return to news
  1. ब्रिटेन सरकार के ऐलान के बाद हरे निशान पर खुले टाटा मोटर्स के शेयर, किस खबर का मिला फायदा?

मार्केट न्यूज़

ब्रिटेन सरकार के ऐलान के बाद हरे निशान पर खुले टाटा मोटर्स के शेयर, किस खबर का मिला फायदा?

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 29, 2025, 11:20 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स के शेयरों में आज कुछ हलचल देखने को मिल रही है। ब्रिटेन सरकार की एक घोषणा के बाद से टाटा मोटर्स के शेयर ग्रीन निशान में नजर आ रहे हैं। चलिए समझते हैं कि पूरा मामला क्या है?

शेयर सूची

टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स के शेयरों में क्यों दिखी तेजी?

सोमवार यानी कि आज जब शेयर मार्केट खुला, तो टाटा मोटर्स के शेयरों में कुछ हलचल देखने को मिली। पिछले सप्ताह के आखिरी में टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन सोमवार को कुछ हद तक इसमें सुधार देखने को मिल रहा है। सोमवार को टाटा मोटर्स में करीब 1% तक की तेजी देखी गई थी। दरअसल ब्रिटेन सरकार ने रविवार को ऐलान किया कि वह जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) को 1.5 अरब पाउंड तक की ऋण गारंटी देगी। यह मदद एक बड़े साइबर अटैक के बाद जेएलआर की सप्लाई चेन को स्थिरता देने के लिए की जा रही है।

जेएलआर, भारत की टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली एक प्रतिष्ठित ब्रिटिश कार मैनुफैक्चरिंग कंपनी है। यह कर्ज एक वाणिज्यिक बैंक से दिया जाएगा, लेकिन इसकी गारंटी ब्रिटेन के डिपार्टमेंट फॉर बिजनेस एंड ट्रेड (डीबीटी) की ओर से दी जाएगी। यह गारंटी 'निर्यात विकास गारंटी' योजना के तहत दी जाएगी, जो कि ब्रिटेन एक्सपोर्ट फाइनेंस नामक सरकारी एजेंसी द्वारा चलाई जाती है। कंपनी को यह राशि पांच सालों में चुकानी होगी।

जेएलआर पर साइबर हमले की पूरी कहानी

जेएलआर पर इस महीने की शुरुआत में एक बड़ा साइबर हमला हुआ था, जिसके कारण कंपनी को अपने कई प्लांट्स में प्रोडक्शन रोकना पड़ा। इससे न केवल कंपनी को नुकसान हुआ, बल्कि उसके साथ काम करने वाली छोटी और मध्यम दर्जे की कंपनियां भी संकट में आ गईं। इस सहायता का उद्देश्य इन्हीं कंपनियों को सहारा देना और नौकरियों को बचाना है। ब्रिटेन के व्यापार मंत्री पीटर काइल ने कहा, 'यह साइबर हमला सिर्फ एक प्रतिष्ठित कंपनी पर नहीं, बल्कि ब्रिटेन के वाहन सेक्टर और उससे जुड़े लाखों लोगों की आजीविका पर हमला था। हमारी इस गारंटी से वेस्ट मिडलैंड्स, मर्सीसाइड और पूरे देश में नौकरियों को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।'

कब शुरू होगा दोबापा प्रोडक्शन?

जेएलआर के पास ब्रिटेन में तीन बड़े प्लांट्स हैं। कंपनी सीधे तौर पर 34,000 लोगों को रोजगार देती है और इसकी सप्लाई चेन में 1.2 लाख से अधिक लोग जुड़े हुए हैं। ब्रिटेन की सरकार और साइबर विशेषज्ञ जेएलआर के साथ लगातार संपर्क में हैं ताकि जल्द से जल्द उत्पादन दोबारा शुरू किया जा सके। उम्मीद है कि उत्पादन अगले महीने तक बहाल हो जाएगा। कंपनी ने जानकारी दी है कि अब उसके कुछ डिजिटल सिस्टम दोबारा चालू हो गए हैं और वो आपूर्तिकर्ताओं के बकाया भुगतान को तेजी से निपटा रही है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख