मार्केट न्यूज़
.png)
3 min read | अपडेटेड December 15, 2025, 07:19 IST
सारांश
इस हफ्ते शेयर बाजार में इंडियन ऑयल, डॉ लाल पैथलैब्स और मनीबॉक्स फाइनेंस जैसी 10 बड़ी कंपनियां कॉरपोरेट एक्शन के लिए तैयार हैं। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, इन कंपनियों में डिविडेंड, बोनस शेयर, बायबैक और राइट्स इश्यू होने वाले हैं। निवेशकों को इन तारीखों और रिकॉर्ड डेट का खास ध्यान रखना चाहिए ताकि वे इसका पूरा फायदा उठा सकें।

अगले हफ्ते इंडियन ऑयल और डॉ लाल पैथलैब्स समेत 10 कंपनियों में डिविडेंड और बोनस जैसे बड़े एक्शन होंगे।
शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए यह हफ्ता काफी व्यस्त और मुनाफे वाला साबित हो सकता है। बीएसई वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इस हफ्ते कम से कम दस बड़े कॉर्पोरेट एक्शन होने की उम्मीद है। इनमें स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड से लेकर बोनस शेयर, शेयरों का बायबैक और राइट्स इश्यू तक शामिल हैं। निवेशकों की नजर जिन प्रमुख नामों पर रहने वाली है, उनमें इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, डॉ लाल पैथलैब्स, मनीबॉक्स फाइनेंस, ई-क्लर्क्स सर्विसेज और केन फिन होम्स जैसी कंपनियां शामिल हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं कि किस कंपनी में किस दिन क्या होने वाला है।
सबसे पहले बात करते हैं सरकारी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। शेयरधारकों को 50 प्रतिशत यानी 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 5 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। इसके लिए कंपनी ने 18 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें ही इसका फायदा मिलेगा। कंपनी ने यह भी साफ किया है कि पात्र शेयरधारकों को 11 जनवरी 2026 या उससे पहले डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा।
छोटे टिकट वाले बिजनेस लोन देने वाली कंपनी मनीबॉक्स फाइनेंस लिमिटेड ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट सोमवार, 15 दिसंबर तय की गई है। इसी दिन कंपनी के शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। इसका मतलब है कि एक शेयर पर एक शेयर मुफ्त मिलेगा।
इसके अलावा तिलक वेंचर्स के राइट्स इश्यू की तारीख भी 15 दिसंबर है। वहीं, सप्ताह के बीच में यानी 17 दिसंबर को भी बाजार में काफी हलचल रहेगी। इस दिन ई-क्लर्क्स सर्विसेज का बायबैक और कृषिवाल फूड्स का राइट्स इश्यू होना है। साथ ही सिल्फ टेक्नोलॉजीज 5:11 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी, जिसकी रिकॉर्ड डेट भी 17 दिसंबर ही है।
हफ्ते के अंत में यानी 19 दिसंबर को कई बड़ी कंपनियों में एक्शन देखने को मिलेगा। होम फाइनेंसिंग कंपनी केन फिन होम्स लिमिटेड के शेयर 19 दिसंबर को एक्स-डिविडेंड के तौर पर ट्रेड करेंगे। कंपनी का बोर्ड 15 दिसंबर को बैठक करेगा जिसमें वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा।
इसी तरह डॉ लाल पैथलैब्स अपने निवेशकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देगी, जिसकी रिकॉर्ड डेट 19 दिसंबर है। स्पेस इनक्यूबेट्रिक्स टेक्नोलॉजीज के शेयरों का बंटवारा यानी स्टॉक स्प्लिट भी इसी दिन होगा, जहां 10 रुपये के शेयर को 1 रुपये के शेयर में बदला जाएगा। वहीं एआरएसएस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए भी 19 दिसंबर अहम है।
इन सबके बीच केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी का बोर्ड 16 दिसंबर को बैठक करने वाला है। इस बैठक में अंतरिम डिविडेंड की घोषणा और रिकॉर्ड डेट पर विचार किया जाएगा। इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों के तहत कंपनी के शेयरों में ट्रेडिंग के लिए विंडो 11 दिसंबर 2025 से 18 दिसंबर 2025 तक बंद रहेगी। निवेशकों को इन सभी तारीखों को अपने कैलेंडर में नोट कर लेना चाहिए ताकि वे बाजार के इन मौकों का सही समय पर लाभ उठा सकें।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।