return to news
  1. TSC India IPO: ट्रैवल मैनेजमेंट कंपनी में आज से निवेश का मौका, प्राइस बैंड से बिजनेस तक पूरी डिटेल

मार्केट न्यूज़

TSC India IPO: ट्रैवल मैनेजमेंट कंपनी में आज से निवेश का मौका, प्राइस बैंड से बिजनेस तक पूरी डिटेल

Shubham Singh Thakur

4 min read | अपडेटेड July 23, 2025, 10:04 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

TSC India IPO: सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 28 जुलाई को किया जाएगा। रिफंड की प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू होगी। वहीं, NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 30 जुलाई तय की गई है। TSC India के आईपीओ के लिए लॉट साइज 2000 शेयरों का है।

TSC India IPO

TSC India IPO में कुल 36.98 लाख नए इक्विटी शेयर जारी होंगे।

TSC India IPO: ट्रैवल मैनेजमेंट कंपनी टीएससी इंडिया लिमिटेड का आईपीओ आज 23 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक इसमें 25 जुलाई तक निवेश कर सकते हैं। कंपनी का इरादा NSE SME इश्यू के जरिए 25.89 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके तहत कुल 36.98 लाख नए इक्विटी शेयर जारी होंगे, जबकि इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 7.35 करोड़ रुपये पहले ही जुटा लिए हैं।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

TSC India IPO के जरूरी डेट्स

सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 28 जुलाई को किया जाएगा। रिफंड की प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू होगी। वहीं, NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 30 जुलाई तय की गई है। TSC India के आईपीओ के लिए लॉट साइज 2000 शेयरों का है।

TSC India IPO: एक नजर में पूरी डिटेल

विवरणजानकारी
IPO खुलने की तारीख23 जुलाई 2025 (बुधवार)
IPO बंद होने की तारीख25 जुलाई 2025 (शुक्रवार)
लिस्टिंग की संभावित तारीख30 जुलाई 2025 (बुधवार)
फेस वैल्यू₹10 प्रति शेयर
इश्यू प्राइस बैंड₹68 से ₹70 प्रति शेयर
लॉट साइज2,000 शेयर
न्यूनतम आवेदन4,000 शेयर (2 लॉट)
कुल इश्यू साइज36,98,000 शेयर (₹25.89 करोड़ तक)
नए इक्विटी शेयर36.98 लाख (₹24.58 करोड़ तक)
ऑफर फॉर सेलनहीं
लिस्टिंग प्लेटफॉर्मNSE SME
अलॉटमेंट की संभावित तारीख28 जुलाई 2025 (सोमवार)
रिफंड शुरू होने की तारीख29 जुलाई 2025 (मंगलवार)
डिमैट में शेयर क्रेडिट29 जुलाई 2025 (मंगलवार)

TSC India IPO का लॉट साइज

निवेशक मिनिमम 4000 शेयरों और उसके मल्टीपल में 2000 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। इसमें रिटेल इनवेस्टर को कम से कम ₹2,72,000 का निवेश करना होगा। HNI के लिए मिनिमम लॉट साइज निवेश 3 लॉट (6000 शेयर) है, जिसकी राशि ₹4,20,000 है।

कंपनी के प्रमोटर आशीष कुमार मित्तल, पूजा मित्तल और विनय गुप्ता हैं। एक्सपर्ट ग्लोबल कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। आईपीओ के लिए मार्केट मेकर प्रभात फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड है।

TSC India का बिजनेस

TSC India Limited की स्थापना वर्ष 2003 में हुई थी। यह कंपनी एक ट्रैवल मैनेजमेंट सर्विस प्रोवाइडर है, जो खासकर हवाई यात्रा टिकट बुकिंग में माहिर है। कंपनी मुख्य रूप से B2B (बिजनेस-टू-बिजनेस) और कॉरपोरेट क्षेत्रों पर केंद्रित है। TSC एयरलाइनों और ट्रैवल एजेंटों के साथ मिलकर सस्ती और प्रभावी यात्रा समाधान प्रदान करती है, जिससे उसके ग्राहकों को बेहतर सेवाएं मिल सकें।

कंपनी कई ट्रैवल प्रोवाइडर्स के साथ साझेदारी करती है ताकि वह अपने ग्राहकों के लिए यात्रा की योजना बना सके। इसमें फ्लाइट बुकिंग, कॉरपोरेट ट्रिप्स की व्यवस्था, और कस्टम ट्रैवल इटिनरेरी तैयार करना शामिल है। यह सेवाएं कंपनी की यात्रा योजनाओं को अधिक सुविधाजनक और व्यवस्थित बनाती हैं।

TSC India का परिचालन भारत के कई प्रमुख शहरों में फैला हुआ है जैसे — जालंधर, चंडीगढ़, लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, नई दिल्ली और पुणे। इससे पता चलता है कि कंपनी लगातार अपने व्यापार का विस्तार कर रही है और देशभर में अपनी उपस्थिति मजबूत बना रही है।

कंपनी के ग्राहक कई प्रकार के हैं, जैसे ट्रैवल एजेंसियां, कॉरपोरेट कंपनियां और टूर ऑपरेटर्स। कंपनी हर दिन औसतन 420 से अधिक बुकिंग, हर हफ्ते लगभग 3,000 और हर महीने लगभग 12,000 बुकिंग मैनेज करती है। यह आंकड़े कंपनी की संचालन कुशलता और मांग को दिखाते हैं।

30 जून 2024 तक, TSC India के पास 2,100 से अधिक सक्रिय ग्राहक थे। यह आंकड़ा यह दिखाता है कि कंपनी B2B ट्रैवल मार्केट में एक मजबूत स्थिति बनाए हुए है और भविष्य में और भी विस्तार की संभावनाएं रखती है।

TSC India का फाइनेंशियल (करोड़ रुपये में)

पीरियड31 मार्च 202531 मार्च 202431 मार्च 2023
एसेट्स61.4553.3326.16
रेवेन्यू26.3220.599.85
PAT4.934.721.22
EBITDA8.758.192.82
नेट वर्थ15.838.744.56
रिजर्व एंड सरप्लस5.486.822.64
कुल उधार25.5317.7613.08
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख