मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड February 18, 2025, 17:51 IST
सारांश
Tejas Cargo Subscription Status Final Day: तेजस कार्गो इंडिया पूरे भारत में सड़क मार्ग से सप्लाई चेन ट्रांसपोर्टेशन सर्विस प्रोवाइड करती है। कंपनी का इरादा 105.84 करोड़ रुपये जुटाने का है।
तेजस कार्गो इंडिया लिमिटेड एक लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर है।
इस आईपीओ को कुल 51,61,600 शेयरों के लिए बोलियां मिली है, जबकि ऑफर पर 45,24,800 शेयर थे। अलग-अलग कैटेगरी की बात करें तो क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का पोर्शन 1.33 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसके अलावा, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 1.07 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स का हिस्सा 1.09 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
तेजस कार्गो आईपीओ एक बुक-बिल्ट इश्यू है। इस एनएसई एसएमई इश्यू में पूरी तरह से 63 लाख शेयरों के फ्रेश शेयर जारी किए गए हैं। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 800 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है, जिसके तहत कम से कम ₹1,28,000 का निवेश करना था।
न्यू बेरी कैपिटल्स प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, और बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। तेजस कार्गो आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल अतिरिक्त ट्रेलर खरीदने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करना चाहता है।
तेजस कार्गो आईपीओ के तहत सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 19 फरवरी तक होने की उम्मीद है। कंपनी 20 फरवरी को रिफंड और शेयरों को डीमैट खातों में ट्रांसफर करना शुरू करेगी। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 24 फरवरी को NSE SME प्लेटफॉर्म, इमर्ज पर अपने होनी है।
मार्च 2021 में स्थापित तेजस कार्गो इंडिया लिमिटेड एक लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइड है। फरीदाबाद स्थित यह कंपनी पूरे भारत में सड़क मार्ग से सप्लाई चेन ट्रांसपोर्टेशन सर्विस प्रोवाइड करती है, जो लॉजिस्टिक्स, स्टील, ई-कॉमर्स, एफएमसीजी और व्हाइट गुड्स सहित कई इंजस्ट्रीज को फुल ट्रक लोड (FTL) के तहत एक्सप्रेस रोड ट्रांसपोर्टेशन सर्विस प्रोवाइड करती है।
चालू वित्त वर्ष (FY25) में 30 सितंबर 2024 को समाप्त छह महीने की अवधि में कंपनी ने ₹252.6 करोड़ का रेवेन्यू और ₹8.74 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। FY24 में, कंपनी का रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष के ₹381.78 करोड़ के मुकाबले बढ़कर ₹419.32 करोड़ हो गया। तेजस कार्गो ने FY24 में ₹13.22 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि FY23 में यह ₹9.86 करोड़ था।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख