return to news
  1. UltraTech Cement के शेयर 5% भागे, कंपनी ने बताया C&W सेगमेंट का पूरा प्लान

मार्केट न्यूज़

UltraTech Cement के शेयर 5% भागे, कंपनी ने बताया C&W सेगमेंट का पूरा प्लान

Upstox

3 min read | अपडेटेड March 03, 2025, 12:00 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

UltraTech Cement ने इनवेस्टर कॉल में केबल और वायर (C&W) सेगमेंट में उतरने के पीछे की वजह के बारे में बात की। कंपनी ने कहा कि उसका मकसद ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच बनाना है, क्योंकि यह बिजनेस कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ा हुआ है।

शेयर सूची

Ultratech Cement केबल और वायर सेगमेंट में ₹1,800 करोड़ का निवेश करेगी

Ultratech Cement केबल और वायर सेगमेंट में ₹1,800 करोड़ का निवेश करेगी

UltraTech Cement Share Price: अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में आज 3 मार्च को करीब 5 फीसदी तक की शानदार तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 2 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ 10336.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर पिछले कुछ दिनों से फोकस में हैं। दरअसल, भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी ने हाल ही में वायर और केबल सेगमेंट में एंट्री का ऐलान किया है।

अल्ट्राटेक सीमेंट का यह कदम शुरुआत में निवेशकों को पसंद नहीं आया और इसके शेयरों में गिरावट देखने को मिली। हालांकि, अब इनवेस्टर कॉल के बाद निवेशकों ने इसके शेयरों में दिलचस्पी दिखाई है।

UltraTech Cement ने इनवेस्टर कॉल में क्या कहा?

इनवेस्टर कॉल में अल्ट्राटेक सीमेंट ने केबल और वायर (C&W) सेगमेंट में उतरने के पीछे की वजह के बारे में बात की। कंपनी ने कहा कि उसका मकसद ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच बनाना है, क्योंकि यह बिजनेस कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ा हुआ है।

इसके साथ ही, कंपनी सीमेंट बिजनेस में अपनी लीडरशिप को मजबूत कर रही है और वित्त वर्ष 2027 के बाद भी ग्रोथ के लिए ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक एक्सपेंशन जारी रखेगी।

C&W में ग्रोथ की अच्छी संभावना: UltraTech Cement

अल्ट्राटेक सीमेंट कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री की पूरी वैल्यू चेन में काम करना चाहती है और इसकी सर्विसेज में लगभग 90 अलग-अलग प्रोडक्ट्स (SKU) शामिल होंगे।

कंपनी ने कई कैटेगरी (जैसे पाइप्स, सैनिटरी फिटिंग्स, फर्नीचर, लाइटिंग) पर रिसर्च की, लेकिन अंत में केबल्स और वायर (C&W) को चुनने का फैसला किया, क्योंकि इसमें ग्रोथ की अच्छी संभावनाएं हैं। अगले 3-5 सालों तक कोई नई कैटेगरी में एंट्री करने की योजना नहीं है।

UltraTech Cement ने बताया पूरा प्लान

UltraTech Cement के इनवेस्टर कॉल में कहा गया कि शहरी हाउसिंग (Urban Housing) कुल सीमेंट की मांग का 30% हिस्सा है। बिल्डर आमतौर पर सीमेंट और वायरिंग का चयन कंसल्टेंट्स के साथ मिलकर करता है।

UltraTech EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) कंपनियों और कॉरपोरेट सेक्टर से भी जुड़ा हुआ है, जिससे C&W बिजनेस के लिए यह एक रणनीतिक रूप से सही फैसला है।

केबल्स और वायर बिजनेस के लिए मुख्य मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे, इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) प्रोजेक्ट्स, और मेट्रो प्रोजेक्ट्स में हैं। UltraTech पहले से ही भारत के सभी मेट्रो प्रोजेक्ट्स में मौजूद है, जिससे यह इन क्षेत्रों में केबल बिजनेस को भी आगे बढ़ा सकता है।

UltraTech अपने BDP (Building Products) सेगमेंट को बढ़ाएगा और ग्राहकों की वॉलेट शेयर (खर्च करने की क्षमता) बढ़ाने पर ध्यान देगा। मैनेजमेंट का मानना है कि इस हाई-ग्रोथ इंडस्ट्री में नए खिलाड़ी के लिए अच्छी संभावनाएं हैं।

UltraTech Cement करेगी 1800 करोड़ रुपये का निवेश

अल्ट्राटेक सीमेंट केबल और वायर सेगमेंट में ₹1,800 करोड़ का निवेश करेगी और यह प्रोजेक्ट दो साल में पूरा होगा। इसके तहत गुजरात में प्लांट स्थापित करने की योजना है। अल्ट्राटेक सीमेंट के एक बयान के अनुसार, यह प्लांट गुजरात के भरूच के पास स्थापित किया जाएगा और दिसंबर 2026 तक चालू होने की उम्मीद है।

भारत की वायर्स और केबल्स इंडस्ट्री हर साल लगभग 13% की दर से बढ़ रही है। UltraTech को इस बिजनेस में फायदा मिल सकता है क्योंकि यह Hindalco जैसी ग्रुप कंपनियों से तांबा (Copper) और एल्यूमिनियम (Aluminium) आसानी से खरीद सकती है।

(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जिस स्टॉक का जिक्र किया गया है, वह यह दिखाने के लिए है कि एनालिसस किस तरह से करना है। किसी भी स्टॉक में अपना पैसा लगाने से पहले पूरी तरह से जान-समझ लें और उसके हिसाब से अपना फैसला खुद लें।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख