मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड April 04, 2025, 11:22 IST
सारांश
Q4 Results: TCS 10 अप्रैल को FY25 के मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने के लिए तैयार है। कंपनी बाजार बंद होने के बाद नतीजों की घोषणा कर सकती है। एक्सचेंज फाइलिंग में TCS ने कहा कि कंपनी शेयरधारकों के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान भी कर सकती है।
TCS, Wipro, Infosys और HCL Tech जैसी IT कंपनियों के नतीजे अहम होने वाले हैं।
TCS 10 अप्रैल को FY25 के मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने के लिए तैयार है। कंपनी बाजार बंद होने के बाद नतीजों की घोषणा कर सकती है। एक्सचेंज फाइलिंग में TCS ने कहा कि कंपनी शेयरधारकों के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान भी कर सकती है। कंपनी नतीजों के बाद शाम 5:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस और शाम 7 बजे अर्निंग कॉन्फ्रेंस कॉल आयोजित करेगी।
दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस 17 अप्रैल को अपने Q4 के नतीजों का ऐलान करेगी। इसके साथ ही कंपनी डिविडेंड पर भी फैसला ले सकती है। इंफोसिस ने फाइलिंग में कहा कि 16 और 17 अप्रैल को उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होगी, जिसमें कंपनी और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों के Q4 के नतीजे जारी किए जाएंगे।
विप्रो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 15 और 16 अप्रैल को होगी। इसमें 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही और वर्ष के लिए नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। कंपनी ने एक्सचेंजों को सूचित किया कि वित्तीय नतीजे 16 अप्रैल को शेयर बाजार के बंद होने के बाद जारी किए जाएंगे।
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, HCL Tech के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 21 और 22 अप्रैल को होगी। कंपनी वित्त वर्ष 2025 के लिए चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा 22 अप्रैल को करेगी। बोर्ड 22 अप्रैल को शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड के भुगतान पर भी विचार करेगा।
टेक महिंद्रा के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 23 और 24 अप्रैल को होगी, जिसमें कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। नतीजों की घोषणा 24 अप्रैल को होगी। इसके साथ ही कंपनी डिविडेंड पर भी विचार कर सकती है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख