return to news
  1. Transrail Lighting IPO: पहले दिन खुलते ही पूरा सब्सक्राइब हुआ इशू, देखें डीटेल्स

मार्केट न्यूज़

Transrail Lighting IPO: पहले दिन खुलते ही पूरा सब्सक्राइब हुआ इशू, देखें डीटेल्स

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 19, 2024, 15:24 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Transrail Lighting IPO गुरुवार 19 दिसंबर को खुलने के बाद 23 दिसंबर तक चलेगा। IPO का अलॉटमेंट स्टेटस 24 दिसंबर को फाइनल होगा। 27 दिसंबर को शेयर्स की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी।

सब्सक्रिप्शन के मामले में सबसे आगे रहे खुदरा निवेशक

सब्सक्रिप्शन के मामले में सबसे आगे रहे खुदरा निवेशक

Transrail Lighting IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने के कुछ ही घंटों में पूरी तरह बुक हो गया। इस मेनबोर्ड IPO के लिए 1.39 करोड़ शेयर्स ऑफर पर थे और 1.46 करोड़ शेयर्स पर कुछ ही देर में बोली लग गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के डेटा के मुताबिक पहले ही दिन दोपहर 2:33 बजे तक इस पर 1.27 गुना सब्सक्रिप्शन आ गया था।

खुदरा निवेशक इसमें सबसे ज्यादा आगे रहे और अपने कोटा को 2.06 गुना सब्सक्राइब किया। खुदरा निवेशकों के लिए ऑफर पर 68.08 लाख शेयर्स थे जिनके मुकाबले 1.40 करोड़ शेयर्स पर बोली लगी।

वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए ऑफर पर 29.17 लाख शेयर्स थे और 34.24 लाख शेयर्स पर बोली लगी, यानी 1.17 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ। Qualified institutional buyers’ (QIBs) के लिए ऑफर पर 37.26 लाख शेयर्स थे जबकि बोली सिर्फ 952 शेयर्स पर ही लगी है। कंपनी के कर्मचारियों के लिए 4.63 लाख शेयर्स थे जिनमें से 46% (2.12 लाख) पर बोली लग चुकी है।

लॉट साइज, प्राइस बैंड

Transrail Lighting IPO ₹838.91 करोड़ का बुक-बिल्डिंग इशू है। इसमें 93 लाख नए शेयर्स हैं जिनकी कुल कीमत ₹400 करोड़ है जबकि 1.02 करोड़ शेयर्स OFS (ऑफर-फॉर-सेल) पर हैं। इसके लिए प्राइस बैंड ₹410-₹432/शेयर रखा गया है।

खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 34 शेयर्स का है जिनकी कुल कीमत ₹14,688 है। छोटे गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए न्यूनतम निवेश ऐसे 14 लॉट्स (476 शेयर्स) कहा है जिनकी कुल कीमत होती है ₹2,05,632। वहीं, बड़े NIIs के लिए यह 69 लॉट्स का है (2,346 शेयर्स) जिनकी कुल कीमत होती है ₹10,13,472।

इशू के लिए लीड बुक-रनिंग मैनेजर हैं Inga Ventures Pvt Ltd, Axis Capital Limited, HDFC Bank Limited और IDBI Capital Market Services Limited जबकि ऑफिशल रजिस्ट्रार है Link Intime India Private Ltd। कंपनी के प्रमोटर्स हैं Ajanma Holdings Private Ltd., दिगंबर चुन्नीलाल बागडे और संजय कुमार वरमा। IPO के पहले प्रमोटर्स का कुल स्टेक 84.50%था।

अहम तारीखें

Transrail Lighting IPO गुरुवार 19 दिसंबर को खुलने के बाद 23 दिसंबर तक चलेगा। IPO का अलॉटमेंट स्टेटस 24 दिसंबर को फाइनल होगा। इसके बाद 26 दिसंबर को डीमैट अकाउंट्स में शेयर्स क्रेडिट होंगे और रीफंड जारी किया जाएगा। 27 दिसंबर को शेयर्स की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी।

क्या है लक्ष्य?

कंपनी इस IPO से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, कैपिटल एक्सपेंडिचर को सपॉर्ट करने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख