return to news
  1. Tata Technologies Q4FY25 Results: चौथी तिमाही में 20% उछला मुनाफा, ₹11.70 डिविडेंड का भी ऐलान

मार्केट न्यूज़

Tata Technologies Q4FY25 Results: चौथी तिमाही में 20% उछला मुनाफा, ₹11.70 डिविडेंड का भी ऐलान

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 25, 2025, 17:02 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Tata Technologies Q4FY25 Earnings Report: Tata Technologies ने शुक्रवार 25 अप्रैल को FY25 की मार्च में खत्म तिमाही के दौरान नेट कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट में 20% इजाफे का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया है कि चौथी तिमाही के दौरान उसे ₹189 करोड़ का मुनाफा हासिल हुआ। इसके साथ ही Tata Technologies ने शेयरधारकों को ₹11.70 प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है।

Tata Technologies ने Q4FY25 के वित्तीय नतीजों का ऐलान करते हुए डिविडेंड की घोषणा भी की।

Tata Technologies ने Q4FY25 के वित्तीय नतीजों का ऐलान करते हुए डिविडेंड की घोषणा भी की।

Tata Technologies Q4FY25 Financial Results: इंजिनियरिंग सर्विसेज प्रोवाइडर Tata Technologies Ltd ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही की अपनी कमाई का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए 20% मुनाफे की जानकारी बाजार को दी। साथ ही कंपनी ने बताया कि उसके शेयरहोल्डर्स को ₹11.7 का डिविडेंड भी देने का फैसला किया गया है।

Tata Technologies ने वित्तीय नतीजे जारी करते हुए बताया कि जनवरी-मार्च की तिमाही में उसे ₹189 करोड़ का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल हुआ जबकि एक साल पहले इसी तिमाही के दौरान यह ₹157 करोड़ था।

वहीं, Tata Technologies को चौथी तिमाही के दौरान ₹1286 करोड़ की कमाई हुई जबकि एक साल पहले चौथी तिमाही के दौरान उसकी कमाई ₹1301 करोड़ रही।यानी कंपनी की कमाई में 1.2% का इजाफा दर्ज किया गया।

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ₹8.35 प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया। इसके साथ ही ₹3.35 के वन-टाइम स्पेशल डिविडेंड का भी फैसला किया गया, जिससे वित्त वर्ष 2025 में कुल डिविडेंड ₹11.50 प्रति शेयर का हो गया।

कंपनी ने बताया कि टैक्स के बाद उसका प्रॉफिट Q3FY25 की तुलना में 12% बढ़ गया जबकि खर्च ₹1,088 पर सीमित रहा। पिछली तिमाही और पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च काफी ज्यादा था जिसके चलते उसे नेट प्रॉफिट में गिरावट का सामना करना पड़ा था।

इसके पहले Tata Technologies ने Q3FY25 में अपने नेट प्रॉफिट में 1% की गिरावट दर्ज की थी। कंपनी ने अपने नेट प्रॉफिट में गिरावट की वजह कुल खर्च में 3.15% की बढ़ोतरी को बताया था।

Q3FY25 में कंपनी का रेवेन्यू ₹1,317.4 करोड़ रहा था, जो वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में ₹1,289.5 करोड़ से 2.2 फीसदी अधिक था। वहीं, कंपनी का EBITDA 1.1% गिरकर ₹236.6 करोड़ से ₹234.1 करोड़ हो गया था।

चौथी तिमाही के नतीजे आने के पहले Tata Technologies को शेयर्स में गिरावट का सामना करना पड़ रहा था। शाम 4 बजे बाजार बंद होने पर कंपनी के शेयर्स 3.35% लुढ़क गए थे और ₹693.20 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं, एक दिन पहले गुरुवार को ये ₹717.20 प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए थे।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।