मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड December 17, 2024, 15:33 IST
सारांश
कंपनी के शेयर ₹182/शेयर के इशू प्राइस के मुकाबले BSE पर ₹345.8/शेयर की कीमत पर लिस्ट हुए। इसके बाद थोड़ी ही देर में तेज उछाल मारते हुए 5% से ऊपर पहुंच गए
1,025 गुना सब्सक्रिप्शन ने दिखाई थी निवेशकों के बीच पसंद
कंपनी के शेयर ₹182/शेयर के इशू प्राइस के मुकाबले BSE पर ₹345.8/शेयर की कीमत पर लिस्ट हुए। इसके बाद थोड़ी ही देर में तेज उछाल मारते हुए 5% से ऊपर पहुंच गए जहां अपर सर्किट लिमिट (₹363.05/शेयर) लग गई।
कंपनी के 32 लाख से ज्यादा शेयर शुरू के 5 मिनट में ही ट्रेड हो गए। टर्नओवर ₹1.12 करोड़ का रहा। कंपनी का मार्केट वैल्युएशन ₹68.62 करोड़ का है।
₹345.8/शेयर के लिस्टिंग प्राइस पर शेयर के एक लॉट की कीमत ₹2,07,480 (₹345.8 x 600) पर पहुंच गई। जिन निवेशकों ने कम से कम एक लॉट खरीदा होगा, उन्हें ₹1,09,200 के न्यूनतम निवेश पर ₹98,280 का फायदा होगा।
Toss The Coin Ltd ने पिछले हफ्ते अपने IPO से ₹9.17 करोड़ जुटा लिए थे। IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था जब शेयर्स पर 1,025 गुना ज्यादा बोली लगी थी। इसमें सबसे आगे खुदरा निवेशक रहे।
टेक्नॉलजी सेक्टर में B2B कंपनियों को मार्केटिंग कंसल्टिंग सर्विसेज देने वाली Toss The Coin का IPO 10 दिसंबर को लॉन्च हुआ था और 12 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन बंद हो गया था। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक ऑफर किए गए 3.35 लाख शेयर्स के मुकाबले 34.4 करोड़ शेयर्स पर बोली लगी जिससे 1,025.83 गुना सब्सक्रिप्शन हो गया और ₹6,261.52 करोड़ कीमत के शेयर्स की डिमांड पैदा हो गई।
खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1,550.76 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 964.54 गुना और Qualified Institutional Buyers (QIBs) का हिस्सा 148 गुना बुक हुआ। इसके पहले ऐंकर इन्वेस्टर राउंड में कंपनी ने ₹2.6 करोड़ जुटा लिए थे। इस दौरान 142,800 शेयर्स को ₹182/शेयर की कीमत पर अलॉट किया गया।
कंपनी का प्लान IPO से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल माइक्रोसर्विसेज ऐप्लिकेशन के डिवेलपमेंट में लगाने का है। इसके अलावा कंपनी नए ऑफिस खोलना चाहती है। कुछ रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में होगा।
लेखकों के बारे में
अगला लेख