मार्केट न्यूज़

4 min read | अपडेटेड November 14, 2025, 11:24 IST
सारांश
Tenneco Clean Air IPOटेनेको क्लीन एयर का 3600 करोड़ रुपए का आईपीओ 14 नवंबर यानी आज बंद हो रहा है। इसका प्राइस बैंड 378-397 रुपए है। अभी तक इश्यू 5.27 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी गाड़ियों के लिए प्रदूषण कम करने वाले पार्ट्स बनाती है। अब चलिए कंपनी का पूरा बिजनेस समझ लेते हैं।

टेनेको क्लीन एयर आईपीओ में निवेश का आज 14 नवंबर को आखिरी मौका है।
Tenneco Clean Air IPO: गाड़ियों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी टेनेको क्लीन एयर (Tenneco Clean Air) के 3600 करोड़ रुपए के आईपीओ में पैसा लगाने का आज आखिरी मौका है। 14 नवंबर को इस इश्यू का आखिरी दिन है और निवेशकों ने इसमें जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई है। आज दोपहर 11 बजे तक यह आईपीओ 5.27 गुना से ज्यादा भर चुका है। खास बात यह है कि बड़े निवेशकों (NII) ने इस इश्यू पर जमकर पैसा लगाया है और उनका हिस्सा 16 गुना से ज्यादा भर गया है। ग्रे मार्केट में भी इस शेयर का दबदबा कायम है, जिससे तगड़े लिस्टिंग गेन की उम्मीद बंधी है। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसके तहत 9.07 करोड़ शेयर बेचे जा रहे हैं।
यह आईपीओ 12 नवंबर को खुला था और आज यानी 14 नवंबर 2025 को बंद हो जाएगा। कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 378 रुपए से 397 रुपए प्रति शेयर तय किया है। रिटेल निवेशकों को पैसा लगाने के लिए कम से कम एक लॉट खरीदना होगा। एक लॉट में 37 शेयर हैं। अगर आप अपर प्राइस बैंड (397 रुपए) के हिसाब से एक लॉट के लिए अर्जी लगाते हैं, तो आपको 14,689 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं, एसएनआईआई (sNII) कैटेगरी के लिए न्यूनतम 14 लॉट (518 शेयर) यानी 2,05,646 रुपए और बीएनआईआई (bNII) के लिए 69 लॉट (2,553 शेयर) यानी 10,13,541 रुपए का निवेश जरूरी है।
आज बोली लगाने के तीसरे और आखिरी दिन आईपीओ को शानदार रिस्पांस मिला है। 14 नवंबर को सुबह 11:04 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, इश्यू कुल 5.27 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसमें रिटेल निवेशकों का हिस्सा 2.18 गुना भरा है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 2.52 गुना सब्सक्राइब हुआ है। लेकिन सबसे ज्यादा धूम नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) यानी बड़े निवेशकों की कैटेगरी में मची है, जिन्होंने अपने कोटे को 16.15 गुना तक भर दिया है। यह दिखाता है कि बड़े निवेशकों को कंपनी के भविष्य पर तगड़ा भरोसा है।
आईपीओ बंद होने से पहले ग्रे मार्केट से निवेशकों के लिए अच्छी खबर आ रही है। 14 नवंबर की सुबह टेनेको क्लीन एयर का शेयर ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में 83 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। यह इसके अपर प्राइस बैंड 397 रुपए से करीब 20.91 फीसदी ज्यादा है। अगर यही जीएमपी बना रहता है, तो शेयर की लिस्टिंग 480 रुपए (397 + 83) के आसपास हो सकती है। यानी, पहले ही दिन निवेशकों को प्रति शेयर 21% का मुनाफा मिल सकता है। आईपीओ का अलॉटमेंट 17 नवंबर को होने की उम्मीद है और इसकी लिस्टिंग 19 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर हो सकती है।
टेनेको क्लीन एयर इंडिया लिमिटेड साल 2018 में बनी थी। यह एक अमेरिकी कंपनी टेनेको इंक (Tenneco Inc.) की सब्सिडियरी है, जो दुनिया भर में गाड़ियों के लिए क्लीन एयर और पावरट्रेन प्रोडक्ट बनाती है। भारत में कंपनी का मुख्य काम गाड़ियों से निकलने वाले धुएं को कम करने वाली टेक्नोलॉजी (इमिशन कंट्रोल) पर है। यह भारत स्टेज VI (BS-VI) जैसे कड़े प्रदूषण नियमों को पूरा करने में गाड़ी निर्माताओं (OEMs) की मदद करती है। कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट्स में कैटेलिटिक कन्वर्टर, डीजल पार्टिकुलेट फिल्टर (DPF), मफलर और एग्जॉस्ट पाइप शामिल हैं। कंपनी के पास 31 मार्च 2025 तक भारत में 12 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट थे। इसके अलावा कंपनी एडवांस्ड राइड टेक्नोलॉजी डिविजन के तहत शॉक अब्जॉर्बर और सस्पेंशन सिस्टम भी बनाती है।
कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन को देखें तो मिला-जुला रुख दिखता है। वित्त वर्ष 2024 और 2025 के बीच कंपनी का रेवेन्यू (कमाई) 11% घटा है। 31 मार्च 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी की कुल कमाई 4,931.45 करोड़ रुपए थी, जो एक साल पहले 5,537.39 करोड़ रुपए थी। हालांकि, कमाई घटने के बावजूद कंपनी ने अपना मुनाफा शानदार तरीके से बढ़ाया है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा (Profit After Tax) 33% बढ़कर 553.14 करोड़ रुपए हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 416.79 करोड़ रुपए था। कंपनी ने अपने आरएंडडी विभाग में 145 कर्मचारियों को रखा है, जो इनोवेशन पर फोकस करते हैं।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।