return to news
  1. Top Dividend Stocks FY25: Coal India समेत इन कंपनियों ने दिया तगड़ा डिविडेंड, क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं?

मार्केट न्यूज़

Top Dividend Stocks FY25: Coal India समेत इन कंपनियों ने दिया तगड़ा डिविडेंड, क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं?

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 11, 2025, 13:17 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Dividend Stocks: यहां हमने ऐसी कंपनियों के बारे में बताया है, जो FY25 के दौरान डिविडेंड देने में सबसे आगे रहे। इस लिस्ट में कोल इंडिया से लेकर IT कंपनियों तक कई बड़े नाम शामिल हैं। आइए देखते हैं कौन-कौन सी कंपनियां टॉप डिविडेंड देने वाली हैं।

Dividend

Top Dividend Stocks: बाजार में उतार-चढ़ाव के दौरान ये स्टॉक्स निवेशकों को एक सुरक्षित आय का भरोसा देते हैं।

Top Dividend Stocks FY25: शेयर बाजार में डिविडेंड देने वाले स्टॉक्स हमेशा से निवेशकों की पहली पसंद रहे हैं, खासकर उन लोगों की जो नियमित आय और स्थिर पोर्टफोलियो चाहते हैं। बाजार में उतार-चढ़ाव के दौरान ये स्टॉक्स निवेशकों को एक सुरक्षित आय का भरोसा देते हैं। FY25 में कई कंपनियों ने शानदार मुनाफा कमाया और अपने डिविडेंड को बढ़ाकर शेयरहोल्डर्स को अच्छा रिटर्न दिया है।

यहां हमने ऐसी कंपनियों के बारे में बताया है, जो FY25 के दौरान डिविडेंड देने में सबसे आगे रहे। Religare Broking की एक रिपोर्ट के अनुसार इस लिस्ट में कोल इंडिया से लेकर IT कंपनियों तक कई बड़े नाम शामिल हैं। आइए देखते हैं कौन-कौन सी कंपनियां टॉप डिविडेंड देने वाली हैं।

    1. Coal India इस लिस्ट में 7.1% यील्ड के साथ सबसे ऊपर है। कंपनी ने FY25 में ₹26.5 प्रति शेयर डिविडेंड दिया है। यह दुनिया की सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी है।
    1. PTC India 6.7% डिविडेंड यील्ड के साथ डिविडेंड देने वाली दूसरी टॉप कंपनी है। इस कंपनी ने 11.7 रुपये का डिविडेंड जारी किया है।
    1. Gujarat Pipavav Port – इसका यील्ड 5.5% है। कंपनी ने FY25 में अब तक 8.2 रुपये का डिविडेंड जारी किया है। यह गुजरात में स्थित एक बड़ा पोर्ट (बंदरगाह) चलाती है।
    1. ONGC (ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन) – कंपनी ने ₹12.3 प्रति शेयर डिविडेंड दिया, जिससे यील्ड 5.2% रही।
    1. REC – इस वित्तीय कंपनी ने ₹18 प्रति शेयर डिविडेंड दिया, जो पिछले साल के ₹16 से ज्यादा है। यील्ड 5.1% रही।
    1. PFC (पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन) – कंपनी ने ₹15.8 प्रति शेयर डिविडेंड दिया, जो FY24 के ₹13.5 से ज्यादा है। यील्ड 4.2% रही।
    1. गेल इंडिया (GAIL) – FY25 में कंपनी ने ₹7.5 प्रति शेयर डिविडेंड दिया, जो FY24 के ₹5.5 से ज्यादा है। यील्ड 4.3% रही।
    1. पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) – कंपनी ने ₹10 प्रति शेयर डिविडेंड दिया और यील्ड 3.7% रही।

IT कंपनियां भी पीछे नहीं

  • HCL Technologies – 4.1% यील्ड, FY25 में ₹60 प्रति शेयर डिविडेंड।
  • TCS (Tata Consultancy Services) – 4.1% यील्ड, ₹126 प्रति शेयर डिविडेंड।

इन कंपनियों के शेयर सिर्फ डिविडेंड ही नहीं देते, बल्कि लंबे समय में पूंजी बढ़ने का भी मौका देते हैं। इसलिए Coal India, PTC India, REC, PFC जैसे पारंपरिक सेक्टर्स के साथ-साथ IT कंपनियां भी अब निवेशकों के लिए डिविडेंड का बेहतरीन विकल्प बन रही हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।