return to news
  1. Tata Motors के शेयर में गिरावट, Jaguar Land Rover पर साइबर अटैक का बड़ा असर

मार्केट न्यूज़

Tata Motors के शेयर में गिरावट, Jaguar Land Rover पर साइबर अटैक का बड़ा असर

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 25, 2025, 11:04 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Tata Motors के शेयर में बुधवार से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। Financial Times की रिपोर्ट में Jaguar Land Rover (JLR) को हुए साइबर अटैक से कंपनी को भारी वित्तीय नुकसान होने की बात सामने आई है, जो पिछले वित्तीय वर्ष के कुल मुनाफे से भी ज्यादा हो सकता है।

शेयर सूची

Shares of Tata Motors settled 0.85% higher on Tuesday, September 23, at ₹702.20 apiece on the NSE. | Image: Shutterstock

Shares of Tata Motors settled 0.85% higher on Tuesday, September 23, at ₹702.20 apiece on the NSE. | Image: Shutterstock

Tata Motors के शेयर बुधवार और गुरुवार को निवेशकों की नजर में रहे। सुबह 10:40 बजे के आसपास Tata Motors Ltd. का शेयर ₹659.40 पर कारोबार कर रहा था, जो 3.45% या ₹23.55 की गिरावट दिखाता है। Financial Times की रिपोर्ट के अनुसार, Tata Motors की सब्सिडियरी Jaguar Land Rover (JLR) साइबर अटैक से प्रभावित हुई है। JLR को इस हमले के लिए बीमा नहीं किया गया था और कंपनी को अनुमानित £2 बिलियन का नुकसान हो सकता है। इस नुकसान की राशि पिछले वित्तीय वर्ष के कुल मुनाफे (£1.8 बिलियन) से भी ज्यादा है।

क्या था मामला?

JLR ने पहले उत्पादन रोक को 24 सितंबर तक बढ़ाया था और बाद में इसे 1 अक्टूबर तक विस्तारित कर दिया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस उत्पादन बंदी से JLR हफ्ते में लगभग £50 मिलियन यानी $68 मिलियन यानी लगभग 603 करोड़ रुपए का नुकसान कर रही है, और इसके 33,000 कर्मचारियों को घर पर रहने का निर्देश दिया गया है।

इस रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि JLR ने साइबर इंश्योरेंस डील फाइनल नहीं की, जिसे Lockton ब्रोकरी कर रहा था। Lockton दुनिया की सबसे बड़ी स्वतंत्र इंश्योरेंस ब्रोकरेज कंपनी मानी जाती है।

क्यों जरूरी है कंपनी के लिए JLR?

Jaguar Land Rover Tata Motors के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि यह कंपनी की कुल टॉपलाइन में लगभग 70% योगदान देती है। Tata Motors ने हाल ही में नवरात्रि के पहले दिन 10,000 से अधिक वाहनों की डिलीवरी की और 25,000 से अधिक इंक्वायरी दर्ज की, जिससे त्योहार के सीज़न की मजबूत शुरुआत दिखी। शेयर की स्थिति पर नजर डालें तो Tata Motors पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में चार बार गिरावट में रहा है और बुधवार को यह ₹682.95 पर बंद हुआ था। पिछले एक महीने में शेयर में अधिक बदलाव नहीं देखा गया।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख