return to news
  1. Q4 Results 2025: IT सेक्टर में दबाव के बीच Q4 नतीजे होंगे अहम, इस दिन जारी होंगे TCS, Infosys के रिजल्ट्स

मार्केट न्यूज़

Q4 Results 2025: IT सेक्टर में दबाव के बीच Q4 नतीजे होंगे अहम, इस दिन जारी होंगे TCS, Infosys के रिजल्ट्स

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 04, 2025, 11:22 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q4 Results: TCS 10 अप्रैल को FY25 के मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने के लिए तैयार है। कंपनी बाजार बंद होने के बाद नतीजों की घोषणा कर सकती है। एक्सचेंज फाइलिंग में TCS ने कहा कि कंपनी शेयरधारकों के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान भी कर सकती है।

TCS, Wipro, Infosys और HCL Tech जैसी IT कंपनियों के नतीजे अहम होने वाले हैं।

TCS, Wipro, Infosys और HCL Tech जैसी IT कंपनियों के नतीजे अहम होने वाले हैं।

Q4 Results 2025: वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही के नतीजों का सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। बाजार में गिरावट के बीच निवेशकों को जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों से काफी उम्मीदें हैं। टैरिफ हाइक के चलते अमेरिका में मंदी की आशंका के बीच बीते कुछ समय से आईटी सेक्टर के शेयरों पर काफी दबाव है। ऐसे में TCS, Wipro, Infosys और HCL Tech जैसी IT कंपनियों के नतीजे अहम होने वाले हैं। यहां हमने बताया है इन तमाम बड़ी आईटी कंपनियों के मार्च तिमाही के नतीजे कब जारी होंगे।

TCS Q4 रिजल्ट डेट

TCS 10 अप्रैल को FY25 के मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने के लिए तैयार है। कंपनी बाजार बंद होने के बाद नतीजों की घोषणा कर सकती है। एक्सचेंज फाइलिंग में TCS ने कहा कि कंपनी शेयरधारकों के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान भी कर सकती है। कंपनी नतीजों के बाद शाम 5:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस और शाम 7 बजे अर्निंग कॉन्फ्रेंस कॉल आयोजित करेगी।

Infosys Q4 रिजल्ट डेट

दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस 17 अप्रैल को अपने Q4 के नतीजों का ऐलान करेगी। इसके साथ ही कंपनी डिविडेंड पर भी फैसला ले सकती है। इंफोसिस ने फाइलिंग में कहा कि 16 और 17 अप्रैल को उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होगी, जिसमें कंपनी और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों के Q4 के नतीजे जारी किए जाएंगे।

Wipro Q4 रिजल्ट डेट

विप्रो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 15 और 16 अप्रैल को होगी। इसमें 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही और वर्ष के लिए नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। कंपनी ने एक्सचेंजों को सूचित किया कि वित्तीय नतीजे 16 अप्रैल को शेयर बाजार के बंद होने के बाद जारी किए जाएंगे।

HCL Tech Q4 रिजल्ट डेट

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, HCL Tech के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 21 और 22 अप्रैल को होगी। कंपनी वित्त वर्ष 2025 के लिए चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा 22 अप्रैल को करेगी। बोर्ड 22 अप्रैल को शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड के भुगतान पर भी विचार करेगा।

Tech Mahindra Q4 रिजल्ट डेट

टेक महिंद्रा के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 23 और 24 अप्रैल को होगी, जिसमें कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। नतीजों की घोषणा 24 अप्रैल को होगी। इसके साथ ही कंपनी डिविडेंड पर भी विचार कर सकती है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख