return to news
  1. Tata Motors Demerger: डीमर्जर के बाद नई कंपनी में कितने शेयर मिलेंगे? रिकॉर्ड डेट को लेकर क्या है अपडेट?

मार्केट न्यूज़

Tata Motors Demerger: डीमर्जर के बाद नई कंपनी में कितने शेयर मिलेंगे? रिकॉर्ड डेट को लेकर क्या है अपडेट?

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 30, 2025, 11:52 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Tata Motors Demerger: रिकॉर्ड डेट अभी घोषित नहीं हुई है। कंपनी इसे जरूरी कानूनी औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद बताएगी। रिकॉर्ड डेट के बाद मौजूदा टाटा मोटर्स के शेयर “Ex-CV बिजनेस” के रूप में ट्रेड होंगे और नई कंपनियां अलग-अलग नाम से शेयर बाजार में लिस्ट होंगी।

Tata Motors

Tata Motors Demerger: एनालिस्ट्स का कहना है कि डीमर्जर से कंपनी पर कोई बड़ा नेगेटिव असर नहीं पड़ेगा।

Tata Motors Demerger: पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स का डीमर्जर 1 अक्टूबर से लागू होने वाला है। कंपनी ने एनालिस्ट मीट में बताया कि कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट अक्टूबर के बीच तय होगी और लिस्टिंग नवंबर में होगी। इसके तहत कंपनी को दो हिस्सों में बांटा जाएगा। पहली एंटिटी में कंपनी कमर्शियल व्हीकल (CV) बिजनेस संभालेगी। वहीं, दूसरी एंटिटी के तहत पैसेंजर व्हीकल (PV), इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) और जगुआर लैंड रोवर (JLR) का बिजनेस होगा।

टाटा मोटर्स के शेयरों में आज 0.22 फीसदी की मामूली गिरावट है और यह 670.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 2.47 लाख करोड़ रुपये है।

1:1 के अनुपात में मिलेंगे शेयर

डीमर्जर के बाद शेयरहोल्डर्स को 1:1 के अनुपात में शेयर मिलेंगे। इसका मतलब है कि टाटा मोटर्स का एक शेयर रखने वाले निवेशकों को नई कमर्शियल व्हीकल कंपनी का भी एक शेयर मिलेगा, जिसकी फेस वैल्यू ₹2 होगी।

रिकॉर्ड डेट अभी घोषित नहीं हुई है। कंपनी इसे जरूरी कानूनी औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद बताएगी। रिकॉर्ड डेट के बाद मौजूदा टाटा मोटर्स के शेयर “Ex-CV बिजनेस” के रूप में ट्रेड होंगे और नई कंपनियां अलग-अलग नाम से शेयर बाजार में लिस्ट होंगी।

कमर्शियल व्हीकल और उससे जुड़े निवेश वाली कंपनी का नाम आगे चलकर TML (Tata Motors Ltd.) होगा। वहीं पैसेंजर व्हीकल, EV और JLR वाला बिजनेस मौजूदा लिस्टेड एंटिटी में ही रहेगा, जिसे TMPV (Tata Motors Passenger Vehicles Ltd.) कहा जाएगा।

लीडरशिप में बदलाव

टाटा मोटर्स की लीडरशिप में भी बदलाव किया गया है। गिरीश वाघ को कमर्शियल व्हीकल कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO नियुक्त किया गया है। शैलेश चंद्रा पैसेंजर व्हीकल कंपनी के MD और CEO होंगे और साथ ही Tata Passenger Electric Mobility Ltd. के MD भी बने रहेंगे। PB बालाजी को JLR का ग्लोबल CEO बनाया गया है और वे दोनों नई कंपनियों के बोर्ड में भी डायरेक्टर रहेंगे।

क्यों किया जा रहा है डीमर्जर?

कंपनी के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का कहना है कि इस डीमर्जर से रणनीतिक स्पष्टता आएगी और फैसले लेने की प्रक्रिया तेज होगी। इससे ग्राहकों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी, कर्मचारियों के लिए नए अवसर बनेंगे और शेयरहोल्डर्स को लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न मिलेगा। एनालिस्ट्स का कहना है कि डीमर्जर से कंपनी पर कोई बड़ा नेगेटिव असर नहीं पड़ेगा। S&P Global Ratings ने कहा कि टाटा मोटर्स की बैलेंस शीट मजबूत है और Iveco डील के बावजूद कंपनी की रेटिंग पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख