return to news
  1. चीनी AI मॉडल DeepSeek ने US Nasdaq को बुरी तरह तोड़ा, Nvidia के एक दिन में रेकॉर्ड $593 अरब उड़े

मार्केट न्यूज़

चीनी AI मॉडल DeepSeek ने US Nasdaq को बुरी तरह तोड़ा, Nvidia के एक दिन में रेकॉर्ड $593 अरब उड़े

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 28, 2025, 08:42 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

चीन के सस्ते AI मॉडल DeepSeek के चलते अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज Nasdaq धड़ाम हो गया है। दरअसल, निवेशकों ने Nvidia जैसी कंपनियों के स्टॉक्स तेजी से बेचने शुरू कर दिए हैं।

DeepSeek का दावा, OpenAI से 20-50 गुना ज्यादा सस्ता। (तस्वीर: Shutterstock)

DeepSeek का दावा, OpenAI से 20-50 गुना ज्यादा सस्ता। (तस्वीर: Shutterstock)

चीनी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस मॉडल DeepSeek की वजह से आखिर वही हो रहा है जिसका डर पिछले कुछ वक्त से बाजार में देखा जा रहा था। दरअसल, बेहद कम कीमत के इस AI मॉडल के प्रचलित होने से मौजूदा इंडस्ट्री लीडर्स पर से निवेशकों का भरोसा उठता नजर आ रहा है। इसका असर सोमवार को देखा गया जब भारी संख्या में निवेशकों ने बड़ी कंपनियों के स्टॉक्स बेच डाले जिसके चलते स्टॉक एक्सचेंज, खासकर Nasdaq बुरी तरह क्रैश हो गए।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

बाजार का हाल

Nasdaq पर काफी संख्या में टेक कंपनियां लिस्टेड हैं। सस्ते चीनी AI मॉडल की ओर लोगों का रुझान बढ़ने से यहां निवेशक अपने हाथ पीछे खींच रहे हैं। AI लीडर्स जैसे Nvidia को वॉल स्ट्रीट पर अब तक किसी भी कंपनी को एक दिन में हुआ सबसे बड़ा घाटा झेलना पड़ा जब चिप बनाने वाली कंपनी की मार्केट वैल्यू में से $593 अरब उड़ गए।

Nvidia के शेयर्स 17% तक नीचे जा गिरे जबकि Nasdaq खुद 3.1% गिर गया। इस पर दूसरी बड़ी कंपनियां जैसे Broadcom Inc (17.4%), ChatGPT सपॉर्टर Microsoft (2.1%) और Google की पेरंट Alphabet (4.2%) नीचे जा गिरीं। AI की बढ़ती मांग के चलते इक्विटीज में कैपिटल भारी मात्रा में पहुंचा है जिससे स्टॉक मार्केट्स और ऊपर गए हैं। ऐसे में डिमांड पर असर बढ़ने से कंपनियों की चिंता बढ़ सकती है।

ऐसा क्या हुआ?

ऐसा दावा है कि पिछले हफ्ते लॉन्च हुआ DeepSeek बाकी AI मॉडल्स की तुलना में कम डेटा का इस्तेमाल करता है। DeepSeek के ऑफिशल WeChat अकाउंट पर किए गए पोस्ट के मुताबिक यह OpenAI से 20-50 गुना ज्यादा सस्ता है।

ऐनेक्स वेल्थ मैनेजमेंट के चीफ इकॉनमिस्ट ब्रायन जेकबसन ने रॉयटर्स को बताया कि सस्त मॉडल DeepSeek की वजह से चिप्स की डिमांड कम हो सकती है, बड़े स्तर के डेटा सेंटर्स की जरूरत कम हो सकती है और मॉडल्स को सपॉर्ट करने के लिए जरूरी ज्यादा पावर की डिमांड भी गिर सकती है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार तक Apple के ऐप स्टोर पर इसके ChatGPT से ज्यादा डाउनलोड हो गए थे। ऐसे में बाजार पर इसका गहरा असर पड़ सकता है।

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ऐलान किया था कि एक प्राइवेट सेक्टर प्लान के जरिए वह AI इन्फ्रास्ट्रक्चर में $500 बिलियन का निवेश करेंगे। इसके लिए उन्होंने एक जॉइंट वेंचर Stargate का भी ऐलान किया था। उसके बाद SoftBank ने Stargate वेंचर को फंड करने के लिए $19 अरब के निवेश की घोषणा कर दी।

Stargate को पहले से ही ChatGPT डिवेलप करने वाले OpenAI और Oracle का सपॉर्ट मिला हुआ है। यहां भी शेयर्स में सोमवार को करीब 14% की गिरावट देखी गई।

(इनपुट्स: रॉयटर्स)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख