return to news
  1. UltraTech Cement Q4 Results: 10% प्रॉफिट बढ़कर पहुंचा ₹2,482 करोड़ तक, डिविडेंड का भी ऐलान

मार्केट न्यूज़

UltraTech Cement Q4 Results: 10% प्रॉफिट बढ़कर पहुंचा ₹2,482 करोड़ तक, डिविडेंड का भी ऐलान

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 28, 2025, 16:37 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

UltraTeck सीमेंट के शेयर प्राइस आज .89% यानी कि 109 रुपये गिरकर 12,128 पर क्लोज हुए। अंडर रिव्यू क्वार्टर में फर्म की कंसोलिडेटेड सेल्स वॉल्यूम 17% बढ़कर 41.02 मिलियन मीट्रिक टन रही।

शेयर सूची

अल्ट्राटेक सीमेंट

अल्ट्राटेक सीमेंट के मार्च क्वार्टर के नतीजे

सीमेंट मैनुफैक्चरर UltraTech Cement ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के चौथे क्वार्टर के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अल्ट्राटेक सीमेंट के टैक्स के बाद कंसोलिडेटेड प्रॉफिट में करीब 10% (9.91%) की तेजी देखने को मिली, जो 2,482.04 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले टैक्स के बाद का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 2,258.12 करोड़ रुपये था। हाल ही में खत्म मार्च क्वार्टर में ऑपरेशन्स से रेवेन्यू 12.95% बढ़कर 23,063.32 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले फाइनेंशियल ईयर के इसी पीरियड में यह 20,418.94 करोड़ रुपये था।

UltraTeck सीमेंट के शेयर प्राइस आज .89% यानी कि 109 रुपये गिरकर 12,128 पर क्लोज हुए। अंडर रिव्यू क्वार्टर में फर्म की कंसोलिडेटेड सेल्स वॉल्यूम 17% बढ़कर 41.02 मिलियन मीट्रिक टन रही। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, ‘ऊर्जा लागत में सालाना आधार पर 14% की कमी आई, जिसका मुख्य कारण ईंधन लागत में कमी है, जो कि फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के चौथे क्वार्रटर में 881 रुपये प्रति टन था, जबकि फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के चौथे क्वार्टर में यह 1,025 रुपये प्रति टन था। तिमाही के दौरान प्रभावी क्षमता उपयोग (Effective capacity utilisation) 89% और पूरे साल के लिए 78% रही।’

डिविडेंड का भी ऐलान

अल्ट्राटेक सीमेंट के बोर्ड ने आने वाली एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में अनुमोदन के अधीन प्रति इक्विटी शेयर 77.50 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की। फर्म ने कहा कि एजीएम और रिकॉर्ड डेट अलग से सूचित की जाएगी। कंपनी ने अपने चल रहे क्षमता एक्सपेंशन प्रोग्राम के हिस्से के रूप में फाइनेंशियल ईयर 2025 में कई स्थानों पर 17.40 एमटीपीए क्षमता शुरू की। इसने उत्तर प्रदेश में अपना पहला बल्क टर्मिनल भी स्थापित किया।

कंपनी ने क्या कुछ कहा

कंपनी ने कहा, ‘अल्ट्राटेक की घरेलू ग्रे सीमेंट क्षमता कंसोलिडेटेड आधार पर बढ़कर 183.36 एमटीपीए हो गई है। 5.4 एमटीपीए की विदेशी क्षमता के साथ, कंपनी की ग्लोबल क्षमता 188.76 एमटीपीए है। हमें आगे चलकर 7% से 8% की वॉल्यूम वृद्धि की उम्मीद है। हालांकि इस सेक्टर को अल्पकालिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन दीर्घकालिक दृष्टिकोण स्थिर मांग के साथ सुधार के संकेत दे रहा है, जिससे विकास को समर्थन मिलने की संभावना है।’

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।