई को होने की उम्मीद है।
1994 में स्थापित डार क्रेडिट एंड कैपिटल लिमिटेड (DCCL) एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है जो तीन मुख्य प्रकार के वित्तीय उत्पाद देती है: (i) पर्सनल लोन (ii) अनसिक्योर्ड MSME लोन और (iii) सिक्योर्ड MSME लोन।
कंपनी कम आय वाले लोगों को लोन देती है, खासकर उन लोगों को जो सफाईकर्मी या नगर पालिका में चपरासी जैसे काम करते हैं। इसके अलावा, DCCL छोटे दुकानदारों और विक्रेताओं को भी लोन देती है, और खासतौर पर महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने पर ध्यान देती है।
विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरनेशनल के शेयर की बिक्री 20 मई से शुरू होगी और 23 मई को बंद होगी। कंपनी आईपीओ से ₹41 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है और ₹72 प्रति शेयर के हिसाब से शेयर बेचेगी। एक खुदरा निवेशक विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरनेशनल के शेयरों के लिए न्यूनतम 1,600 शेयरों की बोली लगा सकता है।
विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरनेशनल के शेयरों की एक लॉट की कीमत ₹1,15,200 है। यह आईपीओ एक SME आईपीओ है जो NSE SME पर लिस्ट होगा। विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरनेशनल इलेक्ट्रिक वाहनों को डिजाइन, निर्माण और वितरित करता है।
अगले हफ्ते कुल तीन कंपनियों की लिस्टिंग होगी। इनमें Virtual Galaxy Infotech, Integrity Infrabuild Developers और Accretion Pharmaceuticals इश्यू शामिल हैं। इन तीनों ही कंपनियों के शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
Virtual Galaxy Infotech के शेयर 19 मई को, Integrity Infrabuild Developers के शेयर 20 मई को और Accretion Pharmaceuticals के शेयर 21 मई को मार्केट में एंट्री करेंगे।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।