मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 13, 2025, 11:14 IST
सारांश
Tesla Share Price: पिछले महीने टेस्ला के शेयर की कीमत में 30 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है और यह इस साल अब तक 35% टूट चुका है। टेस्ला के शेयरों में गिरावट इसलिए आई क्योंकि कंपनी की बिक्री उम्मीद से कम रही। हालांकि, हाल की कुछ खबरों के चलते अब सेंटीमेंट पॉजिटिव हुआ है।
Tesla Share Price: पिछले दो कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयर करीब 12 फीसदी भाग चुके हैं।
अरबपति एलॉन मस्क (Elon Musk) की अगुआई वाली इलेक्ट्रिक-व्हीकल कंपनी के शेयरों में सोमवार को 15 फीसदी की गिरावट आई थी। मंगलवार को शेयर में 3.79% की तेजी देखी गई।
Jio Platforms और Bharti Airtel जैसी पियर कंपनियों ने एलॉन मस्क (Elon Musk) की कंपनी SpaceX से हाथ मिलाया है। इस एग्रीमेंट का मकसद Starlink की स्टारलिंक की इंटरनेट सर्विसेज को भारत में आगे बढ़ाना है।
दूसरी ओर, Reliance Industries के शेयरों में शुरुआती कारोबार में बढ़त रही, हालांकि इस समय इसमें मामूली गिरावट है। वहीं, Bharti Airtel के शेयर भी करीब एक फीसदी लुढ़क गए हैं। माना जा रहा है कि इस खबर के बाद एलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला के लिए सेंटीमेंट बेहतर हुआ है।
पिछले महीने टेस्ला के शेयर की कीमत में 30 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है और यह इस साल अब तक 35% टूट चुका है। टेस्ला के शेयरों में गिरावट इसलिए आई क्योंकि कंपनी की बिक्री उम्मीद से कम रही।
निवेशकों को चिंता है कि CEO एलॉन मस्क का डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में संभावित जुड़ाव उनके फोकस को कंपनी से हटा सकता है। मस्क ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह अपने बिजनेस को "काफी मुश्किलों के साथ" मैनेज कर रहे हैं।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख