return to news
  1. Top IPOs of 2025: Tata Capital, LG समेत ये रहे 2025 के 10 सबसे बड़े आईपीओ, जानिए कैसा रहा प्रदर्शन

मार्केट न्यूज़

Top IPOs of 2025: Tata Capital, LG समेत ये रहे 2025 के 10 सबसे बड़े आईपीओ, जानिए कैसा रहा प्रदर्शन

Upstox

4 min read | अपडेटेड December 15, 2025, 14:55 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Tata Capital का ₹15511.87 करोड़ का IPO 2025 में लॉन्च होने वाला सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू था। इसके बाद HDB फाइनेंशियल सर्विसेज, LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज, लेंसकार्ट सॉल्यूशंस और बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स का नंबर आता है।

Top IPOs of 2025

Top IPOs of 2025: ICICI प्रूडेंशियल AMC का IPO अभी सब्सक्रिप्शन के लिए खुला हुआ है।

Top IPOs of 2025: साल 2025 में IPO बाजार काफी एक्टिव रहा। इस साल 100 से ज्यादा मेनबोर्ड IPOs आए, जिनमें से कई बहुत बड़े थे। एक IPO ने ₹15000 करोड़ से ज्यादा जुटाए, जबकि 3 IPOs ₹10000 करोड़ से ऊपर के रहे। इनमें Tata Capital, HDB Financial Services और LG Electronics India जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

टाटा कैपिटल का ₹15511.87 करोड़ का IPO 2025 में लॉन्च होने वाला सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू था। इसके बाद HDB फाइनेंशियल सर्विसेज, LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज, लेंसकार्ट सॉल्यूशंस और बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स का नंबर आता है।

ICICI प्रूडेंशियल AMC का IPO अभी सब्सक्रिप्शन के लिए खुला हुआ है। सोमवार को बोली के दूसरे दिन यह पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। इसका इश्यू साइज ₹10602.65 करोड़ है। इसके शेयर 19 दिसंबर को लिस्ट होंगे।

2025 के टॉप 10 IPOs का प्रदर्शन

कंपनीइश्यू साइज (₹ करोड़)इश्यू प्राइस (₹)इश्यू प्राइस से बदलाव
Tata Capital15,511.87326₹322.55 (-1%)
HDB Financial Services12,500.00740₹753.75 (+1.85%)
LG Electronics India11,607.011,140₹1,572.80 (+37.96%)
ICICI Prudential AMC10,602.65₹2,061 – ₹2,165अभी सूचीबद्ध नहीं
Hexaware Technologies8,750.00708₹774.50 (+9.39%)
Lenskart Solutions7,278.02402₹407.00 (+1.24%)
Billionbrains Garage (Groww)6,632.30100₹145.15 (+45.15%)
Meesho5,421.20111₹162.99 (+46.83%)
NSDL4,010.95800₹1,071.85 (+33.98%)
Pine Labs3,900.17221₹231.50 (+4.75%)

Tata Capital IPO

Tata Group की Tata Capital का IPO ₹15511.87 करोड़ का था, जो 2025 का सबसे बड़ा IPO रहा। इसमें ₹6846 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹8665.87 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था। IPO के बाद शेयर इश्यू प्राइस ₹326 से करीब 1% नीचे ट्रेड कर रहा है। कंपनी का सितंबर तिमाही (FY26) में नेट प्रॉफिट 2% बढ़कर ₹1097.32 करोड़ रहा। Tata Capital 25 से ज्यादा लोन प्रोडक्ट्स देती है, जिसमें कंज्यूमर लोन, SME लेंडिंग, वेल्थ मैनेजमेंट, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और क्लीनटेक फाइनेंस शामिल हैं।

HDB Financial Services IPO

HDFC Bank की सब्सिडियरी HDB Financial Services का IPO ₹12500 करोड़ का था। इसमें ₹2,500 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹10,000 करोड़ का OFS शामिल था। IPO के बाद शेयर इश्यू प्राइस से करीब 1.85% ऊपर ट्रेड कर रहा है। हालांकि, कंपनी का Q2 FY26 में नेट प्रॉफिट 1.62% घटकर ₹581.4 करोड़ रह गया। यह कंपनी तीन बड़े सेगमेंट में काम करती है- एंटरप्राइज लेंडिंग, कंज्यूमर फाइनेंस और एसेट फाइनेंस।

LG Electronics India IPO

LG Electronics India का IPO ₹11607.01 करोड़ का था और यह पूरी तरह OFS था, यानी कंपनी को IPO से कोई नया पैसा नहीं मिला। यह शेयर फिलहाल इश्यू प्राइस से करीब 38% ऊपर ट्रेड कर रहा है। हालांकि, कंपनी के सितंबर तिमाही नतीजे कमजोर रहे। नेट प्रॉफिट 27.3% गिरकर ₹389.43 करोड़ रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹535.7 करोड़ था। LG India टीवी, AC, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और माइक्रोवेव जैसे होम अप्लायंसेज की बड़ी कंपनी है।

ICICI Prudential AMC IPO

ICICI Prudential AMC का IPO अभी सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और दूसरे दिन ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो चुका है। यह IPO ₹10,602.65 करोड़ जुटाने का है और यह भी पूरी तरह OFS है। इसमें कंपनी को कोई नया फंड नहीं मिलेगा। इसके शेयर 19 दिसंबर को लिस्ट होंगे।

2025 में बड़े IPOs ने बाजार में जबरदस्त हलचल मचाई है। Tata Capital और HDB Financial जैसे NBFC IPOs फिलहाल सीमित रिटर्न दिखा रहे हैं। LG Electronics India IPO निवेशकों के लिए अब तक काफी फायदेमंद साबित हुआ है। IPO में निवेश करते समय सिर्फ लिस्टिंग गेन नहीं, बल्कि कंपनी की कमाई, ग्रोथ और बिजनेस मॉडल को समझना सबसे जरूरी है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख