return to news
  1. Upcoming IPOs: करीब 140 कंपनियां आईपीओ लाने के लिए हैं तैयार, ₹2 लाख करोड़ जुटाने का है प्लान

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs: करीब 140 कंपनियां आईपीओ लाने के लिए हैं तैयार, ₹2 लाख करोड़ जुटाने का है प्लान

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 29, 2025, 10:44 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Upcoming IPOs: आंकड़ों से पता चलता है कि सेबी की मंजूरी वाली करीब 70 कंपनियां आने वाले महीनों में अपने आईपीओ लॉन्च करने की कतार में हैं। इस लिस्ट में NSDL, LG Electronics, JSW Cement, Kalpataru और Credila Financial Services जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं।

IPO

Upcoming IPOs: करीब 70 कंपनियों के आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है।

Upcoming IPOs: अगर आप आईपीओ में निवेश करना पसंद करते हैं तो आपको आने वाले समय में निवेश के कई बेहतरीन मौके मिलेंगे। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 140 कंपनियां आईपीओ लाने की तैयारी कर रही हैं, जिनका इरादा लगभग 2 लाख करोड़ रुपये जुटाने का है। इनमें से 70 कंपनियों के आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है। वहीं, 70 ऐसी कंपनियां भी हैं, जो आवेदन करने जा रही हैं। इनमें कई बड़ी और मशहूर कंपनियां भी शामिल हैं।

ये बड़ी कंपनियां IPO के लिए हैं तैयार

प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों से पता चलता है कि सेबी की मंजूरी वाली करीब 70 कंपनियां आने वाले महीनों में अपने आईपीओ लॉन्च करने की कतार में हैं। इन आईपीओ का कुल मूल्य 1 लाख करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक है।

इस लिस्ट में NSDL, LG Electronics, JSW Cement, Kalpataru और Credila Financial Services जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। इस लिस्ट में करीब दो दर्जन आईपीओ हैं, जिनमें से प्रत्येक का इश्यू साइज 1000 करोड़ रुपये से अधिक है। नीचे कुछ बड़ी कंपनियों के आने वाले आईपीओ की जानकारी दी गई है।

  • LG Electronics India – ₹15,000 करोड़
  • Credila Financial Services – ₹5,000 करोड़
  • JSW Cement – ₹4,000 करोड़
  • SMPP Ltd – ₹4,000 करोड़
  • Continuum Green Energy – ₹3,650 करोड़
  • Hero Fincorp – ₹3,668 करोड़
  • Anthem Biosciences – ₹3,395 करोड़
  • NSDL – ₹3,000 करोड़
  • Avanse Financial – ₹3,000 करोड़
  • Manjushree Technopack – ₹3,000 करोड़
  • Veritas Finance – ₹2,800 करोड़
  • Ecom Express – ₹2,600 करोड़
  • SK Finance – ₹2,200 करोड़
  • Travel Food Services – ₹2,000 करोड़

ये कंपनियां करेंगी आवेदन

रिपोर्ट के मुताबिक करीब 70 और कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने DRHP सेबी के पास जमा कर दिया है और अब मंजूरी का इंतजार कर रही हैं। इनका कुल IPO साइज लगभग ₹1.12 लाख करोड़ है। इनमें कुछ बड़े नाम यहां दिए गए हैं।

  • Tata Capital – ₹20,000 करोड़
  • HDB Financial Services – ₹12,500 करोड़
  • Dorf-Ketal Chemicals – ₹5,000 करोड़
  • PhysicsWallah – ₹4,600 करोड़
  • Prestige Hospitality Ventures – ₹2,700 करोड़
  • WeWork India – ₹2,500 करोड़
  • Imagine Marketing (boAt की पेरेंट कंपनी) – ₹2,125 करोड़
  • Innovatiview India – ₹2,000 करोड़
  • Jain Resource Recycling – ₹2,000 करोड़

IPO में अचानक तेजी क्यों?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि हाल के दिनों में भारत-पाक तनाव में कमी और वैश्विक व्यापार विवादों में नरमी की वजह से मार्केट सेंटीमेंट बेहतर हुआ है। इसी का असर IPO मार्केट में भी दिख रहा है। हालांकि, जानकारों का कहना है कि बाजार में जोखिम हमेशा बना रहता है। अगर विकसित देशों में आर्थिक मंदी आती है या ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव होता है, तो IPO बाजार पर असर पड़ सकता है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।