return to news
  1. Muhurat Trading: 'ट्रंप टैरिफ' का डर बेअसर; टेक्सटाइल, ज्वेलरी और झींगा शेयरों में रौनक

मार्केट न्यूज़

Muhurat Trading: 'ट्रंप टैरिफ' का डर बेअसर; टेक्सटाइल, ज्वेलरी और झींगा शेयरों में रौनक

Upstox

2 min read | अपडेटेड October 21, 2025, 15:07 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

दिवाली के शुभ सेशन में बाजार ने अमेरिकी टैरिफ की चिंताओं को दरकिनार कर दिया। जिन सेक्टर पर सबसे ज्यादा असर पड़ने की आशंका थी, जैसे टेक्सटाइल (Trident) और ज्वेलरी (Titan), उनमें भी निवेशकों ने खरीदारी की।

Muhurat Trading 2025

निवेशकों ने मुहूर्त ट्रेडिंग पर 'ट्रंप टैरिफ' के डर को नजरअंदाज करते हुए खरीदारी की

संवत 2082 की शुरुआत शेयर बाजार के लिए बेहद शुभ रही है। दिवाली 2025 के मौके पर दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक चले विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) सेशन में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की। बाजार में चौतरफा तेजी रही और सेंसेक्स 62 अंक चढ़कर 84,426 पर, जबकि निफ्टी 25 अंक चढ़कर 25,868 पर मजबूती के साथ बंद हुआ। लेकिन आज के सेशन का सबसे बड़ा संकेत उन शेयरों से मिला, जिन पर 'ट्रंप टैरिफ' (अमेरिका की सख्त ट्रेड नीतियां) की तलवार लटक रही है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

टैरिफ से प्रभावित सेक्टर्स का क्या हुआ?

बाजार में यह चिंता थी कि अमेरिका में बदलती राजनीतिक हवा का असर भारत के एक्सपोर्ट पर पड़ सकता है। खास तौर पर टेक्सटाइल (कपड़ा), ज्वेलरी (गहने), सी-फूड (खासकर झींगा) और हैंडीक्राफ्ट सेक्टर, जो अमेरिका को भारी मात्रा में निर्यात करते हैं, दबाव में आ सकते हैं। लेकिन आज की मुहूर्त ट्रेडिंग में निवेशकों ने इन सभी चिंताओं को 'स्वाहा' कर दिया।

टेक्सटाइल शेयरों में दिखी 'शुभ' तेजी

'ट्रंप टैरिफ' की आशंकाओं के बावजूद, आज टेक्सटाइल सेक्टर के शेयरों में शानदार खरीदारी देखने को मिली। दिग्गज टेक्सटाइल कंपनी ट्राइडेंट (Trident) और वेलस्पन इंडिया (Welspun India) के शेयरों में निवेशकों ने भरोसा जताया और ये हरे निशान में बंद हुए। यह दिखाता है कि निवेशक फिलहाल टैरिफ के डर से ज्यादा घरेलू त्योहारी मांग और कंपनियों के मजबूत प्रदर्शन पर दांव लगा रहे हैं।

ज्वेलरी और झींगा शेयरों ने भी नहीं किया निराश

टैरिफ का एक और बड़ा खतरा ज्वेलरी एक्सपोर्ट पर था। लेकिन आज इस सेक्टर के बड़े प्लेयर टाइटन कंपनी (Titan Company) का शेयर भी मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ। कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers) जैसे शेयरों में भी मजबूती देखने को मिली।

सबसे बड़ा आश्चर्य सी-फूड सेक्टर ने दिया। झींगा (Shrimp) एक्सपोर्ट पर निर्भर रहने वाली दिग्गज कंपनी अवंती फीड्स (Avanti Feeds) के शेयर में भी खरीदारी देखी गई। हालांकि बाद में इसमें मुनाफावसूली भी हो गई।

हालांकि, हैंडीक्राफ्ट सेक्टर मुख्य रूप से स्मॉल-कैप या अनलिस्टेड (unlisted) स्पेस में है, इसलिए इसका सीधा असर बड़े इंडेक्स पर नहीं दिखा। लेकिन टेक्सटाइल और ज्वेलरी का प्रदर्शन यह बताने के लिए काफी है कि बाजार का सेंटिमेंट बेहद मजबूत है। निवेशकों ने नए संवत की शुरुआत घरेलू अर्थव्यवस्था की मजबूती पर भरोसा करके की है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख