return to news
  1. Haldiram Snacks Food में टेमासेक ने खरीदी 10% की हिस्सेदारी, IPO को लेकर सुगबुगाहट हुई तेज

मार्केट न्यूज़

Haldiram Snacks Food में टेमासेक ने खरीदी 10% की हिस्सेदारी, IPO को लेकर सुगबुगाहट हुई तेज

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 13, 2025, 17:11 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

हल्दीराम ब्रांड के तहत रेस्तरां चेन का भी संचालन करने वाली कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 12,500 करोड़ रुपये से अधिक का रेवेन्यू अर्जित किया था। टेमासेक के साथ हिस्सेदारी खरीद का समझौता कई महीनों की बातचीत के बाद पूरा हुआ है।

हल्दीराम

हल्दीराम स्नैक्स फूड ने बेची 10% हिस्सेदारी

सिंगापुर की सरकारी निवेश फर्म टेमासेक भारत में प्रमुख एथनिक स्नैक्स ब्रांड हल्दीराम स्नैक्स फूड (Haldiram’s) में 10% हिस्सेदारी खरीद रही है। उद्योग से जुड़े सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, टेमासेक ने इस सप्ताह की शुरुआत में 10 अरब डॉलर (लगभग 85,000 करोड़ रुपये) की वैल्यूएशन पर हिस्सेदारी खरीदकर एक निर्णायक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। एथनिक स्नैक्स ब्रांड के बिजनेस में इसे सबसे बड़ी डील के रूप में देखा जा रहा है।

हल्दीराम स्नैक्स फूड की प्रमोटर अग्रवाल फैमिली कंपनी में कुछ और हिस्सेदारी को बेचने के लिए एक और इन्वेस्टर को शामिल कर सकती है। हल्दीराम ब्रांड के तहत रेस्तरां चेन का भी संचालन करने वाली कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 12,500 करोड़ रुपये से अधिक का रेवेन्यू अर्जित किया था। टेमासेक के साथ हिस्सेदारी खरीद का समझौता कई महीनों की बातचीत के बाद पूरा हुआ है। दरअसल ब्लैकस्टोन, अल्फा वेव ग्लोबल और बेन कैपिटल के नेतृत्व वाले गठजोड़ समेत कई निजी इक्विटी फर्म हल्दीराम स्नैक्स फूड में हिस्सेदारी लेने की दौड़ में शामिल थीं। अग्रवाल परिवार अगले साल हल्दीराम का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) लाने का रास्ता भी चुन सकता है। प्रमोटर फैमिली का पहले एक बड़ा हिस्सा बेचने का प्लान था, लेकिन उन्होंने केवल छोटी हिस्सेदारी ही बेचने का फैसला किया है।

इस इन्वेस्टमेंट से हल्दीराम स्नैक्स फूड को अपने एक्सपेंशन प्लान के लिए रकम देने और घरेलू और कुछ विदेशी बाजारों में अपना सफर तेज करने में मदद मिलेगी। हल्दीराम स्नैक्स फूड हल्दीराम परिवार के दो हिस्सों का ज्वॉइंट बिजनेस है। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने पहले ही दोनों हिस्सों के विलय की प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है, जबकि अन्य नियामकीय अनुमोदन का इंतजार है। राजस्थान के बीकानेर में जी बी अग्रवाल ने 1937 में एक रिटेल मिठाई और नमकीन की दुकान के रूप में इसकी शुरुआत की थी। अब हल्दीराम के उत्पाद 80 से अधिक देशों में बेचे जाते हैं।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख