मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड December 27, 2024, 11:35 IST
सारांश
Transrail Lighting का ₹838.91 करोड़ के IPO में ₹400 करोड़ के नए शेयर्स और ₹438.91 करोड़ के शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं।
शेयर सूची
सब्सक्रिप्शन के मामले में सबसे आगे रहे खुदरा निवेशक
निवेशकों के बीच कंपनी के शेयर्स की भारी डिमांड देखी गई थी। सब्सक्रिप्शन पीरियड में इस पर 80.80 गुना बोली लगी थी। 19 दिसंबर से शुरू होकर यह IPO 23 दिसंबर तक चला था।
पूरी तरह से बुक बिल्डिंग ₹838.91 करोड़ के इस IPO में ₹400 करोड़ के नए शेयर्स और ₹438.91 करोड़ के शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं। कंपनी का प्लान इससे आने वाले कैपिटल को वर्किंग कैपिटल की जरूरतों में लगाने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में लगाने का है।
इस IPO के लिए प्राइस बैंड ₹410-₹432/शेयर रखा गया है। वहीं, खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 34 शेयर्स का है जिनकी कुल कीमत ₹14,688 है। छोटे गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए न्यूनतम निवेश ऐसे 14 लॉट्स (476 शेयर्स) का है जिनकी कुल कीमत होती है ₹2,05,632। वहीं, बड़े NIIs के लिए यह 69 लॉट्स का है (2,346 शेयर्स) जिनकी कुल कीमत होती है ₹10,13,472।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में कंपनी की आमदनी ₹4,009 करोड़ की थी जबकि नेट प्रॉफिट ₹233.21 करोड़ था। इसके पहले FY23 में कंपनी की आमदनी ₹3,086 करोड़ थी और नेट प्रॉफिट ₹107.57 करोड़ था। वहीं, FY222 में आमदनी ₹2,284 करोड़ और नेट प्रॉफिट ₹64.71 था। मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की आमदनी ₹896.9 करोड़ और नेट प्रॉफिट ₹51.74 करोड़ रहा है।
लेखकों के बारे में
अगला लेख