return to news
  1. Unified Data-Tech IPO: आईटी कंपनी का 144 करोड़ रुपये का आईपीओ खुला, 5 प्वॉइंट्स में जानिए हर जरूरी बात

मार्केट न्यूज़

Unified Data-Tech IPO: आईटी कंपनी का 144 करोड़ रुपये का आईपीओ खुला, 5 प्वॉइंट्स में जानिए हर जरूरी बात

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 22, 2025, 10:16 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Unified Data-Tech IPO: यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशंस के आईपीओ में नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे। इसमें 144.47 करोड़ रुपये के 52.92 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को जाएगी।

Unified Data-Tech IPO: कंपनी के शेयर्स की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 29 मई तय की गई है।

Unified Data-Tech IPO: कंपनी के शेयर्स की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 29 मई तय की गई है।

Unified Data-Tech IPO: यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ आज 22 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। कंपनी का इरादा 144.47 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू के लिए 260-273 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। यह एक BSE SME इश्यू है, जिसमें निवेशक 26 मई तक निवेश कर सकेंगे। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 41.14 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।

1. Unified Data-Tech IPO के बारे में

यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशंस के आईपीओ में नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे। इसमें 144.47 करोड़ रुपये के 52.92 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को जाएगी।

2. Unified Data-Tech IPO के जरूरी डेट्स

सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 27 मई को होने की उम्मीद है। रिफंड की प्रक्रिया 28 मई से शुरू हो जाएगी। कंपनी के शेयर्स की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 29 मई तय की गई है।

3. Unified Data-Tech IPO का लॉट साइज

इस आईपीओ में आवेदन के लिए मिनिमम लॉट साइज 400 है। खुदरा निवेशकों को कम से कम ₹1,04,000 का निवेश करना होगा। हिरेन राजेंद्र मेहता, राजेंद्र कांतिलाल मेहता और हर्षबेन मेहता कंपनी के प्रमोटर हैं।

हेम सिक्योरिटीज इस आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। यूनिफाइड डेटा-टेक आईपीओ के लिए मार्केट मेकर हेम फिनलीज प्राइवेट लिमिटेड है।

4. Unified Data-Tech का बिजनेस

2010 में स्थापित, यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (UDTechs) मुंबई स्थित एक आईटी सर्विस देने वाली कंपनी है। यह कंपनी नए और खास तौर पर डिजाइन किए गए तकनीकी सॉल्यूशन प्रदान करने में माहिर है।

UDTechs डाटा सेंटर, वर्चुअलाइजेशन, साइबर सिक्योरिटी और नेटवर्किंग जैसी आईटी सर्विसेज देती है। ये सेवाएं खासकर बैंकिंग, फाइनेंस और आईटी सेक्टर के लिए होती हैं। कंपनी अपने क्लाइंट्स को सुरक्षित, किफायती और बेहतर परफॉर्मेंस वाले सॉल्यूशन और सपोर्ट देती है।

यह कई बड़ी टेक कंपनियों (OEMs) की अधिकृत पार्टनर है और उनके आईटी प्रोडक्ट्स, सर्विसेज, मेंटेनेंस और सब्सक्रिप्शन देती है। UDTechs ने अपने ऑफिस पुणे और अहमदाबाद में भी खोले हैं और पूरे भारत में 1,000 से ज्यादा क्लाइंट्स को सेवाएं दे रही है।

5. Unified Data-Tech का फाइनेंशियल (करोड़ रुपये में)

पीरियड28 फरवरी 202531 मार्च 202431 मार्च 202331 मार्च 2022
एसेट्स128.7178.4264.3036.14
रेवेन्यू203.66266.80112.8195.50
PAT31.6825.1310.409.71
नेट वर्थ95.7364.0438.9228.52
रिजर्व और सरप्लस75.6463.9938.8728.47
कुल उधार0.000.000.000.00
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।